---विज्ञापन---

हेल्थ

सावधान! ये 5 संकेत कैंसर की निशानी, देखें और चेक करें कहीं आपमें ऐसे लक्षण तो नहीं

डॉक्टर टिम टियूटन बताते हैं कि कैंसर की बीमारी ऐसी है जिसके संकेतों के बारे में लोग आसानी से नहीं समझ पाते हैं क्योंकि यह इतने कॉमन होते हैं कि शायद इससे कोई कैंसर का संबंध निकालें। चलिए जानते हैं इन लक्षणों के बारे में।

Author Edited By : Namrata Mohanty Updated: Apr 9, 2025 07:58
Cancer Symptoms
Cancer Symptoms

हर समय थका हुआ रहना या रात के समय पसीना निकलना आम संकेत नहीं है। जी हां, ये सभी लक्षण कैंसर जैसी बीमारियों के हैं। मगर शायद लोग इन लक्षणों को गंभीरता से नहीं लेते हैं और बीमारी बढ़ जाने के बाद उस पर गौर करते हैं। कैंसर ऐसी ही एक बीमारी है, जिसके लक्षणों के बारे में अमूमन लोग नहीं जानते हैं। कुछ लोग इसे आलस्य मानकर इग्नोर कर देते हैं। वहीं, कुछ लोग थकान को भी काम की वजह से होने का कारण मानते हैं। ये सभी संकेत रोजमर्रा की जिंदगी से संबंधित होते हैं और रोजाना दिखाई देते हैं। डॉक्टर टिम टियूटन के अनुसार, कैंसर के ये 5 संकेत इतने आम हैं, जो उन्होंने खुद साझा किए हैं।

कैंसर के 5 संकेत

1. अनजाने में वजन कम होना

---विज्ञापन---

डॉक्टर टिम ने बताया कि शरीर का अचानक वजन कम होना भी कैंसर का एक लक्षण होता है। अगर बिना एक्सरसाइज, बिना डाइट और बिना किसी फिजिकल गतिविधियों के वेट लॉस होना सामान्य नहीं है। वजन कम होना एक चेतावनी है, जिसे इग्नोर करना सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है।

ये भी पढ़ें- अप्रैल के महीने में कभी न खाएं ये 3 फूड्स

---विज्ञापन---

2. हर समय थका महसूस करना

अगर कोई हमेशा थका हुआ महसूस करता है, तो उसे समझना चाहिए कि उसे कैंसर हो सकता है। हर कोई कभी न कभी थका महसूस करता है लेकिन हमेशा थकान महसूस करना सामान्य नहीं है। डॉक्टर टिम कहते हैं कि पर्याप्त नींद लेने के बाद भी थका हुआ रहना कैंसर का संकेत है।

3. रात में पसीना और बुखार आना

किसी भी प्रकार के कैंसर में इंसान को रात के समय पसीना आता है। हालांकि, कुछ अन्य रोगों जैसे कि किडनी डिजीज या फिर लिवर की बीमारी होने पर भी रात को पसीना आता है। किसी संक्रमण के कारण भी रात को बुखार आ सकता है लेकिन बिना किसी कारण रात में पसीना आता है, तो यह कैंसर का साइन है।

4. शरीर में गांठें

गर्दन, बगल और छाती के हिस्सों में गांठें मिलना भी गंभीर है। यह कैंसर का लक्षण हो सकता है। डॉक्टर टिम कहते हैं कि इन हिस्सों में गांठें होने पर कभी भी इन्हें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। ये गांठें सूजी हुई लिम्फ नोड्स या फिर ट्यूमर हो सकती हैं।

5. रेक्टल ब्लीडिंग (मलाशय से रक्तस्त्राव)

मल त्याग के समय खून आने पर लोग अक्सर उसे बवासीर समझकर अनदेखा कर देते हैं। मगर ब्लीडिंग पर ध्यान देना जरूरी है क्योंकि कोलेरेक्टल कैंसर का संकेत होता है।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

न्यूयॉर्क बेस्ड हेल्थ एक्सपर्ट और मेडिकल पर्सनालिटी के तौर पर मशहूर डॉक्टर टिम टियूट,न जो कि एक ऑन्कोलॉजिस्ट हैं, बताते हैं कि कुछ संकेत और वॉर्निंग साइन्स ऐसे होते हैं, जो खराब सेहत का इशारा होते हैं। कैंसर की बीमारी के ये संकेत ऐसे हैं, जो शायद साफ-साफ कैंसर की पुष्टि न करते हों लेकिन कैंसर की ओर इशारा कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- छोटी उम्र में साइलेंट अटैक क्यों?

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Namrata Mohanty

First published on: Apr 09, 2025 07:58 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें