Exit Polls: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद गुरुवार को एग्जिट पोल जारी हो गए। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को जारी होंगे। हालांकि इससे पहले एग्जिट पोल के जरिए पांच राज्यों में बनने जा रही सरकार और सीटों का एक अनुमान लग चुका है। न्यूज 24- टुडेज चाणक्या के स्टेट एनालिसिस में चार राज्यों में कांग्रेस और एक में बीजेपी (MP) को बहुमत मिलता नजर आ रहा है।
हालांकि एग्जिट पोल एक अनुमान ही होता है। इसके नतीजे कभी सही तो कभी गलत भी साबित होते हैं। आइए जानते हैं कि पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान 2018 में एग्जिट पोल के नतीजे कितने सही और कितने गलत साबित हुए थे।
मध्य प्रदेश में सही साबित हुए थे एग्जिट पोल
मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों के लिए ज्यादातर एग्जिट पोल्स में कांटे की टक्कर बताई जा रही थी। एबीपी और सीएसडीएस के साथ ही न्यूज 24 और पेस मीडिया के नतीजे लगभग सही साबित हुए थे। एबीपी-सीएसडीएस ने बीजेपी को 94 और कांग्रेस को 126 सीटों का अनुमान लगाया था, जबकि न्यूज 24-पेस मीडिया ने बीजेपी को 103 और कांग्रेस को 115 सीटें जाने का अनुमान बताया था। 11 दिसंबर 2018 को आए नतीजों में बीजेपी को 109 सीटें ही मिल सकीं। जबकि कांग्रेस को 114 सीटें मिली थीं। बहुमत के लिए 116 सीटों की जरूरत थी। ऐसे में सात निर्दलीय विधायकों के साथ मिलकर कांग्रेस ने सरकार बना ली थी।
एबीपी-सीएसडीएस
भाजपा को 94 सीटें, कांग्रेस को 126 सीटें, अन्य को 10 सीटें
टाइम्स नाउ-सीएनएक्स
भाजपा को 126 सीटें, कांग्रेस को 89 सीटें, अन्य को 15 सीटें
न्यूज नेशन
भाजपा 108-112 सीटों का अनुमान, कांग्रेस 105-109 सीटों का अनुमान, अन्य को 11-15 सीटें
न्यूज 24-पेस मीडिया
भाजपा को 103 सीटें, कांग्रेस को 115 सीटें, अन्य को 10 सीटें
राजस्थान में भी सही साबित हुए थे एग्जिट पोल के नतीजे
वहीं राजस्थान की बात की जाए तो 200 सीट वाली विधानसभा के लिए 199 सीटों पर चुनाव हुआ था। इस बार की तरह पिछली बार भी एक सीट पर प्रत्याशी का निधन हो गया था। रामगढ़ सीट पर बसपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह का निधन हो गया था। ज्यादातर एग्जिट पोल्स में कांग्रेस को बहुमत मिलने के आसार जताए गए थे। दरअसल, राजस्थान में हर पांच साल में सत्ता परिवर्तन का रिवाज है। ऐसे में बीजेपी सत्ता से लगभग बाहर हो चुकी थी। नतीजों में कांग्रेस को 99 सीटें मिली थीं। जबकि बहुमत के लिए 100 सीटों की जरूरत थी। कांग्रेस ने बाद में बसपा विधायकों और कुछ निर्दलीय के साथ मिलकर सरकार बनाई थी। राजस्थान के एग्जिट पोल में टाइम्स नाउ और सीएनएक्स के नतीजे लगभग सही रहे थे। कांग्रेस को 99 और बीजेपी को 73 सीटें मिली थीं।
टाइम्स नाउ, सीएनएक्स
भाजपा को 85, कांग्रेस को 105, अन्य को 9 सीटें
आज तक एक्सिस माय मीडिया
भाजपा को 63, कांग्रेस को 130, अन्य को 6 सीटें
रिपब्लिक जन की बात
भाजपा को 93, कांग्रेस को 91, अन्य को 15 सीटें
रिपब्लिक सी वोटर
भाजपा को 60, कांग्रेस को 137 और अन्य को 2 सीटें
राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में किसकी बनेगी सरकार?
◆ देखिये News 24 और @TodaysChanakya का State Analysis#ExitPolls #ExitPoll | #News24TodaysChankayaAnalysis | @TodaysChanakya | @manakgupta https://t.co/iik2WN9LLM
— News24 (@news24tvchannel) November 30, 2023
छत्तीसगढ़ में करीब-करीब सही साबित हुए थे एग्जिट पोल
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों की बात की जाए तो 90 विधानसभा सीटों पर बहुमत हासिल करने के लिए यहां 46 का आंकड़ा छूना था। हालांकि ज्यादातर एग्जिट पोल बीजेपी को बहुमत मिलने का दावा कर रहे थे, लेकिन नतीजे चौंकाने वाले रहे। यहां कांग्रेस ने प्रचंड बहुमत हासिल कर 68 सीटों पर जीत हासिल की थी। जबकि बीजेपी महज 15 सीटों पर सिमट गई। अन्य पार्टियों के खाते में 7 सीटें गईं। न्यूज 24 पेस मीडिया और आज तक माय एक्सिस इंडिया के नतीजों में कांग्रेस को बहुमत मिलने की उम्मीद जताई गई थी। ये नतीजे सही साबित हुए।
न्यूज 24- पेस मीडिया का एग्जिट पोल
भाजपा को 38 सीटें, कांग्रेस को 48 सीटें, अन्य को 4 सीटें
आजतक- एक्सिस माय इंडिया का एग्जिट पोल
कांग्रेस को 55-65 सीटें, भाजपा को 21-31 सीटें, अन्य को 4-8 सीटें
टाइम्स नाउ- सीएनएक्स
भाजपा को 46 सीटें, कांग्रेस को 35 सीटें, बसपा को 7 सीटें, अन्य को 2 सीटें
जन की बात
भाजपा को 44 सीटें, कांग्रेस को 40 सीटें, अन्य को 6 सीटें
एबीपी- सीएसडीएस
भाजपा को 39 सीटें, कांग्रेस को 46 सीटें, अन्य को 5 सीटें
न्यूज नेशन
भाजपा को 38-42 सीटें, कांग्रेस को 40-44 सीटें, जेसीसी को 4-8 सीटें, अन्य को 0-4 सीटें
देखिये News 24 और @TodaysChanakya का पांच राज्यों को लेकर State Analysis
◆ पूरी कवरेज @manakgupta और @gforgarima के साथ #ExitPolls #ExitPoll | #ElectionExitPolls #News24TodaysChankayaAnalysis pic.twitter.com/7Coam59FPl
— News24 (@news24tvchannel) November 30, 2023
तेलंगाना में गलत साबित हुए थे नतीजे
तेलंगाना में 119 सीटों के लिए हुए चुनाव के दौरान एग्जिट पोल्स में टीआरएस को बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया था। हालांकि नतीजों में बीआरएस को सबसे ज्यादा सीटें मिली थीं। बीआरएस ने 99 सीटों पर कब्जा जमाया था। कांग्रेस को महज 19 और बीजेपी को एक ही सीट से संतोष करना पड़ा था। इसके अलावा ओवैसी की आईएमआईएम को 7, टीडीपी को 2, और एआईएफबी को एक सीट मिली थी। निर्दलीय प्रत्याशी को भी एक सीट पर जीत मिली थी। तेलंगाना में लगभग सभी एग्जिट पोल गलत साबित हुए थे।
2018 vs 2023: समझिये 5 राज्यों की वोटिंग की गणित
◆ देखिये सबसे विश्वसनीय कवरेज @manakgupta के साथ #ExitPolls #ExitPoll | #News24TodaysChankayaAnalysis pic.twitter.com/XvgqSAyIRa
— News24 (@news24tvchannel) November 30, 2023
मिजोरम में थोड़े सही साबित हुए थे
मिजोरम में 40 सीटों के लिए विधानसभा चुनावों में एमएनएफ को बहुमत मिला था। उसने 27 सीटों पर जीत हासिल की थी। कांग्रेस को सिर्फ 4 और भाजपा को 1 सीट पर ही जीत मिली। निर्दलीय प्रत्याशियों ने 8 सीटों पर कब्जा जमाया था। रिपब्लिक टीवी-सी वोटर का एग्जिट थोड़ा ठीक साबित हुआ था। उसने एमएनएफ को 16-20 सीटों का अनुमान जताया था। जबकि कांग्रेस को 14-18 सीटें, जेपीएम को 3-7 सीटें और अन्य को 0-3 सीटें मिलने की बात कही गई थी।
News24 पर कहां-कहां देख सकते हैं स्टेट एनालिसिस…
Live TV: https://hindi.news24online.com/live-tv/
News 24 Live (English): https://news24online.com/
News 24 (Hindi): https://hindi.news24online.com/
News 24 WhatsApp Channel: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaAEXHyDOQIgFgaNlY0e
News 24 YouTube Channel: https://www.youtube.com/@News24thinkfirst