---विज्ञापन---

5G: भारत में जल्द शुरू हो सकती हैं 5जी सेवाएं, स्पेक्ट्रम नीलामी पूरी

नई दिल्ली: भारत में पांचवीं पीढ़ी (5G) की दूरसंचार सेवाएं अक्टूबर 2022 से शुरू हो सकती हैं, क्योंकि सरकार ने 1.50 लाख करोड़ रुपये से अधिक की स्पेक्ट्रम नीलामी सफलतापूर्वक पूरी कर ली है। इस बोली में रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और अदानी डेटा सहित चार प्रमुख कंपनियां शामिल थीं। सोमवार को नेटवर्क […]

Edited By : Pulkit Bhardwaj | Updated: Aug 2, 2022 12:32
Share :

नई दिल्ली: भारत में पांचवीं पीढ़ी (5G) की दूरसंचार सेवाएं अक्टूबर 2022 से शुरू हो सकती हैं, क्योंकि सरकार ने 1.50 लाख करोड़ रुपये से अधिक की स्पेक्ट्रम नीलामी सफलतापूर्वक पूरी कर ली है। इस बोली में रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और अदानी डेटा सहित चार प्रमुख कंपनियां शामिल थीं।

सोमवार को नेटवर्क 5G स्पेक्ट्रम के लिए बोली समाप्त होने के बाद एक मीडिया ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए, केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “नीलामी पूरी हो चुकी है और अगले कुछ दिनों में, 10 अगस्त तक, स्पेक्ट्रम को मंजूरी और आवंटन सहित सभी औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं।”

---विज्ञापन---

उन्होंने आगे कहा, “ऐसा लगता है कि हम अक्टूबर तक देश में 5G लॉन्च कर पाएंगे। चल रही 5G स्पेक्ट्रम नीलामी इंगित करती है कि देश के दूरसंचार उद्योग ने 5G प्रगति में एक लंबा सफर तय किया है।” वैष्णव ने कहा कि स्पेक्ट्रम की बेहतर उपलब्धता से देश में दूरसंचार सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक देश भर के 13 शहरों में शुरुआत में 5G नेटवर्क मिलेगा। ये 13 शहर अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे हैं।

---विज्ञापन---

5G स्पेक्ट्रम नीलामी विवरण

केंद्रीय मंत्री ने आगे बताया कि नीलामी में कुल 72,098 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम, 51,236 मेगाहर्ट्ज या लगभग 71 प्रतिशत बेचा गया है। पिछले सात दिनों में कुल 40 राउंड की बोली लगाई गई। बोली का कुल मूल्य 1,50,173 करोड़ रुपये है।

Reliance Jio Infocomm Limited ने 5G स्पेक्ट्रम नीलामी में सरकार को प्राप्त 1,50,173 करोड़ रुपये के कुल मूल्य के 58.65 प्रतिशत के लिए 88,078 करोड़ रुपये की बोली लगाई है।

HISTORY

Edited By

Pulkit Bhardwaj

First published on: Aug 02, 2022 12:32 PM
संबंधित खबरें