---विज्ञापन---

What Is HNC: क्या है गले-गर्दन का कैंसर? एक्सपर्ट से जानिए लक्षण और बचाव के तरीके

What Is Head And Neck Cancer: कैंसर एक खतरनाक बीमारी है। इन दिनों दुनियाभर में सिर और गर्दन के कैंसर के मामलों में तेजी से बढ़ रहे हैं। खासकर भारत में गर्दन-सिर का कैंसर पनप रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में हर साल इस कैंसर के 12 लाख नए मामले सामने आते हैं। […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Apr 30, 2023 23:06
Share :
What Is Head And Neck Cancer Symtoms
What Is Head And Neck Cancer Symtoms

What Is Head And Neck Cancer: कैंसर एक खतरनाक बीमारी है। इन दिनों दुनियाभर में सिर और गर्दन के कैंसर के मामलों में तेजी से बढ़ रहे हैं। खासकर भारत में गर्दन-सिर का कैंसर पनप रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में हर साल इस कैंसर के 12 लाख नए मामले सामने आते हैं। वहीं दुनिया में यह सातवां आम कैंसर है।

मुंह, गले या आवाज बॉक्स से उत्पन्न होने वाले सभी कैंसर सामूहिक रूप से सिर और गर्दन के कैंसर के रूप में जाने जाते हैं। सिर और गर्दन के कैंसर के बारे में डॉ. तेजिंदर कटारिया ने विस्तार से बताया है। डॉ. तेजिंदर कटारिया गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल में विकिरण कैंसर विज्ञान सैंटर की चेयरपर्सन हैं। इस कैंसर के लक्षण क्या हैं और इसका इलाज कैसे किया जा सकता है? इस बारे में भी बताया गया है।

---विज्ञापन---

क्या है सिर और गर्दन का कैंसर (HNC)

दरअसल, कैंसर में शरीर की कुछ कोशिकाएं अनियन्त्रित रूप से बढ़ने लगती हैं। अगर सिर और गर्दन में कोशिकाएं असामान्य रूप से बढ़ने लगें तो इसे सिर और गर्दन का कैंसर कहते हैं। सिर और गर्दन का कैंसर आमतौर पर स्क्वैमस कोशिकाओं से शुरू होता है, जो सिर और गर्दन के अंदर नम और म्युकोसल सतह में पाई जाती हैं, जैसे मुंह, नाक और गले के अंदर की तरफ। इस तरह के कैंसर को स्क्वैमस सैल कैंसर भी (Squamous cell cancer) कहा जाता है।

भारत में 30 प्रतिशतक मामले सामने आते हैं

एक रिपोर्ट के अनुसार, मुंह और गले के कैंसर के 57.5% मामले एशिया में पाए जाते हैं। इनमें 30 प्रतिशत मामले भारत में सामने आते हैं। 1,19,992 नए मामलों और 72,616 मौतों के साथ भारत में ओरल कैविटी कैंसर का सबसे ज्यादा है। इसके पीछे भारत में तम्बाकू का अधिक सेवन बड़ी वजह है। इस कैंसर के 80 से 90% रोगियों में तम्बाकू का सेवन प्रमुख जोखिम कारक के रूप में पहचाना गया है। ग्लोबल एडल्ट टोबैको सर्वे के आंकड़ों के अनुसार, भारत में 42.4% पुरुष, 14.2% महिलाएं, वर्तमान में तंबाकू का उपयोग करते हैं।

---विज्ञापन---

सिर और गर्दन के कैंसर का कारण क्या है?

सिर और गर्दन के कैंसर में विभिन्न प्रकार के कैंसर शामिल हैं। इनमें मौखिक गुहा, गले, वॉइस बॉक्स, नाक गुहा और आसपास के परानासल साइनस, और लार ग्रंथियों के कैंसर आते हैं। इस कैंसर का सबसे बड़ा और आम कारण तंबाकू का सेवन है। वहीं शराब का सेवन भी इस तरह के कैंसर की वजह बनता है।

सिर और गर्दन के कैंसर के समान्य लक्षण

  1. जबड़े में दर्द और सूजन
  2. मुंह में छाले
  3. गले में खराश
  4. गर्दन में सूजन
  5. मुंह में सफेद या लाल धब्बे
  6. नाक से खून आना
  7. मुंह में गांठ या घाव जो ठीक न हो

कैसे किया जाता है सिर और गर्दन के कैंसर का इलाज?

डॉ. तेजिंदर कटारिया कहती हैं कि समय पर लक्षणों की पहचान कर इस कैंसर का इलाज संभव है। अगर आप इस कैंसर से बचना चाहते हैं तो तम्बाकू का सेवन न करें और शराब के सेवन से बचें, क्योंकि इससे कैंसर का खतरा और अधिक बढ़ जाता है। इस कैंसर के इलाज के लिए सर्जरी, रेडिएशन थेरेपी और कीमोथेरेपी तीन तरीके हैं।

कैंसर की शुरुआत स्टेज में सर्जरी के जरिए इलाज किया जाता है, जबकि कैंसर के अधिक फैलने पर रेडिएशन और कीमोथेरेपी की जरूरत होती है। उन्नत मौखिक गुहा कैंसर के लिए कीमोथेरेपी की जाती है। वहीं 70 पार कर चुके लोगों के लिए इम्यूनोथेरेपी बढ़िया विकल्प होता है।

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Apr 30, 2023 11:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें