Vaccines for Pregnant Women: प्रेग्नेंसी महिलाओं की लाइफ का सबसे खास और सबसे भावुक पल होता है। इस दौरान मां और बच्चे की सेहत बेहद जरूरी हो जाता है। इस दौरान महिला को अपने खान-पान, योग, एक्सरसाइज और डेली की एक्टिविटी पर विशेष ध्यान देना जरूरी होता है। प्रेग्नेंसी के दौरान नियमित जांच करवानी पड़ती है। इसके साथ ही, प्रेग्नेंसी में महिलाओं को कुछ जरूरी वैक्सीन भी लगवानी पड़ती हैं। प्रेगनेंसी में शरीर की इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है, ऐसे में वैक्सीनेशन लेना जरूरी होता है। आइए जान लेते हैं प्रेग्नेंसी के दौरान 3 जरूरी वैक्सीन कौन-कौन सी हैं।
ये हैं 3 जरूरी वैक्सीन
टीटी वैक्सीन (Tetanus Toxoid Vaccine)- टेटनस टॉक्सॉइड वैक्सीन प्रेग्नेंसी के दौरान लगने वाली जरूरी वैक्सीन होती है। यह वैक्सीन होने वाले बच्चे को घातक बीमारी टेटनस से बचाव करती है। इस वैक्सीन को 20वें से 28वें सप्ताह के बीच लगवा लेना चाहिए। टीटी वैक्सीन लगवाने से नवजात शिशुओं में टेटनस से होने वाली मौतें को रोका जा सकता है।
ये भी पढ़ें- कैसे कम हो जोड़ों का दर्द, इन 5 बातों का रखें ध्यान
टीडीएपी वैक्सीन (Tdap (Tetanus, Diphtheria, and Pertussis)- टीडीएपी वैक्सीन प्रेग्नेंसी के दौरान सबसे महत्वपूर्ण वैक्सीन है। यह वैक्सीन होने वाले बच्चे को कई बीमारियों से बचाती है। इसका पहला डोज 28वें सप्ताह में लगाया जाता है। इस वैक्सीन से डिप्थीरिया, कफ, खांसी, टेटनस जैसी घातक बीमारियों से शिशु को सुरक्षा मिलती है।
फ्लू वैक्सीन(Seasonal Flu Vaccines)- फ्लू वैक्सीन प्रेग्नेंसी के दौरान लगने वाली एक ऐसी वैक्सीन है जो मां और बच्चे दोनों को फ्लू से बचाव करती है। फ्लू वैक्सीन को प्रेग्नेंसी के दौरान कभी भी लगवा सकते है। फ्लू वैक्सीन से मां और शिशु को इन्फ्लूएंजा वायरस (Influenza Vaccine) से सुरक्षा मिलती है। यह बच्चे में जन्मजात दोष को कम करती है। ये वैक्सीन भी बाकी वैक्सीन की तरह ही प्रेगनेंसी में जरूरी है।
Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।