Kidney Stone Symptoms: किडनी हमारे शरीर का अहम हिस्सा है। ये हमारे शरीर से विषैले पदार्थों को बाहर करने का काम करता है। किडनी यूरेटर और यूरिनरी ब्लैडर हमारे यूरिनरी ट्रैक्ट का भाग है। किडनी पानी को फिल्टर करना और शरीर की कई वेस्ट चीजों से पेशाब का निर्माण होता है। फिर ये यूरेटर (Ureter) से जाते हुए यूरिनरी ब्लैडर में पहुंच जाते हैं और वहां इनका जमाव होता है। यूरिन आपके शरीर से यूरेथ्रा (Urethra) यानी की पेशाब जाने के रास्ते से निकलता है।
पथरी की परेशानी तब होती है, जब कुछ मिनरल्स काफी ज्यादा यूरिन में जमा हो जाते हैं और धीरे-धीरे शरीर में पानी की कमी होने लगती है। पेशाब इन मिनरल्स की वजह से गाढ़ा होता है। ये समस्या शरीर में यूरिक एसिड, कैल्शियम या फिर पोटेशियम बढ़ने से भी होती है। फिर ये पथरी के रूप में नजर आने लगते हैं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
किडनी स्टोन के लक्षण
जब किडनी में पथरी बनने लगती है, तो पथरी किडनी से यूरेटर में चली जाती है और अगर कोई स्टोन किडनी से बाहर आने के बाद यूरेटर में फंसता है, तो उसे यूरेटरल स्टोन (Ureteral stones) बोलते हैं। इससे कई ज्यादा समस्याएं होती हैं, जिससे किडनी पर प्रेशर होने लगता है। ये प्रेशर नसों को एक्टिव करता है, जो दर्द के संकेतों को दिमाग तक ले जाते हैं। आमतौर पर यह दर्द रिब्स के नीचे, बांह और कमर दर्द से महसूस कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Explainer: जब कोई शराब छोड़ देता है, तो Liver का क्या होगा
किन अंगों में होता है दर्द
- स्टोन आपके यूरिन के जरिए नीचे आता है और कमर दर्द हो सकता है।
- कभी-कभी ये दर्द पेट में भी महसूस होता है।
- जब स्टोन यूरेटर और यूरिनरी ब्लैडर के बीच पहुंच जाता है, तो यूरिन करते समय पेन हो सकता है।
- बार-बार यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (Urinary tract infection) हो सकता है।
जिनको पथरी होती है, उनमें वोमिटिंग होना नॉर्मल बात है। क्योंकि ये किडनी से गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट (Gastrointestinal tract) से जुड़ा होता है। किडनी स्टोन गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट के जरिए नसों को ट्रिगर करती है, जिससे आपका पेट भी खराब होता है। ऐसे में आपको कोई लापरवाही नहीं करनी चाहिए। इसके अलावा कोई भी संकेत दिखने पर डॉक्टर से मिलकर सलाह करनी चाहिए।
Disclaimer: इसमें दी गई जानकारी पाठक खुद पर अमल करने से पहले डॉक्टर या हेल्थ एक्सपर्ट से सलाह जरूर कर लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।