---विज्ञापन---

Room Heaters से कैसे सेहत पर बुरा असर पड़ सकता हैं? जानें Expert की राय

Room Heater Negative Effects On Health: क्या हीटर का यूज हेल्थ के लिए हानिकारक हो सकता है? क्योंकि हीटर के इस्तेमाल के कई साइड इफेक्ट्स भी हैं, जिनकी जानकारी आपको होनी चाहिए।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Dec 25, 2023 17:55
Share :
which type of room heater is good for health effects of heater on human body electric room heater side effects side effects of heater on skin is electric heater harmful for health side effects of sitting in front of heater electric heater disadvantages is it dangerous to sleep with an electric heater on
Image Credit: Freepik

Room Heater Negative Effects On Health: सर्दियों में जैसे ही टेंपरेचर डाउन होता है तो कई लोग गर्मी लेने के लिए रूम हीटर का यूज करते हैं, ताकि शरीर को गर्मी मिल पाए। कभी-कभी आराम देने वाला रूम हीटर हेल्थ के लिए महंगा भी पड़ सकता है। जब हम इन इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट के लंबे समय तक प्रयोग करते हैं तो सेहत पर कई नेगेटिव असर हो सकता है। शरीर को गर्म रखना जरूरी है, लेकिन इस प्रोसेस में अपनी हेल्थ को प्राथमिकता देना भी सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है।

रूम हीटर के नेगेटिव असर को लेकर Dr. Nikhil Modi, Senior Consultant, Respiratory and Critical Care Medicine, Indraprastha Apollo Hospital, दिल्ली से कई जरूरी जानकारी दी है।

---विज्ञापन---

सेहत पर होने वाले नेगेटिव असर

ड्राईनेस

रूम हीटर हवा की नमी को काफी ज्यादा कम कर सकते हैं, जिससे स्किन, आंखें, गला ड्राई हो जाता है। इससे आपको स्किन पर जलन हो सकती है और रेस्पिरेशन इंफेक्शन की संभावना बढ़ सकती है।

---विज्ञापन---

सेहत के लिए कैसे खतरनाक हैं Room Heaters, देखें ये Video-

कार्बन मोनोऑक्साइड पॉइजनिंग

हीटर कार्बन मोनोऑक्साइड गैस छोड़ सकते हैं जो बेरंग, बिना गंध की गैस होती है। यह खतरनाक भी हो सकती है। शुरुआती लक्षणों में सिरदर्द, चक्कर का आना, थकान शामिल हैं।

आग लगने का खतरा

ज्यादा गर्म हीटर के पास रखी गईं चीजें आसानी से आग पकड़ सकती हैं।

ये भी पढ़ें- शरीर में हार्मोन असंतुलन होने दिखते हैं 5 लक्षण

एलर्जी और अस्थमा

ड्राई एयर धूल के कणों को ट्रिगर करती है, जिससे एलर्जी और अस्थमा बढ़ने का खतरा रहता है और अस्थमा मरीजों की परेशानी बढ़ सकती है।

आंख और त्वचा में जलन

हीटर से आने वाली सूखी हवा और धूल के कण आंखों में परेशानी और जलन पैदा करती हैं, जबकि ड्राई स्किन में खुजली और लालिमा हो सकती है।

ज्यादा गर्मी होना

बहुत ज्यादा गर्म कमरे में रहने से आपको चक्कर आ सकता है और हीट स्ट्रोक हो सकता है।

नींद में खलल

ड्राई एयर और ज्यादा गर्मी नींद के पैटर्न में बाधा डाल सकती है, जिससे आपको थकान के साथ-साथ स्वास्थ्य में परेशानी आ सकती है।

हीटर चलाने के नुकसान और बचाव के लिए उपाय देखें इस Video में-

सेफ्टी टिप्स

रखरखाव और वेंटिलेशन

रूम हीटर के लिए वेंटिलेशन और सफाई का ध्यान रखना चाहिए।

ह्यूमिडिटी लेवल

ऑप्टिमम लेवल को बनाए रखने के लिए ह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल करें।

क्या रूम हीटर ऑक्सिजन जलाता है? जानें इस Video में-

टेंपरेचर कंट्रोल करें

कमरे को ज्यादा गर्म करने से बचें। थर्मोस्टेट को आरामदायक तापमान पर सेट करें और एडजस्ट करने के लिए कपड़ों की लेयर पहनें।

रूम हीटर के लिए सुरक्षित स्थान

हीटर के सामने ऐसी चीजें न रखें, जिससे आग लगने का डर रहता है। हीटर को कभी भी जलता हुआ न छोड़े।

हाइड्रेटेड रहना चाहिए

हाइड्रेटेड रहने और ड्राईनेस को रोकने के लिए खूब सारा पानी पिएं।

डॉक्टर से परामर्श

अगर आपको पहले से ही कोई सेहत से जुड़ी समस्या है, तो रूम हीटर का यूज करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Dec 25, 2023 05:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें