---विज्ञापन---

हंसते रहना भी बीमारी, शुरुआती संकेत न करें इग्नोर, अभिनेत्री अनुष्का भी इससे पीड़ित

Laughing Disease Warning Signs: कहते हैं हंसना सेहत के लिए अच्छा होता है, लेकिन हद से ज्यादा हंसना एक मेंटल डिसऑर्डर हो सकता है। इसे हाइपोमेनिया बोलते हैं। आइए जान लेते हैं कैसे दिखते हैं इसके संकेत.. 

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Jun 27, 2024 17:50
Share :
laughing disease
Image Credit: Freepik

Laughing Disease Warning Signs: कभी-कभी अपने मन का दुख या खुशी किसी और से शेयर करने का तरीका अलग-अलग हो सकता है। कुछ लोग किसी भी नॉर्मल बात पर हंसने लगते हैं, जो सामने वाले को थोड़ा अजीब लग सकता है। अगर आप अपने आस-पास ऐसे किसी इंसान को देखते हैं, जो ज्यादा हंस रहा है या बहुत तरह से बिहेव कर रहा है, तो अनदेखा न करें।

क्योंकि ये संकेत हंसने की बीमारी यानी की हाइपोमेनिया का इशारा है। इसी के चलते फिल्म ‘बाहुबली’ से मशहूर हुई अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी इस दुर्लभ बीमारी से पीड़ित हैं। इसे आम बोलचाल में ‘लाफिंग डिजीज’ (Laughing Disease) के रूप में भी जानते हैं और मेडिकली इसे स्यूडो बुलबार इफेक्ट (Pseudobulbar Affect) बोलते हैं। इसमें पीड़ित अचानक हंसने या रोने लगता है।

कोई नॉर्मल बात पर हद से ज्यादा खुशी दिखा रहा है, तो इग्नोर करना सही नहीं है। ये हाइपोमेनिया है जो अगर बढ़ गया तो डिप्रेशन तक हो सकता है। आइए जान लेते हैं इससे जुड़ी जरूरी बातें…

हाइपोमेनिया/लाफिंग डिसऑर्डर एक ऐसी मेंटल समस्या है, जिसमें व्यक्ति ज्यादा खुश नजर आता है, लेकिन वास्तव में वो अंदर ही अंदर घुट रहा होता है। ऐसे लोग सामने बढ़ा-चढ़ाकर बातें करते हैं और बहुत दिखावा करते हैं। ऐसे मरीज जब किसी अंजान से मिलते हैं तो ऐसे मिलते हैं जैसे सालों से जानते हैं। आइए जान लेते हैं इसके शुरुआती संकेत कैसे दिखते हैं..

हाइपोमेनिया के लक्षण

  1. हर समय खाना खाने का मन होना
  2. हर काम में ज्यादा आतुर होना
  3. अचानक अलग तरीके के कपड़े पहनना
  4. अनजान लोगों से खूब बातें करना
  5. छोटी-छोटी बातों पर बहुत खुश होना
  6. भ्रम और इमेजिनरी बातों को सच मानना
  7. अकेले बैठे-बैठे कुछ न कुछ बुदबुदाना और बीच-बीच में हंसना या रोना
  8. एक ही जगह घंटों बैठना और फैमिली व फ्रेंड्स से कटे-कटे रहना, डेली के कामकाज समय पर न करना

हाइपोमेनिया से जूझ रहे मरीज यह मानने को तैयार नहीं होते कि वे मेंटली रूप से बीमार हैं। ऐसे में उन्हें तुरंत डॉक्टर से सलाह करनी चाहिए।

ये भी पढ़ें-  पीरियड में हद से ज्यादा दर्द को न करें इग्नोर, कईं बॉलीवुड एक्ट्रेस हो चुकी हैं इस बीमारी की शिकार

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की राय अवश्य ले लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।  

First published on: Jun 27, 2024 05:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें