Sexually Transmitted Infections: सेक्शुअली ट्रांसमिटेड इंफेक्शन एक यौन संक्रमण है। अक्सर लोग इसे सेक्सुअली ट्रांसमेटेड डिजीज (STD) सोच लेते हैं लेकिन ये दोनों का अलग मतलब है। इस परेशानी को लेकर लोगों के अंदर जागरूकता, सावधानियां न होने के कारण टाइम से इसका मालूम नहीं होता। एक संक्रमण है तो दूसरी बीमारी, यानी एस.टी.आई सिमटोमैटिक बीमारी में बदल जाए, ऐसा जरूरी नहीं है।
लेकिन टाइम पर ट्रिटमेंट नहीं करते हैं, तो ये खतरनाक बीमारी में बदल सकता है। क्योंकि इससे एच आई वी(HIV), हरपीस, हेपेटाइटिस-ए और बी की बीमारियों का खतरा रहता है। एस टी आई ओरल, वजाइनल और एनल यौन संबंध के कारण हो सकता है। इनमें कुछ बीमारियों का उपचार है। इसलिए बेहतर है कि एस.टी.आई को लेकर कुछ सावधानियां बरतें।
प्रोटेक्शन रखें- संबंध बनाते टाइम हमेशा सेफ्टी का ध्यान रखें। अच्छे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें।
टेस्ट करवाएं- टाइम पर टेस्ट करवाते रहें, इससे संक्रमण का खतरा कम रहता है। अगर कुछ होगी भी तो वक्त रहते पता चल जाएगा।
वैक्सीन लगवाएं- हेपेटाइटिस-ए और बी की वैक्सीन तो सभी ने सुनी ही है। लेकिन अब एचआईवी के लिए भी वैक्सीन आ गई है। PrEP HIV VIRUS से बचाव के काम में आती है।
साफ-सफाई का ध्यान- किसी भी संक्रमण से बचने के लिए साफ-सफाई का ध्यान रखना काफी जरूरी है।
इन सब के अलावा आपको अपने पार्टनर से खुल कर इस पर बात करनी चाहिए और कोई भी परेशानी दिखे तो डॉक्टर से मिलकर सलाह लेनी चाहिए।
Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।