---विज्ञापन---

देश

दिवाली पर कश्मीर में बड़ी नापाक साजिश हुई नाकाम, सुरक्षा बलों ने IED को किया नष्ट

दिवाली को देखते हुए कश्मीर में सुरक्षा बल पहले से ही सतर्क हो गए थे। कुछ अनहोनी से बचाने के लिए लगातार गश्त की जा रही थीं। सोमवार को सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। शोपियां जिले में सेना में आईईडी पकड़ी। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Oct 20, 2025 21:43
कश्मीर में आर्मी ने नष्ट किया आईईडी

दिवाली पर आंतकवादी भारत में बड़े हमले की फिराक में थे। सुरक्षाबलों की सतर्कता ने उसे नाकाम कर दिया। दिवाली से पहले सुरक्षा बलों ने जांच अभियान चलाया। इस दौरान सोमवार को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के हेफ इलाके में एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) का पता चला। सुरक्षा बल ने इसे सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया।

बता दें कि पुलिस और सुरक्षा बलों ने संयुक्त रूप से चलाया गया यह अभियान इलाके की पूरी तरह से तलाशी लेने के बाद समाप्त हुआ। इसके तुरंत बाद सामान्य यातायात बहाल हो गया। कश्मीर पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और विस्फोटक लगाने की कोशिश के पीछे किसका हाथ था, इसका पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री गुलचैन सिंह चरक का निधन, कुछ दिनों से चल रहे थे बीमार

कश्मीर के एक अधिकारी ने बताया कि समय पर पता लगने से दिवाली के पावन अवसर पर जान-माल का संभावित नुकसान टल गया। उन्होंने बताया कि किसी भी विध्वंसकारी गतिविधि को नाकाम करने के लिए सुरक्षा बल इलाके में हाई अलर्ट पर हैं।

---विज्ञापन---

त्योहार के साथ ही कश्मीर में विधानसभा के उप चुनाव भी हैं। इसलिए भी सुरक्षा बलों के सख्ती तेज कर दी है। जम्मू-कश्मीर में बडगाम और नगरोटा सीट पर उपचुनाव होना है। बीजेपी ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने बडगाम सीट से आगा सैयद मोहसिन और नगरोटा सीट से देवयानी राणा को टिकट दिया है। दोनों सीटों पर 11 नवबंर को चुनाव होने हैं।

यह भी पढ़ें: विधानसभा उपचुनाव के लिए BJP के 5 उम्मीदवारों का ऐलान, 8 सीटों पर 11 नवंबर को होना है मतदान

First published on: Oct 20, 2025 07:30 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.