Imran Khan Disease: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री को लेकर कहा जा रहा है कि पाकिस्तान की जेल (Pakistan Jail) में उनकी हत्या कर दी गई है. इमरान खान को इससे पहले जेल में 2 स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें हुई थीं. द टेलेग्राफ में छपी खबर के मुताबिक इमरान खान को सुनने में दिक्कत और वर्टिगो की समस्या होने लगी थी. 73 वर्षीय इमरान खान की ये दिक्कतें जानलेवा नहीं थीं. बढ़ती उम्र में सुनने में दिक्कत होना आम है. वहीं, वर्टिगो की समस्या व्यक्ति को ऐसा महसूस होता है कि उसका सिर घूम रहा है या बैलेंस बिगड़ने लगा है. वर्टिगो कान के भीतरी हिस्से में होने वाली समस्या है.
मानसिक दिक्कतें भी बताई गई थीं
इमरान खान को लेकर छपी रिपोर्ट्स में इस बात का जिक्र किया गया था कि जेल में इमरान को मेंटल टॉर्चर का सामना करना पड़ रहा है. यह कहा गया कि जेल में इमरान खान की सेल में 22 घंटे तक बिजरी काट दी जाती थी जिससे वे पसीने से भीगते रहें. ऐसा उन्हें टॉर्चर करने के लिए और मानसिक रूप से कमजोर करने के लिए किया जा रहा था.
क्या होता है वर्टिगो
वर्टिगो की दिक्कत में सिर घूमने लगता है. ऐसा कान के अंदरूनी हिस्से में दिक्कत के कारण हो कसकता है. जिन लोगों को दिमाग की कोई दिक्कत हो, ट्यूमर हो या स्ट्रोक जैसी दिक्कतें हों उन्हें वर्टिगो से दोचार होना पड़ता है. वर्टिगो में व्यक्ति का बैलेंस कम होने लगता है, चक्कर आने ैसा महसूस होता है और लगता है जैसे तबीयत खराब है.
वर्टिगो के क्या लक्षण हैं
वर्टिगो में उल्टी आ सकती है
चक्कर आते हैं
सुनने में दिक्कत होती है
कान के अंदर झनझनाहट होती है
सिर में दर्द रहता है
मोशन सिकनेस होने लगती है
ऐसा लगता है जैसे कान में कुछ भरा है.
अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.










