---विज्ञापन---

देश

LIVE आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज Aaj Ki Taaza Khabar, 10 जुलाई 2025: शेख हसीना की बढ़ीं मुश्किलें, ट्रिब्यूनल ने दर्ज किए संगीन मामले

Breaking News in Hindi: बिहार में एसआईआर को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला आज धरती पर वापस लौटेंगे। देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए बने रहें न्यूज24 के साथ...

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Jul 10, 2025 22:26
Breaking News | Aaj Ki Taaza Khabar | Today Updates
Aaj Ki Breaking News, 12 July 2025 Updates

Aaj Ki Taaza Khabar: सुप्रीम कोर्ट में आज वोटर लिस्ट रिव्यू को लेकर दायर की गई याचिकाओं पर सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने कई तीखे सवाल आयोग से पूछे? कोर्ट ने किसी भी मतदाता का नाम काटने से मना किया है। चुनाव आयोग के लिए राहत वाली बात यह रही कि कोर्ट ने प्रकिया पर रोक नहीं लगाई है, प्रकिया को संविधान के अनुरूप माना है। इससे पहले कोर्ट ने चुनाव आयोग के फैसले पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था। पंजाब में आज विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र शुरू होगा। दक्षिण पश्चिम मानसून के कारण आज राजस्थान, मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला आज धरती पर वापस लौटेंगे। वे तीन अन्य एस्ट्रोनॉट के साथ इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचे थे। कर्नाटक में सीएम बदलने की अटकलों के बीच सीएम सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार आज आलाकमान से मुलाकात करेंगे। देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए बने रहें न्यूज24 के साथ…

---विज्ञापन---

22:17 (IST) 10 Jul 2025
राजस्थान में कोटपूतली-बहरोड़ इलाके में पलटा टैंकर

राजस्थान के कोटपूतली-अंबाला हाईवे पर कोटपूतली-बहरोड़ इलाके में एक टैंकर पलट गया। कोटपूतली के एएसपी वैभव शर्मा ने बताया कि मेथेनॉल से भरा एक टैंकर हाईवे पर पलट गया। ड्राइवर ने बताया कि उसका एक टायर फट गया था। मौके से गैस लीक हो रही है। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और उन्होंने आग पर काबू पा लिया है। हालांकि, गैस अभी भी लीक हो रही है। एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं और दोनों तरफ यातायात रोक दिया गया है। इस हादसे में ड्राइवर और कंडक्टर को मामूली चोटें आई हैं। बाकी सभी सुरक्षित हैं।

21:43 (IST) 10 Jul 2025
अमरनाथ यात्रा से जुड़ी सदियों पुरानी परंपरा की शुरुआत

जम्मू और कश्मीर के पहलगाम स्थित गौरी शंकर मंदिर में पारंपरिक भूमि पूजन किया गया। इसके साथ ही वार्षिक अमरनाथ यात्रा से जुड़ी सदियों पुरानी परंपरा की शुरुआत हो गई। इससे पहले एसएसपी ट्रैफिक रविंदर पाल सिंह ने कहा कि आज यहां भूमि पूजन किया गया। छड़ी मुबारक पहलगाम पहुंच गई है। हमने परेशानी मुक्त आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए अपने बलों को तैनात किया है, ताकि कोई भीड़भाड़ या जाम न हो। वापसी के लिए, हमने जाम-मुक्त और भीड़भाड़ रहित क्षेत्र सुनिश्चित करने के लिए यातायात को सामान्य रूप से चालू रखने के लिए अपनी योजना भी तैयार की है। हम उन्हें एक ग्रीन कॉरिडोर प्रदान कर रहे हैं ताकि उनकी आवाजाही पूरी तरह से सुचारू हो।

#watch | Pahalgam, Jammu and Kashmir: The traditional Bhoomi Pujan was performed at the Gauri Shankar Temple in Pahalgam, marking the commencement of the age-old traditions associated with the annual Amarnath Yatra https://t.co/pT8zqm6PmB pic.twitter.com/dNyvwTDbZY— ANI (@ANI) July 10, 2025
21:14 (IST) 10 Jul 2025
19 लोगो को मिली जमानत, 22 की हुई थी गिरफ्तारी

इटावा कथा वाचक कांड मे कथा वाचक से दुर्व्यवहार करने वाले कुल 19 लोगो को मिली जमानत। इस मामले में कुल 22 लोगो की हुई थी गिरफ्तारी।

19:54 (IST) 10 Jul 2025
सैन्य सम्मान के साथ शहीद ऋषिराज सिंह देवड़ा को दी गई अंतिम विदाई

राजस्थान के चूरू में जगुआर फाइटर प्लेन क्रश हादसे में शहीद हुए पायलट ऋषिराज सिंह देवड़ा का अंतिम संस्कार राजस्थान के पाली जिले के पैतृक स्थान पर किया गया। 23 साल के ऋषिराज सिंह देवड़ा पाली जिले के ही रहने वाले थे। उनका पार्थिव शरीर आज दोपहर पाली पहुंचा, जहां सैनिक सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई। ऋषिराज सिंह की अभी शादी नहीं हुई थी। परिवार वाले शादी के लिए लड़की की तलाश रहे थे। अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

19:29 (IST) 10 Jul 2025
5 करोड़ 22 लाख मतदाताओं का हुआ सत्यापन

गुरुवार शाम 6 बजे तक बिहार के कुल 7.90 करोड़ मतदाताओं में से मतदाता गणना पत्र लगभग 5 करोड़ 22 लाख तक पहुंच गया है। यानी कुल मतदाताओं का 66.16 फीसदी सत्यापन हो चुका है।

19:17 (IST) 10 Jul 2025
शहीद लोकेंद्र सिंधु का पार्थिव शरीर पहुंचा रोहतक

जगुआर हादसे में शहीद लोकेंद्र सिंधु का पार्थिव शरीर रोहतक के देव कॉलोनी स्थिक उनके घर पहुंचा। एयरफोर्स के जैगुआर प्लेन क्रैश में रोहतक के पायलट लोकेंद्र सिंधु शहीद हो गए थे। उनका अंतिम संस्कार सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा।

17:47 (IST) 10 Jul 2025
लापरवाही ने ली ग्राफिक डिजाइनर की जान

गुरुग्राम में वॉटरलॉगिंग के दौरान स्ट्रीट लाइट के खंभे में करंट आने से ग्राफिक डिजाइनर की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक,गुरुग्राम के सेक्टर 49 में एक 25 वर्षीय ग्राफिक डिजाइनर करंट की चपेट में आ गया। अक्षत जैन नाम का ग्राफिक डिजाइनर बुधवार शाम साढ़े 9 बजे जिम से बाइक पर वापस आ रहा था, इसी दौरान वह स्ट्रीट लाइट के खंभे में की चपेट में आ गया। ग्राफिक डिजाइनर की मौत के बाद दो गायें भी करंट की चपेट में आ गईं। दोनों गायों की भी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बिजली विभाग के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

17:00 (IST) 10 Jul 2025
शेख हसीना की बढ़ीं मुश्किलें, ट्रिब्यूनल ने दर्ज किए संगीन मामले

बांग्लादेश के इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल (ICT) ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना, पूर्व गृह मंत्री असदुज़्जमान खान कमाल और पूर्व पुलिस महानिरीक्षक चौधरी अब्दुल्ला अल-मामून के खिलाफ जुलाई 2024 में हुई हिंसा और दमन के मामले में हत्या और प्रदर्शनकारियों पर प्रयोग के मामले दर्ज किए हैं। शेख हसीना पर आरोप है कि वे इस हिंसा की मास्टरमाइंड हैं, जिसमें करीब 1400 लोग मारे गए थे।

16:42 (IST) 10 Jul 2025
सीएम सिद्धारमैया की पत्नी को नोटिस जारी करने का आदेश

कर्नाटक हाई कोर्ट ने MUDA में अवैध भूमि आवंटन घोटाले के संबंध में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की पत्नी को नोटिस जारी करने का आदेश दिया है। हाई कोर्ट की खंडपीठ ने आज मुख्यमंत्री सिद्धारमैया द्वारा दायर उस अपील पर सुनवाई की जिसमें राज्यपाल द्वारा MUDA घोटाले की जांच की अनुमति को चुनौती दी गई थी। हाई कोर्ट की खंडपीठ ने सुनवाई 4 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दी है।

16:40 (IST) 10 Jul 2025
अमृतसर में कुख्यात ड्रग तस्कर सौरभ प्रताप के घर पर चला बुलडोजर

अमृतसर नगर निगम ने कोट खालसा इलाके में कुख्यात ड्रग तस्कर सौरभ प्रताप उर्फ ​​सनी के घर को ध्वस्त कर दिया गया। अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि आज हम कोट खालसा इलाके में हैं। अमृतसर नगर निगम ने तोड़फोड़ का आदेश दिया है। कुख्यात ड्रग तस्कर सौरभ प्रताप उर्फ ​​सनी ने कोट खालसा इलाके में घर बनाया था। तोड़फोड़ का काम चल रहा है। अगर कोई ड्रग के पैसे से संपत्ति बनाता है तो कानून कार्रवाई करेगा। अमृतसर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा की गई यह 10वीं तोड़फोड़ है।

16:29 (IST) 10 Jul 2025
विपक्ष संवैधानिक संस्थाओं का कर रहा अपमान: डिप्टी सीएम

सुप्रीम कोर्ट ने भारत के चुनाव आयोग को चुनावी राज्य बिहार में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के कार्य को जारी रखने की अनुमति दे दी है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि हम माननीय न्यायालय के निर्णय का स्वागत करते हैं, हमें उस पर विश्वास है। साथ ही उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि एक ओर वे (विपक्ष) संविधान में विश्वास का दावा करते हैं; दूसरी ओर संवैधानिक संस्थाओं का अपमान करते हैं। वे संवैधानिक संस्थाओं का अपमान क्यों करते हैं? यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।

#watch | Supreme Court allows the Election Commission of India to continue with its exercise of conducting a Special Intensive Revision (SIR) of electoral rolls in poll-bound Bihar.Bihar Dy CM Vijay Sinha says, "We welcome the decision of the honourable court, we have faith in… https://t.co/oJmLpCF2Ta pic.twitter.com/y9RAeaPZvL— ANI (@ANI) July 10, 2025
16:12 (IST) 10 Jul 2025
छांगुर बाबा को यूपी एटीएस ने कस्टडी में लिया

छांगुर बाबा को यूपी एटीएस ने गोसाईगंज जेल से अपनी कस्टडी में ले लिया है। यूपी एटीएस की टीम छांगुर बाबा और नसरीन को लेकर निकल गई है। छांगुर बाबा व नसरीन की पुलिस कस्टडी मंजूर हुई थी। 7 दिनों तक एटीएस की कई टीमें पूछताछ करेगी। एटीएस छांगुर बाबा के खातों में फंडिंग व धर्मांतरण की गुत्थी हल करेगी। छांगुर बाबा के नेक्सस व सहयोगी एटीएस की रडार पर हैं।

14:46 (IST) 10 Jul 2025
हिसार में प्रिंसिपल की चाकू मारकर हत्या

हिसार जिले के गांव बास स्थित स्कूल में गुरुवार सुबह दो छात्रों ने स्कूल प्रिंसिपल पर हमला कर दिया। घटना सुबह करीब 11 बजे की है। हांसी के एसपी अमित यशवर्धन ने बताया कि 'नारनौंद कस्बे के बास गांव स्थित करतार मेमोरियल स्कूल के दो नाबालिग छात्रों ने गुस्से में आकर प्रिंसिपल की चाकू मारकर हत्या कर दी। प्रिंसिपल ने बच्चों को बाल काटकर स्कूल आने और अनुशासन बनाए रखने को कहा था। प्रिंसिपल के शव को पोस्टमार्टम के लिए हिसार भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है।'

13:32 (IST) 10 Jul 2025
UP Breaking News: तीन सपा विधायक विधानसभा से असंबद्ध घोषित

सपा विधायकों को विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दूबे ने असंबद्ध घोषित कर दिया है। यानी तीनों विधायक अब निर्दलीय विधायक के तौर पर सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। तीनों विधायकों के नाम मनोज पांडेय, राकेश प्रताप सिंह और अभय सिंह हैं।

12:41 (IST) 10 Jul 2025
मुंबई का सिंदूर फ्लाईओवर आम लोगों के लिए खुला

मुंबई के मशहूर और पुराने कार्नाक ब्रिज की जगह बना नया ‘सिंदूर फ्लाईओवर’ अब आम लोगों के लिए खोल दिया गया है। इस फ्लाईओवर का उद्घाटन आज मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया। यह नया फ्लाईओवर दक्षिण मुंबई के बेहद व्यस्त इलाके को जोड़ता है। मस्जिद बंदर स्टेशन के पास बना यह ब्रिज P. D’Mello रोड को मोहम्मद अली रोड, क्रॉफर्ड मार्केट, कालबादेवी जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों से जोड़ता है।

12:39 (IST) 10 Jul 2025
Delhi Breaking: दिल्ली में जलभराव पर क्या बोलीं सीएम रेखा गुप्ता?

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली में मानसून पर कहा, हम मिंटो ब्रिज और तमाम जगहों पर बार-बार गए और काम किया गया। दिल्ली ने इस बार देखा है कि इतनी भारी बारिश के बावजूद उस तरह का जलभराव नहीं हुआ जो हर बारिश में देखा जाता था। ITO और बारापुला जैसा इलाका भी बारिश में स्मूथ चला। जहां अभी भी जलभराव हो रहा है, उनको भी हम ठीक करेंगे और अगली बारिश में और बेहतर स्थिति दिल्ली की होगी।

12:11 (IST) 10 Jul 2025
शशि थरूर ने आपातकाल पर कांग्रेस को घेरा

एक मलयालम अखबार में प्रकाशित लेख में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने 25 जून 1975 और 21 मार्च 1977 के बीच प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा घोषित आपातकाल के काले युग को याद किया। उन्होंने कहा कि अनुशासन और व्यवस्था के लिए किए गए प्रयास क्रूरता में बदल दिए गए। जिन्हें उचित नहीं ठहराया जा सकता।

10:59 (IST) 10 Jul 2025
UP Breaking News: यूपी के आगरा में करंट लगने से युवक की मौत

यूपी के आगरा में कंरट लगने से युवक की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि घर के दरवाजे पर लगे मीटर के तार खुले होने के कारण युवक करंट की चपेट में आ गया। घटना के बाद से ही परिजनों को रो-रोक बुरा हाल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पीड़ित परिवार ने मामले में तहरीर दी है।

10:50 (IST) 10 Jul 2025
UP Breaking: लखनऊ में सड़क किनारे खड़ी डीसीएम में घुसी पिकअप, एक की मौत

यूपी के लखनऊ में एक पिकअप सड़क किनारे खड़ी डीसीएम में घुस गई। हादसे में 1 युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पिकअप डाक पार्सल से भरी थी। घटना बक्शी का तालाब थाना क्षेत्र के आउटर रोड का है।

10:46 (IST) 10 Jul 2025
Jammu Breaking: कठुआ के पास मालगाड़ी डिरेल, बारिश के कारण रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त

जम्मू से पंजाब जा रही एक मालगाड़ी जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के लखनपुर इलाके के पास पटरी से उतर गई। यह घटना लगातार बारिश के कारण इलाके में अचानक आई बाढ़ के कारण हुई, जिससे रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया। रेलवे अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए और प्रभावित ट्रैक पर रेल यातायात बहाल करने के लिए बचाव कार्य जारी है।

10:25 (IST) 10 Jul 2025
Haryana Breaking: गुरुग्राम में सड़क धंसी, 40 फीट गहरे गड्ढे में समाया ट्रक

गुरुग्राम में भारी बारिश के बाद एसपीआर मार्ग पर सड़क धंस गई। इस दौरान शराब से भरा ट्रक 40 फीस गहरे गड्ढे में समा गया।

10:22 (IST) 10 Jul 2025
ईडी ने कांग्रेस विधायक के ठिकानों पर की छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कर्नाटक के विधायक एस.एन. सुब्बा रेड्डी और उनके परिवार पर शिकंजा कस दिया है। ईडी ने विदेशी मुद्रा अधिनियम (FEMA) की धारा 37 के तहत गुरुवार सुबह बेंगलुरु के 5 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसमें विधायक के घर के साथ साथ उनके कारोबारी ठिकाने और कुछ करीबियों के घर और दफ्तर भी शामिल है।

10:20 (IST) 10 Jul 2025
Delhi Breaking: दिल्ली में 2 हजार रुपए को लेकर युवक की चाकू मारकर हत्या

दिल्ली के जाफराबाद इलाके में बीती रात एक वारदात सामने आई है। जहां 2 हजार रुपए की मामूली रकम को लेकर एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 23 साल के फरदीन निवासी गली नंबर 20, जाफराबाद के रूप में हुई है।

10:17 (IST) 10 Jul 2025
Breaking News: जगुआर प्लेन हादसे में शहीद पायलट ऋषिराज का अंतिम संस्कार आज

चूरू में बुधवार दोपहर को हुए फाइटर प्लेन क्रैश हादसे में जान गंवाने वाले शहीद पायलट ऋषिराज सिंह देवड़ा का आज उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार होगा। शहीद पायलट का अंतिम संस्कार पाली जिले के सुमेरपुर तहसील के खिवानदी गांव में होगा। उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई जोधपुर से की। इसके बाद पुणे चले गए।

09:30 (IST) 10 Jul 2025
Delhi Breaking: गृहकार्य संबंधी स्थायी समिति की संसद भवन के एनेक्सी में बैठक आज

संसद की गृह कार्य संबंधी स्थायी समिति की बैठक आज सुबह 11 बजे संसद भवन के एनेक्सी में होगी। बैठक में समिति साइबर अपराध के प्रभाव, सुरक्षा औ रोकथाम विषय पर विभिन्न मंत्रालयों और संगठनों की राय सुनेगी। इस समिति के अध्यक्ष बीजेपी अध्यक्ष राधामोहन दास अग्रवाल हैं।

09:23 (IST) 10 Jul 2025
Aaj Ki Taaza Khabar: 5 देशों की यात्रा पूरी कर भारत लौटे पीएम

पीएम मोदी 5 देशों की यात्रा खत्म कर स्वदेश लौट चुके हैं। इस दौरान पीएम को करीब 4 देशों त्रिनिदाद एंड टोबैगो, ब्राजील, नामीबिया और घाना ने सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया था। इस दौरान उन्होंने करीब 3 देशों की संसद घाना, त्रिनिदाद एंड टोबैगो और नामीबिया को संबोधित किया।

08:24 (IST) 10 Jul 2025
Breaking News: ट्रंप ने तांबे के आयात पर लगाया 50 प्रतिशत टैरिफ

ट्रंप ने तांबे के आयात पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। यानी अमेरिका का एक्सपोर्ट करने पर अब ज्यादा टैक्स देना होगा। इसका भारत पर बहुत ही कम प्रभाव पड़ेगा क्योंकि भारत तांबे को कुल 17 प्रतिशत तांबा निर्यात करता है। इसके अलावा हमारी घेरलू मांग भी मजबूत है।

07:26 (IST) 10 Jul 2025
कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन पर दिल्ली में आज बड़ी बैठक

कर्नाटक में सीएम बदलने की अटकलों के बीच आज मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उनके डिप्टी डीके शिवकुमार आलाकमान से मिलेंगे। कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर आज ये अहम बैठक होने जा रही है।

07:21 (IST) 10 Jul 2025
Breaking News: अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का 8वां जत्था रवाना

जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा के लिए पहलगाम से श्रद्धालुओं का जत्था रवाना हो चुका है। जत्थे की सुरक्षा के लिए सुरक्षाबलों की भारी तैनाती की गई है।

First published on: Jul 10, 2025 07:17 AM

संबंधित खबरें