---विज्ञापन---

ओवेरियन कैंसर की ग्रोथ में हार्मोन कैसे प्रभावित करते हैं?

Ovarian Cancer And Hormone: ओवेरियन कैंसर महिलाओं में तेजी से बढ़ती जा रही एक स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या है, लेकिन हार्मोन के बदलाव से क्यों इसे ज्यादा घातक बताया जा रहा है, आइए जानें..

Edited By : Deepti Sharma | Updated: May 15, 2024 22:08
Share :
Ovarian Cancer Warning Signs
ओवेरियन कैंसर का इलाज संभव, फिर भी जानलेवा है। Image Credit: Freepik

Ovarian Cancer And Hormone: ओवेरियन कैंसर दुनिया भर में महिलाओं को तेजी से प्रभावित कर रहा है। इस कैंसर के बारे में सबसे चुनौतीपूर्ण हिस्सा ये है कि इसके शुरुआती लक्षण पीरियड से जुड़ी समस्या या पेट की कोई अन्य सामान्य बीमारी के रूप में दिखते हैं, जिसे हम अक्सर अनदेखा कर देते हैं।

हार्मोन से कैसे असर करता है

हार्मोन कोशिका प्रसार, एंजियोजेनेसिस (नई रक्त वाहिकाओं का निर्माण) और मेटास्टेसिस को उत्तेजित करके डिम्बग्रंथि के कैंसर के विकास को प्रभावित कर सकते हैं। हार्मोनल असंतुलन, विशेष रूप से एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन, ट्यूमर के विकास को बढ़ावा देकर और अन्य अंगों में फैलकर डिम्बग्रंथि के कैंसर के विकास और प्रगति में योगदान कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

ओवेरियन कैंसर के कुछ लक्षण 

पेट में सूजन

दबाव या पेट में दर्द

---विज्ञापन---

खाने में कठिनाई

पेशाब करने की इच्छा में वृद्धि

थकान

कब्ज

मासिक धर्म की अनियमितता

इंटरकोर्स करते समय दर्द और पीठ दर्द।

ये भी पढ़ें-  5 कारणों से हो सकता है पेशाब पीला, न करें 5 संकेत इग्नोर

HISTORY

Written By

Deepti Sharma

First published on: May 15, 2024 10:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें