---विज्ञापन---

क्यों बढ़ रहे हैं Heart Attack के केस, सर्दियों में कैसे रखें दिल का ख्याल ?

Heart Health In Winter: सर्दियों का मौसम आते ही हार्ट अटैक के मामले काफी बढ़ जाते हैं। ऐसे में जरूरी है कि ठंड के मौसम हेल्दी रहने के लिए दिल का खास ख्याल रखा जाए। 

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Nov 30, 2023 08:00
Share :
how cold is too cold for heart patients best climate for heart patients cold weather and heart attacks how to prevent heart attack in winter heart stents and cold weather how to relieve chest pain due to cold weather best places to live for heart patients heart cold symptoms
Image Credit: Freepik

Heart Health In Winter: बढ़ती सर्दी के साथ ही हेल्थ से जुड़ी कई समस्याओं का जोखिम भी बढ़ जाता है। इस मौसम में अक्सर इम्युनिटी काफी कमजोर हो जाती है, जिसके कारण संक्रमण और मौसमी बीमारियों का शिकार होते हैं। इतना ही नहीं कई पुरानी बीमारियों का खतरा भी बढ़ता है। सर्दियों में वैसे तो हर कोई अपनी सेहत का ख्याल रखता ही है,लेकिन दिल के मरीजों को सर्दियों में अपना खास ध्यान रखना जरूरी है।

ऐसा इसलिए क्योंकि ठंड में हार्ट अटैक पड़ने का खतरा बढ़ता है। दरअसल, ठंड में अक्सर हमारी लाइफस्टाइल काफी चेंज हो जाती है। अक्सर सर्दियों में फिजिकल एक्टिविटी कम कर देते हैं, जिससे दिल की बीमारियों का जोखिम बढ़ जाता है। अगर आप दिल के मरीज हैं, तो आप इन तरीकों से दिल की देखभाल कर सकते हैं।

सर्दियों में क्यों पड़ता है हार्ट अटैक?

अक्सर सर्दियों के आते ही हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़ने लग जाते हैं, लेकिन कभी सोचा है कि ठंड में हार्ट अटैक के केस आखिर क्यों बढ़ते हैं। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि सर्दियों में ब्लड वेसल्स सिकुड़ जाती हैं,जिसके कारण ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है और दिल की बीमारी का खतरा बढ़ता है। हार्ट रेट ब्लड प्रेशर बढ़ा सकती है, जो दिल की बीमारी का एक रिस्क फैक्टर है।

ये भी पढ़ें- 1 December को मनाया जाता है World AIDS Day, जानिए थीम, लक्षण से लेकर बचाव

हेल्दी हार्ट के लिए क्या खाएं

सर्दियों में खानपान अच्छा रहता है तो दिल भी हेल्दी रहता है। डाइट में पोषण से भरपूर फूड्स शामिल कर सकते हैं। हेल्दी हार्ट के लिए फल और हरी सब्जियां, नट्स, साबुत अनाज जैसे फूड्स आहार में शामिल करें। इसके साथ ही शराब, धूम्रपान, ज्यादा चीनी का सेवन, सोडियम से भी बचना चाहिए।

हाइड्रेट रहे

सर्दियों में अक्सर प्यास कम लगती है और इसलिए लोग पानी पीना भी कम कर देते हैं। हालांकि, किसी भी मौसम में हेल्दी रहने के लिए भरपूर हाइड्रेट रहना जरूरी है। हाइड्रेटेड रहने से बॉडी में सोडियम का लेवल कंट्रोल करने में हेल्प मिलती है, जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करता है, जिससे हार्ट डिजीज का जोखिम भी कम रहता है।

स्ट्रेस मैनेज करे

लाइफस्टाइल लोगों का इस तरह बदल चुका है कि कई लोग तनाव का शिकार हो रहे हैं। खराब मेंटल हेल्थ हमारे दिल पर बुरा असर करता है और यह दिल की बीमारी के जोखिम को बढ़ाता है।

गर्म कपड़े पहनें

सर्दियों में हेल्दी रहने के लिए जरूरी है कि खुद को ठंड से बचाकर रखें। इसके लिए खानपान के साथ-साथ पहनावा भी बेहद जरूरी है। इसलिए सर्दियों में बॉडी को गर्म रखने के लिए गर्म कपड़े अच्छे से पहनें।

व्यायाम करें

सर्दियों में दिल को हेल्दी रखने के लिए एक्सरसाइज जरूर करें, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि बाहर ठंड के मौसम में वर्कआउट न करें। ऐसा करना दिल के लिए हानिकारक हो सकता है।

Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Written By

Deepti Sharma

First published on: Nov 30, 2023 07:56 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें