बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच भारत के सीमावर्ती राज्य मणिपुर के कुछ जिलों में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। बांग्लादेश से अवैध घुसपैठ की आशंका को देखते हुए मणिपुर सरकार ने यह फैसला किया है। इससे पहले त्रिपुरा और मिजोरम की सरकारों ने रात्रिकालीन कर्फ्यू जारी किया था।
Breaking News Live Updates: नमस्कार, आज बुधवार 7 अगस्त का दिन है। खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की बड़ी खबर ओलंपिक से जुड़ी है। रेसलर विनेश फोगाट आज फाइनल में अमेरिका की सारा एन से गोल्ड के लिए मुकाबला खेलेंगी। इसके साथ ही जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा भी फाइनल में पहुंच चुके हैं। उधर बांग्लादेश से भागकर इंडिया पहुंचीं पूर्व पीएम शेख हसीना अभी भारत में ही रहेंगी। वहीं नोबेल पुरस्कार विजेजा मोहम्मद यूनुस को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का मुख्या नियुक्त किया गया है। इस मामले में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को संसद में कहा कि शेख हसीना फिलहाल सदमे में हैं। सरकार बात करने से पहले उन्हें सदमे से उबरने का समय दे रही है। इसके अलावा दिनभर की ताजा खबरों के लाइव अपडेट के लिए बने रहें News24 के साथ…
बांग्लादेश की स्थिति और आप के इस आरोप पर कि उन्हें सर्वदलीय बैठक में आमंत्रित नहीं किया गया, कांग्रेस सांसद के सुरेश ने कहा, "बांग्लादेश में 10,000 से अधिक (भारतीय) छात्र हैं। बांग्लादेश में रह रहे हमारे छात्रों की सुरक्षा करना हमारा कर्तव्य है। मुझे आप के आरोप के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं है।
#watch | Delhi: On Bangladesh situation and AAP's allegation that they were not invited to the all-party meeting, Congress MP K Suresh says, " More than 10,000 (Indian) students are there in Bangladesh. It is our duty to protect our students who are living in Bangladesh...I don't… pic.twitter.com/GME2FFVkZ8
— ANI (@ANI) August 7, 2024
लगातार बारिश के कारण गंगा और यमुना नदियों का जलस्तर बढ़ने से प्रयागराज में श्री बड़े हनुमान जी मंदिर में पानी घुस गया।
#watch | Uttar Pradesh: Water enters Shri Bade Hanuman Ji temple in Prayagraj as the water level in Ganga and Yamuna Rivers rises due to incessant rainfall. pic.twitter.com/MrRwYEqJCD
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 7, 2024
27 जुलाई को एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में बारिश का पानी भरने से 3 छात्रों की मौत को लेकर ओल्ड राजिंदर नगर में छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है।
#watch | Delhi: Students' protest continues in Old Rajinder Nagar over the death of 3 students due to rainwater logging in the basement of a coaching institute on 27 July. pic.twitter.com/aiaDtJTOQg
— ANI (@ANI) August 7, 2024
बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद भी खूनी हिंसा जारी है। बांग्लादेश में मंगलवार को एक्टर शांतो और उसके पिता की पीट-पीटकर विद्रोहियों ने हत्या कर दी। इसके साथ बांग्लादेश में अवामी लीग और उसके सहयोगियों पार्टियों के 29 नेताओं की उपद्रवियों ने हत्या कर दी।
ParisOlympics2024 में ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद भारतीय निशानेबाज मनु भाकर को लेने के लिए उनके माता-पिता दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे। मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीते।
#watch | Parents of double Olympic medalist Manu Bhaker arrive at Delhi airport to receive the Indian shooter after her historic performance in #parisolympics2024 Manu Bhaker won bronze medals in Women’s 10m Air Pistol & the 10m Air Pistol Mixed team event. pic.twitter.com/AJZ1rxZpb6
— ANI (@ANI) August 7, 2024
राजस्थान के निंबाहेड़ा-चित्तौड़गढ़ फोरलेन हाईवे पर कंटेनर ने बाइक सवार 5 लोगों को कुचल दिया। हादसे में सबकी जान चली गई। जबकि एक साल की बच्ची छिटक कर दूर जा गिरी ऐसे में उसकी जान बच गई। हादसा मंगलवार रात साढे़ 9 बजे हुआ। मरने वालों में पति-पत्नी और बच्चे शामिल हैं। जानकारी के अनुसार बाइक पर 6 लोग सवार थे।
दिल्ली शराब नीति मामले में जेल में बंद सीएम अरविंद केजरीवाल ने एलजी वीके सक्सेना को चिट्ठी लिखी। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को मेरी जगह पर मंत्री आतिशी मर्लेना दिल्ली के मुख्य समारोह में हिस्सा लेंगी और ध्वजारोहण करेंगी।
कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू के यात्री निवास से अमरनाथ यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों का एक और जत्था रवाना हुआ।
#watch | J&K: Amid heightened security, another batch of pilgrims leave for Amarnath Yatra from Yatri Niwas in Jammu pic.twitter.com/OBzytnuJcP
— ANI (@ANI) August 7, 2024
दिल्ली शराब नीति मामले में जेल में बंद सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत के खिलाफ ईडी की याचिका पर आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट अरविंद केजरीवाल को ईडी के मामले में जमानत दे चुका है। वे फिलहाल सीबीआई की हिरासत में हैं और तिहाड़ जेल में बंद हैं।