---विज्ञापन---

देश

सोने के दाम में अब तक का सबसे बड़ा उछाल: मुंबई में 24 कैरेट सोना 1 लाख रुपये के पार

 सोने के दाम में बड़ा उछाल आया है, शादी के सीजन में सोने के दाम एक लाख के पार पहुंच गए हैं।  24 कैरेट सोना 1,01,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है। यह अब तक का सबसे बड़ा उछाल है। जानें इस बढ़ोतरी के कारण और इसका आम जनता पर असर।

Author Reported By : Vinod Jagdale Edited By : Hema Sharma Updated: Apr 21, 2025 14:15
gold price hike India
gold price hike India

Gold Price Hike India: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के जवेरी बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमतों ने अब तक का सबसे ऊंचा स्तर छू लिया। 24 कैरेट शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 1,01,000 रुपये तक पहुंच गई है। यह भारतीय बाजार में सोने की कीमतों में अब तक का सबसे बड़ा उछाल माना जा रहा है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी का असर

विशेषज्ञों के अनुसार, यह उछाल मुख्यतः अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की तेजी के कारण आया है। अमेरिका और यूरोप में ब्याज दरों में कटौती की संभावनाओं, डॉलर में कमजोरी, तथा मध्य-पूर्व में जारी भू-राजनीतिक तनावों ने निवेशकों को एक बार फिर से सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की ओर आकर्षित किया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Baba Venga की पानी को लेकर खौफनाक भविष्यवाणी! अगर सच हुई तो होगी तबाही

आम लोगों पर असर

जहां निवेशकों के लिए यह खबर मुनाफे की हो सकती है, वहीं आम ग्राहकों के लिए सोना अब और महंगा हो गया है। विशेषकर, शादी-ब्याह के सीजन में यह वृद्धि मध्यम वर्ग के लोगों के लिए परेशानी का सबब बन सकती है। जवेरी बाजार में सालों से व्यापार कर रहे सोने के व्यापारियों का कहना है कि नए जेवरात बनाने की मांग घट चुकी है लोग अपना पुराना सोना बेचने में दिलचस्पी दिखा रहे है

---विज्ञापन---

क्या और बढ़ेगा दाम?

बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि अगर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अस्थिरता बनी रहती है और मांग इसी तरह बनी रहती है, तो आने वाले दिनों में सोने की कीमत और भी ऊंचाई छू सकती हैं। हालांकि, कुछ का यह भी मानना है कि अब मुनाफावसूली के चलते कीमतों में थोड़ी नरमी आ सकती है। सोने की इस ऐतिहासिक छलांग ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि यह धातु आर्थिक उतार-चढ़ाव के समय सबसे सुरक्षित निवेश विकल्पों में से एक है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आगामी हफ्तों में कीमत किस दिशा में जाती हैं।

यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में गर्मी ने तोड़ा 3 साल का रिकॉर्ड, जानें मानसून कब देगा दस्तक

First published on: Apr 21, 2025 11:02 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें