Mouth Cancer Symptoms: ओरल या माउथ कैंसर एक गंभीर बीमारी है। मुंह का कैंसर सबसे आम कैंसरों में से एक है। पुरुषों को महिलाओं की तुलना में दो गुना ज्यादा खतरा होता है मुंह का कैंसर। जिन पुरुषों की उम्र 50 से ज्यादा होती है उनके लिए यह खतरा बहुत बढ़ जाता है। ओरल कैंसर होने के दो सबसे बड़े कारण है, पहला धूम्रपान और दूसरा तम्बाकू का सेवन करना।
तम्बाकू को खाने वाले आधे लोगों को कैंसर जैसी बीमारी मारती है। जिनमें, सिगरेट, ई-सिगरेट, पाइप, सिगार के रूप में किया जाता है। विकासशील देशों में कैंसर के लिए तम्बाकू का यूज करना और भारी शराब का सेवन कारण हैं। अगर इन चीजों का सेवन लगातार रहता है तो युवाओं में मुंह के कैंसर के मामलें ज्यादा के साथ स्थिति हो जाएगी।
ये भी पढ़ें- डायबिटीज पेशेंट के लिए कैसे मददगार है चेरी टमाटर, जानिए किन बीमारियों में भी असरदार
मुंह के कैंसर के लक्षण
- दर्दनाक छाले
- मुंह या गर्दन में लगातार गांठ का बनना
- दांतों का ढीला होना
- होंठ या जीभ का सुन्न पड़ जाना
- जीभ की सरफेस पर सफेद या लाल धब्बे दिखाई देना
- बोलने के तरीके में बदलाव होना
- मुंह में बल्ड आना
मुंह के कैंसर को कैसे रोक सकते हैं?
कैंसर का इलाज बहुत दर्दनाक, महंगा है, और इलाज की कोई गारंटी नहीं है। इसे “साइलेंट किलर”कहा जाता है और इससे निपटने का सबसे अच्छा तरीका है कि किसी भी रूप में तंबाकू के सेवन से बचें। दिल और अन्य बीमारियों के होने का खतरा कम होता है। मुंह के कैंसर का 3 तरीके से इलाज किया जाता है।
इलाज
- सर्जरी से कैंसर की सेलस को हटाना
- रेडियोथेरेपी
- कीमोथेरेपी
Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।