---विज्ञापन---

Onion’s Prices: टमाटर के बाद अब प्याज भी बेचेगी सरकार; की गई ये रियायती दरें निर्धारित

Indian Union Government Decides to Sell Onion, नई दिल्ली: टमाटर के बाद अब प्याज की कीमतें आसमान को छू रही हैं। दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर एक किलो प्याज की कीमत 40 रुपए तक पहुंच गई है। इसी के चलते लोगों को महंगाई की मार से उबारने के मकसद से अब भारत सरकार ने अपने तरीके से […]

Edited By : Balraj Singh | Updated: Aug 22, 2023 11:34
Share :

Indian Union Government Decides to Sell Onion, नई दिल्ली: टमाटर के बाद अब प्याज की कीमतें आसमान को छू रही हैं। दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर एक किलो प्याज की कीमत 40 रुपए तक पहुंच गई है। इसी के चलते लोगों को महंगाई की मार से उबारने के मकसद से अब भारत सरकार ने अपने तरीके से प्याज की बिक्री करने की योजना बनाई है। सरकारी सूत्रों की मानें तो इस प्रयास के बाद लोगों को प्याज 25 रुपए किलो की रियायती दरों पर मिल सकेगा।

  • इन दिनों दिल्ली के आसपास प्याज 30 से 40 रुपए तो मुंबई में 80 रुपए किलो तक बिक रहा प्याज

इस बात में कोई दो राय नहीं कि प्याज भारतीय व्यंजनों में बहुत अहम स्थान रखता है। इसका उपयोग हर तरह की सब्जी में किया जाता है। हाल ही में 10 अगस्त से प्याज की कीमतें बढ़ना शुरू हुई और धीरे-धीरे लोगों का स्वाद खराब होने लग गया। इन दिनों दिल्ली के आसपास प्याज 30 से 40 रुपए तो मुंबई में 80 रुपए किलो तक बिकने लग गया है। इस समस्या से निपटने के लिए देश की सरकार ने एक ठोस योजना बनाई है। इसके तहत प्याज का बफर स्टॉक 3 लाख मीट्रिक टन से बढ़ाकर 5 लाख मीट्रिक टन कर दिया गया है। इससे अक्टूबर में नई फसल आने तक प्याज की कीमतों को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। अधिकारियों का कहना है कि बफर स्टॉक से प्याज बेचा जाएगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘बड़ी महंगी हुई है शराब कि थोड़ी थोड़ी पीया करो’ जाम के शौकीनों ने कर्नाटक सरकार को दिया झटका

प्याज की बढ़ती कीमतों को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने शनिवार को इसके निर्यात पर 40 फीसदी शुल्क लगा दिया है। ये नियम 31 दिसंबर तक लागू रहेंगे। हालांकि सरकार के इस फैसले का कई जगहों पर विरोध भी शुरू हो गया है। व्यापारियों का कहना है कि उनका खर्चा नहीं निकल रहा है।

---विज्ञापन---

दूसरी ओर रविवार को ही केंद्र सरकार ने प्याज के चढ़ते नखरों को कम करने के लिए नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया (NCCF) को जिम्मा सौंपा था। सोमवार से इसका असर दिखाई भी देने लग गया। भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ के आउटलेट और मोबाइल वैन के माध्यम से लोगों को प्याज उपलब्ध कराए जाने का सिलसिला शुरू हो चुका है।

माना जा रहा है कि जल्द ही जल्द ही ई-कॉमर्स जैसा प्लेटफॉर्म भी प्याज बिक्री पर काम कर रहे तंत्र का हिस्सा बन जाएगा। केंद्र सरकार ने सहकारी उपभोक्ता और कृषि सहकारी विपणन महासंघ को एक लाख मिट्रिक टन प्याज अतिरिक्त रूप से खरीदने के लिए कहा है।

HISTORY

Written By

Balraj Singh

First published on: Aug 21, 2023 07:00 PM
संबंधित खबरें