---विज्ञापन---

सर्दियों में शकरकंद खाना दिल के लिए फायदेमंद, जानिए कैसे?

Sweet Potatoes And Heart Health: शकरकंद में ऐसे एंटीऑक्सिडेंट पाए जाते हैं, जो बॉडी को फ्री रेडिकल्स की वजह से होने वाले नुकसान से बचाव करते हैं, जिससे पुरानी बीमारियां दूर हो सकती हैं।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Nov 29, 2023 08:18
Share :
10 health benefits of sweet potatoes is eating sweet potato everyday bad sweet potato benefits sexually can i eat sweet potato everyday for weight loss sweet potato benefits for women sweet potato benefits for men is potato good for heart patients sweet potato benefits for skin
Image Credit: Freepik

Sweet Potatoes And Heart Health: शकरकंद आपके आहार में एक पौष्टिक तत्व हो सकता है। शकरकंद सहित अलग-अलग प्रकार के रंग-बिरंगेे फल और सब्जियां खाने से एक संपूर्ण और पोषक तत्वों से भरपूर डाइट में बढ़ावा मिलता है। ये फाइबर,विटामिन (जैसे- ए, सी, और बी 6), और मिनरल्स (जैसेृ पोटेशियम और मैंगनीज) का अच्छा स्रोत है। इनमें एंटीऑक्सिडेंट भरपूर होते हैं जो कई बीमारियों से बचाव करते हैं। इसके अलावा, शकरकंद में रोजाना आलू के मुकाबले कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स होता है, जिसका मतलब है कि इसे खाने के बाद ब्लड शुगर के लेवल में स्लो ग्रोथ होती है। इसके अलावा ये दिल की सेहत के लिए फायदेमंद हो सकता है। आइए जान लेते हैं शकरकंद खाने से होने वाले कई लाभों के बारे में।

दिल हेल्दी रहता है

शकरकंद भरपूर पोषण के कारण कई तरह से दिल की सेहत के लिए अच्छा होता है। इनमें मौजूद पोषक तत्व दिल की कामकाज के लिए बेहद अच्छे होते हैं। इसके अलावा, शकरकंद बनाने में बहुत कम या कोई मेहनत नहीं लगती है। आप इन्हें उबालकर या गैस की आंच पर भूनकर भी खा सकते हैं। बस छिलका उतारें और नींबू के रस के साथ-साथ नमक छिड़क कर नाश्ते के रूप में ले सकते हैं, जो आपको लंबे टाइम तक आपके पेट को भरा हुआ रखता है। सर्दियों में शकरकंद का सेवन दिल के लिए कैसे अच्छा है, जानिए-

---विज्ञापन---

कोलेस्ट्रॉल को कम करता है

शकरकंद घुलनशील(Soluble) और अघुलनशील (Insoluble) दोनों तरह के फाइबर का अच्छा स्रोत है। फाइबर कोलेस्ट्रॉल के कणों से जुड़कर, उन्हें शरीर से बाहर निकालकर कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करने में हेल्प करता है, जिससे दिल की बीमारियों का खतरा कम होता है।

---विज्ञापन---

पोटेशियम से भरपूर

शकरकंद पोटेशियम से भरपूर होता है, एक जरूरी खनिज जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पोटेशियम का सेवन सोडियम के प्रभावों को कम करने में मदद करता है। इससे हेल्दी ब्लड प्रेशर बनाए रखने में मदद करता है और हाई ब्लड प्रेशर के खतरे को कम करता है।

ये भी पढ़ें-  चीन के बाद ब्रिटेन ने डराया, इंसानों में स्वाइन फ्लू फैलने का खतरा मंडराया, स्ट्रेन कितना खतरनाक और कैसे करें बचाव?

विटामिन आर्टरीज को सेफ करते हैं

शकरकंद विटामिन का अच्छा स्रोत है और विटामिन सी, जो एक एंटीऑक्सीडेंट है, जो धमनियों को नुकसान होने से बचाने में मदद करता है। एंटीऑक्सिडेंट सूजन को कम करने में भी मदद करते हैं, जो हार्ट डिजीज का एक फैक्टर है।

बीटा-कैरोटीन हार्ट डिजीज के खतरे को कम करता है

शकरकंद का नारंगी रंग बीटा-कैरोटीन के कारण होता है। बीटा-कैरोटीन एक एंटीऑक्सीडेंट है जो दिल की बीमारियों के कम जोखिम से जुड़ा हुआ है।

एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं

पुरानी सूजन दिल की बीमारियों के लिए एक रिस्क फैक्टर है और शकरकंद में एंटी इंफ्लेमेटरी कंपाउंड होते हैं, जो शरीर में सूजन को कम करने में मदद कर सकते हैं।

आलू की तुलना में कम जीआई

नॉर्मल आलू की तुलना में शकरकंद का ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है। कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाले फूड प्रोडक्ट ब्लड शुगर के लेवल को कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं। क्योंकि हाई ब्लड शुगर का लेवल कार्डियोवैस्कुलर सिस्टम के लिए हानिकारक हो सकता है।

Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Nov 29, 2023 08:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें