---विज्ञापन---

Healthy Walking Habits: वजन घटाने के लिए सैर खाली पेट करें या कुछ खाने के बाद; रिसर्च में सामने आई ये बात

रिसर्च में ये बात सामने आई है कि वजन घटाने और सेहत सुधारने के लिए वॉकिंग बहुत फायदेमंद है, जिसमें खाली पेट और भोजन के बाद वॉकिंग विशेष रूप से लाभकारी होती है। रोजाना माइक्रो-वॉक्स से कैलोरी बर्न करने में मदद मिलती है। वहीं खाने के बाद वॉकिंग से पाचन बेहतर होता है और मानसिक स्वास्थ्य सुधरता है।

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Jan 13, 2025 22:20
Share :

Benefits of Walking: आजकल लोग अपनी हेल्थ को लेकर बहुत सतर्क रहते हैं। खासकर अगर उनका वजन बढ़ जाता है, तो वे उसे तेजी से घटाने का उपाय खोजते हैं। ऐसे में वॉकिंग वजन घटाने का सबसे बेहतर विकल्प है, लेकिन क्विक वेट लॉस के लिए फैड डाइट्स एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इतना ही नहीं यह से आपके स्वास्थ्य के हर पहलू में सुधार कर सकता है। सालों से किए जा रहे कई रिसर्च का मानना है कि रोजाना वॉकिंग शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों को बेहतर करता है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

10,000 स्टेप्स के फायदे

अगर आप रोज 10,000 स्टेप्स चलते हैं, तो आपकी कैलोरी बर्न होती है और कैलोरी डिफिसिट बनता है, जिससे वजन घटाने में मदद मिल सकती है। हालांकि, इसके साथ आपको एक संतुलित आहार भी लेना जरूरी है ताकि एक अच्छा रिजल्ट मिल सके। एक नई रिसर्च में यह पाया गया है कि छोटे माइक्रो-वॉक, जो केवल 10 सेकंड के होते हैं। आपके  स्वास्थ्य के लिए लाभकारी हो सकते हैं।

---विज्ञापन---

माइक्रो-वॉक है ज्यादा फायदेमंद

इस रिसर्च में यह भी बताया गया कि जब लोग 10 से 30 सेकंड के छोटे-छोटे ब्रेक के साथ चलते हैं, तो वे ज्यादा एनर्जी का उपयोग करते हैं और अधिक कैलोरी बर्न हैं। दरअसल, हाल की एक रिसर्च ने यह दावा किया है कि माइक्रो-वॉक्स लंबी सैर से ज्यादा प्रभावी हो सकते हैं।
लोग अपनी जरूरत और पसंद के हिसाब से वॉकिंग के तरीके का इस्तेमाल करते हैं, जो लोग वजन घटाना चाहते हैं, वे सुबह खाली पेट चलते हैं। वहीं जो लोग डाइजेशन और ब्लड शुगर को लेकर परेशान हैं, वे भोजन के बाद चलना पसंद करते हैं। 10 मिनट और 30 मिनट की सैर भी काम करने वाले  लोगों के बीच लोकप्रिय हो रही है।

---विज्ञापन---

हेल्थ के लिए अच्छी है वॉकिंग

NHS ने वयस्क लोगों के लिए सप्ताह में कम से कम 150 मिनट की मीडियम स्पीड फिजिकल एक्टिविटी या 75 मिनट की हाई स्पीड एक्टिविटी करने की सलाह दी है। इसके साथ ही, माइक्रो-वॉक्स बेहद जरूरी हैं, क्योंकि जब हम कम समय के लिए वॉक करते हैं तो हम ज्यादा एनर्जी का उपयोग करते हैं और ज्यादा ऑक्सीजन लेते हैं।

JAMA न्यूरोलॉजी और JAMA इंटरनल मेडिसिन की इस रिसर्च में यह भी बताया गया कि 30 मिनट तक चलने से हृदय रोग, कैंसर और समय से पहले मृत्यु के जोखिम में 10% की कमी आती है। इसके अलावा, मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी चलना बेहद जरूरी है। जो लोग रोज 75 मिनट तक चलते हैं, उनके लिए डिप्रेशन का जोखिम 18% तक घट जाता है।

खाली पेट चलने के फायदे

कुछ अध्ययन बताते हैं कि खाली पेट चलने से शरीर में फैट ऑक्सीकरण बढ़ता है, जिससे ज्यादा फैट जलता है। सुबह सबसे पहले वॉकिंग से मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है और वजन घटाने में मदद मिलती है। खाली पेट चलने के बहुत से फायदे हैं, जिसने बारे में हम यहां जानेंगे।

सुबह खाली पेट चलने से मेटाबॉलिज्म तेज होता है, जिससे शरीर ऊर्जा को अधिक प्रभावी ढंग से उपयोग करता है। खाली पेट चलने से दिनभर एनर्जी के स्तर में सुधार होता है और आप थकान से राहत महसूस करते हैं। शोध में यह भी बताया गया कि खाली पेट चलने से अधिक फैट बर्न होता है, खासकर पेट की चर्बी इससे कम होती है। इसके अलावा सुबह के समय सूरज की रोशनी में चलने से विटामिन डी मिलता है, जो हड्डियों और मानसिक स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है।

भोजन के बाद चलने के फायदे

भोजन के बाद चलने से पाचन में मदद मिलती है और हृदय रोग का जोखिम कम होता है। भोजन के बाद चलने से इंसुलिन संवेदनशीलता बढ़ती है, जिससे ब्लड शुगर का स्तर कंट्रोल में रहता है। भोजन के बाद वॉकिंग सूजन और एसिडिटी को कम करता है। इसके अलावा इससे पेट में गैस निकलने में मदद मिलती है और ब्लोटिंग की समस्या कम होती है।

यह भी पढ़ें – Skin Cancer के पहली स्टेज पर दिखते हैं ये संकेत, पुरुषों में खतरा ज्यादा

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Jan 13, 2025 10:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें