---विज्ञापन---

65 स्पेशल ट्रेनें और 1.5 लाख सीटें; दिवाली-छठ पूजा पर सफर करने वालों की होगी मौज

65 Special Trains on Diwali and Chatt Puja: दिवाली और छठ पूजा के चलते ट्रेनों की सीटें फुल हो चुकी हैं। ऐसे में लोग वेटिंग टिकट लेने पर मजबूर हैं। भारतीय रेलवे ने 65 स्पेशल ट्रेनों को मंजूरी दे दी है। वहीं 40 ट्रेनों की लिस्ट ऑनलाइन जारी कर दी गई है।

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Sep 30, 2024 13:01
Share :
Diwali Chatt Puja Festival Special Train

65 Special Trains on Diwali and Chatt Puja: दिवाली और छठ पूजा के चलते ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। खासकर यूपी-बिहार जाने वाली ट्रेनों में टिकट मिलना भी मुश्किल हो गया है। ट्रेन में टिकट के लिए मारा-मारी मची है। लोगों की भीड़ और टिकट की मांग को देखते हुए भारतीय रेलवे ने यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। इनमें से 40 ट्रेनों की लिस्ट जारी कर दी गई है।

65 ट्रेनों में 1.5 लाख बर्थ

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय रेलवे ने बिहार समेत पूरे भारत में कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। 65 ट्रेनों में लोगों को 1.5 लाख सीटें उपलब्ध करवाई जाएंगी, जिससे लोगों को सफर में परेशानी न हो और उन्हें वेटिंग का टिकट लेकर यात्रा न करनी पड़े। रेलवे ने 40 ट्रेनों की टाइमिंग भी ऑनलाइन जारी कर दी गई है। इसके अलावा अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में 15 जोड़ी ट्रेनों की लिस्ट भी दे दी जाएगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Diwali-Chhath के लिए चलेंगी 6000 से ज्यादा ट्रेन! वेस्टर्न रेलवे ने जारी किया शेड्यूल

ट्रेन नंबर ट्रेन का रूट
02393/02394 पटना-नई दिल्ली-पटना क्लोन स्पेशल
03346/03345 मोकामा-किऊल-मोकामा पैसेंजर स्पेशल
03322/03321 राजगीर-तिलैया-राजगीर एक्सप्रेस स्पेशल
03313/03314 राजेंद्रनगर-गया-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस स्पेशल
03266/03265 राजगीर-किऊल-राजगीर स्पेशल
03655/03656 पटना-गया-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल
01661/01662 रानीकमलापति-दानापुर-रानीकमलापति पूजा स्पेशल
01705/01706 जबलपुर-दानापुर-जबलपुर पूजा स्पेशल
08897/08898 गोंदिया-पटना-गोंदिया पूजा स्पेशल
03629/03630 तिलैया-दानापुर-तिलैया पैसेंजर
06085/06086 एरनाकुलम-पटना-एरनाकुलम स्पेशल
03201/03202 राजगीर-पटना-राजगीर स्पेशल
03206/03205 पटना-किऊल-पटना स्पेशल
02391/02392 पटना-आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल
03255/03256 पटना-आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल
03257/03258 दानापुर-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल
03215/03216 पटना-थावे-पटना एक्सप्रेस स्पेशल
09493/09494 अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद स्पेशल
09417/09418 अहमदाबाद-दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल
09025/09026 वलसाड-दानापुर-वलसाड स्पेशल
09405/09406 साबरमती-पटना-साबरमती स्पेशल
09343/09344 डॉ. आंबेडकर नगर (इंदौर)-पटना स्पेशल
09045/09046 उधना-पटना-उधना स्पेशल
03273 देवघर-पटना मेमू पैसेंजर
03214 पटना-झाझा मेमू पैसेंजर ट्रेन

NFR ने 26 ट्रेनों को दी मंजूरी

नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे (NFR) ने भी दिवाली और छठ पूजा के लिए 26 स्पेशल ट्रेनों के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इनके जरिए 254 ट्रिप आयोजित करने का खाका तैयार किया गया है। यह ट्रेनें 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक चलेंगी। NFR की यह 26 स्पेशल ट्रेनें अमृतसर, बेंगलुरु, गोरखपुर, प्रयागराज, कोलकाता और आनंद विहार से होकर गुजरेंगी। इसके अलावा अगरतला, नाहरलागून, सिल्चर, न्यू तिन्सुकिया और डिब्रूगढ़ जैसे पूर्वोत्तर के बड़े शहरों में भी ट्रेन के स्टॉपेज देखने को मिलेंगे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Vande Bharat ट्रेनें विदेश में सुपरहिट, 3 कारण; Tejas Express क्यों हुई फ्लॉप?

HISTORY

Written By

Sakshi Pandey

First published on: Sep 30, 2024 01:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें