---विज्ञापन---

16 साल की लड़की ने 2022 में लॉन्च की AI कंपनी, एक साल बाद 100 सौ करोड़ की बनी मालकिन

Startup News: प्रांजलि अवस्थी नाम की 16 वर्षीय लड़की ने पिछले साल यानी 2022 में AI(आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) कंपनी शुरू कर सबकों चौका दिया। प्रांजलि ने आखिर कैसे यह कारनामा कर दिखाया है इसके लिए पढ़े पूरी खबर।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 11, 2023 17:19
Share :
Startup News, AI company, artifical Intelligenc
16 साल की लड़की ने 2022 में लॉन्च की AI कंपनी।

Startup News: भारत की एक 16 साल की लड़की ने वो कमाल किया है, जो बड़े- बड़े लोग नहीं कर पाते। टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में इस लड़की ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। प्रांजलि अवस्थी ने 16 साल की उम्र में करोड़ो की AI कंपनी खड़ी कर दी, जिसमें 10 लोग काम करते हैं। अमूमन प्रांजलि की उम्र के बच्चे 10वीं- 12वीं में होते हैं और इस बात को लेकर कन्फ्यूज रहते हैं कि उन्हें आगे क्या करना चाहिए। स उम्र में प्रांजलि ने एक AI कंपनी खड़ी कर दी। छात्रा ने Delv.AI नाम का एआई स्टार्टअप शुरू किया था, जिसकी आज की वैल्यूएशन 100 करोड़ से ज्यादा की है।

प्रांजलि अवस्थी ने मियामी टेक वीक कार्यक्रम के दौरान बताया कि उन्होंने जनवरी 2022 में अपनी कंपनी की स्थापना की थी। कंपनी की लिंक्डइन प्रोफ़ाइल के अनुसार, इसमें फिलहाल 10 लोग काम करते हैं। खुद का व्यवसाय शुरू करने और करोड़ो तक का सफर तक करेने के लिए प्रांजलि ने अपने पिता को श्रेय दिया है। छात्रा ने बतयाा कि उसने महज 7 साल की उम्र में कोडिंग करना शुरू कर दिया था। प्रांजलि की साइंस और टेक में खास रुचि थी, इसको देखते हुए प्रांजलि के पिता ने उनको इसकी पढ़ने करने और इसी क्षेत्र में करियर बनाने के लिए मोटिवेट किया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : राजस्थान के विधानसभा चुनाव में मतदान की तारीख बदली, देवउठनी एकादशी बनी वजह

फ्लोरिडा जाकर मिली करियर को उड़ान

---विज्ञापन---

प्रांजलि की किस्मत तब चमकी जब वह 11 साल की उम्र में अपने परिवार के साथ फ्लोरिडा शिफ्ट हुईं। यह पर उनको पढ़ाई के लिए अच्छे मौके मिले और उन्होंने कंप्यूटर, गणित में खास रुचि ली। 13 साल की उम्र में प्रांजलि ने फ्लोरिडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी अनुसंधान प्रयोगशालाओं में इंटर्नशिप की। यहां पर उनके दिमाग में खुद की कंपनी खड़ी करने का आइडिया आया। प्रांजलि ने बताया कि कोरोना काल में उन्होंने खुद को और भी मजबूत बनाया। इसी समय पर ओपन एआई ने चैट जीपीटी बीटा 3 को भी लॉन्च किया, जिससे छात्रा को एआई का उपयोग करके रिसर्च डेटा एक्सट्रैक्शन और सम्मराइजेशन करने का विचार आया। इसके बाद प्रांजलि ने Delv.AI की कल्पना की।

दो संस्थानों से मिली फंडिंग
प्रांजलि की यात्रा मील के पत्थर पर तब पहुंची जब वह मियामी में बैकएंड कैपिटल के लुसी गुओ और डेव फोंटेनोट द्वारा संचालित एआई स्टार्टअप एक्सेलेरेटर में शामिल हो हुईं। छात्रा ने बताया कि Delv.AI का प्राथमिक लक्ष्य बढ़ते ऑनलाइन कंटेंट के बीच रिसर्चर्स को विशिष्ट जानकारी तक कुशलतापूर्वक पहुंचने में सहायता करना है। एक्सेलेरेटर कार्यक्रम ने प्रांजलि को ऑन डेक और विलेज ग्लोबल से निवेश सुरक्षित करने में मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। Delv.AI ने कुल फंडिंग में 4,50,000 डॉलर (लगभग 3.7 करोड़ रुपये) जुटाए और वर्तमान में इसका अनुमानित मूल्यांकन 12 डॉलर मिलियन है।

यह भी पढ़ें : सरकार का युवाओं के लिए बड़ा फैसला, केंद्रीय कैबिनेट ने ‘मेरा युवा भारत’ को दी मंजूरी

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Oct 11, 2023 05:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें