Liver Cirrhosis Warning Sign: लिवर सिरोसिस का मतलब है एक ऐसी स्थिति जिसमें लिवर के हेल्दी टिश्यू धीरे-धीरे खत्म होने लगते हैं और शरीर में ब्लड सर्कुलेशन में बाधा आने लगती है। ऐसी कंडीशन में लिवर सही से काम नहीं कर पाता है और गंदगी शरीर में जमा होने लगती है। इसमें शरीर की जरूरत के अनुसार, उतना प्रोटीन नहीं बनता, जितना जरूरी कामों के होना चाहिए।
अगर लंबे समय तक ऐसा ही रहता है, तो लिवर पूरी तरह डैमेज होता है। इस समस्या को लिवर सिरोसिस (Liver Cirrhosis) कहा जाता है और आमतौर पर इसके लक्षण जल्दी नजर नहीं आते हैं, लेकिन सिरोसिस की बीमारी के कुछ साइन ऐसे हैं, जिनकी मदद से काफी हद तक बचाव हो सकता है। लिवर सिरोसिस पर Dr. JP Aggarwal (Agarwal Medi Care Centre, Bazaria Ghaziabad) ने गंभीर संकेतों पर जानकारी दी-
थकान और कमजोरी होना (Fatigue and weakness)
जब लिवर के काम करने की कैपेसिटी कम होने लगती है, तो शरीर सही से काम नहीं कर पाता है। इसके अलावा बॉडी के मेटाबॉलिज्म पर असर होता है और इसी कारण थकान, कमजोरी के साथ-साथ हेल्थ खराब होने लगती है।
Liver Cirrhosis के लक्षण, कारण के साथ-साथ बचाव जानें Dr Nisha Kapoor की माध्यम से-
पेट में सूजन और दर्द होना (Bloating and Pain)
सिरोसिस के कारण पेट में लिक्विड बनता है, जो पेट में सूजन और दर्द की समस्या करता है। ऐसी कंडिशन में दूसरे ऑर्गन पर भी प्रेशर आने लगता है और आप बीमार रहने लगते हैं।
ये भी पढ़ें- बच्चों में दिखें ये 5 संकेत तो समझ लीजिए कमजोर हो गई है नजर!
गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ब्लीडिंग (Gastrointestinal bleeding)
लिवर सिरोसिस का एक गंभीर संकेत गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ब्लीडिंग होती है और यह तब होती है जब गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट (Gastrointestinal Tract) के किसी भी भाग में खून बहने लगता है। इसमें आपके एसोफेगस (Esophagus),पेट, छोटी आंत (Small Intestine), बड़ी आंत (Large Intestine), मलाशय (Rectum) और गुदा (Anus) शामिल हैं।
मेंटल हेल्थ में बदलाव होना (Mental Health)
जब लिवर सही से काम नहीं कर पाता है, तब टॉक्सिक चीजें यानी अमोनिया ब्लड (Ammonia Blood) में जमा होने लगते हैं और इससे मेंटल हेल्थ पर असर होने लगता है। मेंटल हेल्थ पर असर होने का मतलब है याददाश्त कमजोर होने लगती है और किसी भी चीज या बात को लेकर कंफ्यूजन हो सकता है।
पीलिया (Jaundice)
लिवर सिरोसिस में त्वचा और आंखों का सफेद होना एक कॉमन लक्षण है। इसमें बिलीरुबिन रेड ब्लड सेल्स को खत्म करके खून में वेस्ट प्रोडक्ट बनाता है, जिससे पीले रंग की गंदगी बनती है और लिवर को काम करने में परेशानी आती है।
Disclaimer: उपरोक्त जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर या हेल्थ एक्सपर्ट की राय अवश्य ले लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।