यूपी के मऊ में दलित बाप और उसके दो बेटों की पिटाई कर उन पर खौलता तेल डालने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि तीनों द्वारा एक राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टी की सदस्यता न लेने पर अज्ञात बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। तीनों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Breaking News: नमस्कार, आज 4 अक्टूबर शुक्रवार का दिन है। खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की बड़ी खबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ी है। पीएम आज दिल्ली में कौटिल्य इकोनाॅमिक काॅन्क्लेव को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम 6 अक्टूबर तक चलेगा। एक खबर सुप्रीम कोर्ट में तिरुपति लड्डू मामले की सुनवाई से जुड़ी है। आज सुप्रीम कोर्ट में फिर इस मामले की सुनवाई होगी। आंध्रप्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू तिरुमाला में आयोजित किए जाने वाले सालाना कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। अयोध्या में स्थित भगवान राम मंदिर में शिखर बनना शुरू हो गया है। इसे पूरा होने में 120 दिन लगेंगे। इसके बाद मंदिर की कुल ऊंचाई 161 फीट हो जाएगी। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब तक 2 करोड़ से ज्यादा भक्त दर्शन कर चुके हैं। ऐसे ही दिन भर की तमाम खबरों के लिए बने रहें न्यूज24 के साथ…
औरैया में 6 साल की बच्ची से रेप का मामला सामने आया है। इस बात से गुस्साए परिजन शुक्रवार रात थाने पर एकत्रित हुए हैं। परिजन आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। पुलिस परिजनों के बयान लेकर मामले की जांच में जुटी है।
RG कर अस्पताल करप्शन केस में गिरफ्तार संदीप घोष के करीबी TMCP नेता आशीष पांडे को 3 दिनों की CBI हिरासत में भेजा गया है। बता दें अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ रेप कर हत्या की गई थी। जिसके बाद जांच एजेंसियां अस्पताल के करप्शन केस की अलग से जांच कर रही हैं।
छत्तीसगढ़: पुलिस के साथ मुठभेड़ में अब तक मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। पुलिस के अनुसार उसने छानबीन में स्वचालित हथियार बरामद किए हैं। बता दें नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर माड़ इलाके में पुलिस और और नक्सलियों के बीच तलाशी अभियान के बाद मुठभेड़ जारी है।
जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात CISF को एक धमकी भरा मेल मिला है। इसके बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दरभंगा में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और पीड़ितों के लिए बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा से पहले ही सभी बाढ़ पीड़ितों को 7000 रुपये की सहायता राशि डीबीटी के जरिए भेजी जाएगी। दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को दरभंगा पहुंचे और बाढ़ राहत कार्यों का जायजा लिया।
पुणे गैंगरेप केस में एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, बहुत दुख के साथ मैं कहना चाहूंगी कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र में यह दूसरी ऐसी घटना है। महाराष्ट्र की कानून-व्यवस्था हर तरह से विफल रही है। हर दिन हम ऐसे मामलों को देखते हैं। पुणे राज्य की अपराध राजधानी बन गया है। यह राज्य में ट्रिपल इंजन सरकार की विफलता है। गृह मंत्रालय ऐसे अपराधों के बाद कोई बयान जारी नहीं करता। राज्य के गृह मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए।
#watch | Maharashtra | Pune gang-rape case | NCP- SCP MP Supriya Sule says, "With great regret, I would like to say that this is the second such incident in my constituency... The law and order of Maharashtra has failed in every way... Everyday we come across such cases. Pune has… pic.twitter.com/bYZ2pe2aZt
— ANI (@ANI) October 4, 2024
जम्मू-कश्मीर: इजराइल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) द्वारा हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह की हत्या के खिलाफ श्रीनगर में शिया मुसलमानों ने नारे लगाए।
#watch | J&K: Shia Muslims raise slogans in Srinagar, against the killing of Hezbollah chief Hassan Nasrallah by the Israel Defence Force (IDF). pic.twitter.com/ElsRjikMUv
— ANI (@ANI) October 4, 2024
दिल्ली के पूर्व सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज अपने परिवार के साथ सीएम आवास खाली कर दिया।
#watch | Delhi: Former Delhi CM and AAP National Convenor Arvind Kejriwal vacated the CM residence along with his family, earlier today. (Source: AAP) pic.twitter.com/vQEy61Bjm8
— ANI (@ANI) October 4, 2024
गाजियाबाद के थाना ट्रॉनिका थाना सिटी क्षेत्र के मंडोला विहार में 55 साल की महिला का शव मिला है। आशंका जताई जा रहा है कि रेप के बाद महिला की हत्या कर दी गई। महिला के सिर पर चोट का गहरा निशान है। महिला ट्रॉनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र में नौकरी पर जाया करती थी।
गुजरात के सोमनाथ मंदिर के आसपास कथित अवैध निर्माण पर हाल ही में हुए बुलडोजर एक्शन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार से मांगा जवाब। कोर्ट ने बुल्डोजर कार्रवाई पर रोक लगाने से इनकार किया है। मामले की अगली सुनवाई 16 अक्टूबर को होगी। सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर हमारे आदेश की अवमानना हुई होगी तो हम उसे पुनर्स्थापित करने का आदेश देंगे। और जिम्मेदार अधिकारी को जेल भी भेजेंगे। सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि ये सरकार की जमीन है। इस पर कार्यवाही का काम 2023 से चल रहा था। पाटनी मुस्लिम जमात ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की है अवमानना याचिका।
सुपौल के किशनपुर थाना इलाके के पिरगंज ठाड़ी धत्ता के पास कोसी नदी में शुक्रवार की सुबह लगभग 11 बजे बड़ा हादसा टल गया। यहां क्षमता से अधिक लोगों से भरी नाव पलट गई। हालांकि आपदा मित्र की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई और समय रहते सभी 20 लोगों को बचा लिया गया। जबकि दुर्घटनाग्रस्त नाव की खोजबीन जारी है। बताया जा रहा है कि छोटी नाव (डेंगी) पर डेढ़ दर्जन से अधिक लोग सवार होकर नदी पार कर रहे थे। इसी बीच अनियंत्रित होकर नाव पलट गई। नदी के तेज। बहाव में नाव भी बह गई। लेकिन नाव पर सवार 20 लोगों की जान बच गई।
कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के गोगलदारा जुमागंद में गश्त के दौरान संदिग्ध माइन विस्फोट में 19 सिख यूनिट के दो सैनिक घायल हो गए। दोनों को सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों और राहत कार्यों का निरीक्षण करने के लिए रवाना हुए।
Patna: Bihar CM Nitish Kumar leaves for inspection of the flood-affected areas and relief work in the state.Source: CMO pic.twitter.com/zNj5U1rFEa
— ANI (@ANI) October 4, 2024
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अमेठी हत्याकांड में मारे गए मृतकों के परिजनों से फोन पर बात की और उन्हें सांत्वना दी। मामले में उन्होंने अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा से पीड़ितों के परिजनों की मदद करने को कहा है।
तिरुपति लड्डू मामले में केंद्र सरकार की ओर से पेश हुए साॅलिसिटर जनरल ने कहा कि वह मामले की जांच कर रही है। उन्हें एसआईटी के सदस्यों पर पूरा भरोसा है। साॅलिसिटर जनरल ने कहा कि उनकी सलाह है कि एसआईटी जांच की निगरानी केंद्र सरकार के किसी वरिष्ठ अधिकारी से करवाई जाए।
आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव पर एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार का कहना है कि मैं सीट बंटवारे की चर्चा में भाग नहीं ले रहा हूं, इसलिए मेरे लिए उस विषय पर कुछ भी कहना उचित नहीं होगा। हमारी ओर से जयंत पाटिल उन बैठकों में मौजूद हैं, वे इस विषय पर बोलेंगे। कांग्रेस की ओर से नाना पटोले और उनके कुछ साथी तथा आपके संजय राउत और उनके कुछ अन्य साथी चर्चा में शामिल हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान महाविकास अघाड़ी के भीतर कोई मतभेद या संघर्ष नहीं हुआ था, यह केवल एक जगह सांगली में हुआ था। इसके अलावा किसी भी जिले या तालुका में ऐसी कोई घटना नहीं हुई। लोग महाराष्ट्र में बदलाव चाहते हैं और यह स्थिति हमारे लिए अनुकूल है।
आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज सीएम आवास खाली कर देंगे। उन्होंने 17 सितंबर को सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद 21 सितंबर को आतिशी ने सीएम पद की शपथ ली थी। बता दें कि केजरीवाल आप सांसद के सरकारी आवास में रहेंगे।
महाराष्ट्र की सरकार में जल संरक्षण मंत्री संजय राठौड़ की कार यवतमाल जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। एयरबैग खुल जाने के कारण संजय राठौड़ सौभाग्य से बच गए। जानकारी के अनुसार हादसा राठौड़ की गाड़ी के सामने पिकअप का ड्राइवर घायल हो गया।
अमेठी में दलित टीचर के पूरे परिवार की सनसनीखेज हत्या कर दी गई है। वारदात कल रात की है। पति-पत्नी और दो मासूम बच्चों को गोलियों से छलनी करके मौत के घाट उतार दिया गया। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने घटना की निंदा की है। पुलिस वालों पर कार्रवाई की मांग की है। अपराधियों के खिलाफ सख्त एक्शन की भी मांग की है।
यूपी के अमेठी जिले में एक दलित परिवार के चार लोगों की एक साथ की गयी निर्मम हत्या की घटना अति-दुखद व चिन्ताजनक। सरकार दोषियों व वहां के पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाए ताकि अपराधी बेखौफ न रहें।
— Mayawati (@Mayawati) October 4, 2024
पीएम नरेंद्र मोदी आज किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त जारी करेंगे। इस योजना के तहत 9 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 2000 रुपये डीबीटी के जरिए सीधे ट्रांसफर होंगे।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा सबसे पहले मैं यह बात ज़ोरदार और स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि भारत संयुक्त राज्य अमेरिका को सबसे विश्वसनीय व्यापार साझेदारों में से एक मानता है, जिसके साथ हम माल, सेवाओं, प्रौद्योगिकी और निवेश दोनों में अपने संबंधों और व्यापार का लगातार विस्तार कर रहे हैं। हम इस रिश्ते को बहुत महत्व देते हैं। मोदी सरकार के तहत, हमारे ओबामा, ट्रम्प और बिडेन प्रशासन के साथ बहुत अच्छे संबंध रहे हैं और आगे भी हम संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ बहुत अच्छे संबंध बनाए रखेंगे।
#watch | Washington DC: Union Minister Piyush Goyal says, "First of all, let me say it on record, loud and clear, that India looks at the United States of America as one of the most reliable trade partners, with whom we are increasingly expanding our relations and trade, both in… pic.twitter.com/kp9zTokd02
— ANI (@ANI) October 3, 2024
गुरुवार रात रतलाम-नागदा रेल मार्ग पर डीजल से भरी मालगाड़ी के दो टैंकर डिरेल हो गए। हादसे की सूचना के बाद रतलाम रेलवे मंडल के अधिकारी और दुर्घटना रिलीफ ट्रेन मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल पर माइक से अनाउंसमेंट कर लोगों को आगाह किया गया है। घटना रात करीब 10 बजे की है। बताया जा रहा है कि डीजल से भरी रेलगाड़ी रतलाम से नागदा की ओर जा रही थी। इस दौरान घटना ब्रिज के पास से गुजरते समय ये हादसा हो गया।
#watch | Ratlam, Madhya Pradesh: Restoration work is going on at the site of the derailment of goods trains on the Delhi-Mumbai route. https://t.co/MYTHB4AmH2 pic.twitter.com/WO6O8IdImE
— ANI (@ANI) October 4, 2024
हरियाणा के पंचकूला में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शारदीय नवरात्रि के दूसरे दिन मनसा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की।
#watch | Panchkula: Haryana CM Nayab Singh Saini offers prayers at Mansa Devi temple on the second day of Sharadiya Navratri. pic.twitter.com/KJlm2hgrw1
— ANI (@ANI) October 4, 2024
वाराणसी से दिल्ली आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव हुआ है। ये पथराव कानपुर के पनकी स्टेशन के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि यह हमला एसी चेयरकार में हुआ है। पत्थरबाजी के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। इसके बाद पनकी में आरपीएफ ने पत्थरबाजों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
प्रधानमंत्री वाशिम में कृषि और पशुपालन क्षेत्र से जुड़ी करीब 23,300 करोड़ रुपये की विभिन्न पहलों का शुभारंभ करेंगे। बंजारा समुदाय की समृद्ध विरासत का जश्न मनाते हुए प्रधानमंत्री बंजारा विरासत संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री ठाणे में 32,800 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। परियोजनाओं का मुख्य फोकस क्षेत्र में शहरी गतिशीलता को बढ़ावा देना है। प्रधानमंत्री मुंबई मेट्रो लाइन 3 के आरे जेवीएलआर से बीकेसी खंड का उद्घाटन करेंगे।
आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में नवरात्रि उत्सव के अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तों ने श्री दुर्गा मल्लेश्वर स्वामी वरला देवस्थानम जिसे कनक देवी मंदिर भी कहा जाता है, के दर्शन किए।
#watch | Vijayawada, Andhra Pradesh: Devotees in huge numbers visited Sri Durga Malleswara Swamy Varla Devasthanam also known as Kanaka Devi Temple on the occasion of Navratri festival pic.twitter.com/Vy9XpTCfcL
— ANI (@ANI) October 4, 2024
दिल्ली में शारदीय नवरात्रि के दूसरे दिन श्री कालका जी मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। नवरात्रि के दूसरे दिन देवी दुर्गा की माता ब्रह्मचारिणी के रूप में पूजा की जाती है।
#watch | Delhi: Devotees, in huge numbers, reached Shri Kalka Ji Temple on the occasion of the second day of Sharadiya Navratri. Goddess Durga is worshipped in the form of Mata Brahmacharini on the second day of Navratri. pic.twitter.com/iKrGKaDquC
— ANI (@ANI) October 4, 2024
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ गुरुवार देर रात से ही जारी है। भारतीय सुरक्षाबलों ने स्थानीय ऑपरेशन चलाया है। दो से तीन आतंकियों को घेर लिया है। फिलहाल दोनों ओर से फायरिंग की जा रही है।