---विज्ञापन---

क्या है कैल्शियम कार्बाइड और इससे पके आम क्यों होते हैं सेहत के लिए हानिकारक? जानें सब कुछ

What is Calcium Carbide : आम को केमिकल से पकाने को लेकर सरकार सख्त हो गई है। Food Safety and Standards Authority of India (FSSAI) ने उन व्यापारियों और फल विक्रेताओं को चेतावनी जारी की है जो आम पकाने में कैल्शियम कार्बाइड का इस्तेमाल करते हैं। जानें, आखिर कैल्शियम कार्बाइड क्या है और फल पकाने में इसका इस्तेमाल क्यों होता है? इसके सेहत पर क्या नुकसान पड़ते हैं?

Edited By : Rajesh Bharti | Updated: May 19, 2024 15:59
Share :
Calcium Carbide
Calcium Carbide से पके आम सेहत के लिए हानिकारक होते हैं।

Why Calcium Carbide Is Used To Ripen Fruits : बाजार में आम की बहार आनी शुरू हो गई है। हालांकि मार्केट में इन दिनों जो आम आ रहे हैं, वे केमिकल से पकाए हुए होते हैं। इन्हें पकाने में कैल्शियम कार्बाइड का ज्यादा इस्तेमाल होता है। इस बीच भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने उन व्यापारियों, फल विक्रेताओं, खाद्य व्यवसाय संचालकों (FBO) को चेतावनी जारी की है जो आम पकाने में कैल्शियम कार्बाइड का इस्तेमाल करते हैं। FSSAI ने कहा है कि जो भी कैल्शियम कार्बाइड की मदद से आम या कोई दूसरा फल पकाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

पहले जानें क्या है कैल्शियम कार्बाइड

कैल्शियम कार्बाइड एक केमिकल है। यह देखने में फिटकरी जैसा होता है। यह आसानी से बीज विक्रेताओं जैसी दुकानों पर और ऑनलाइन भी मिल जाता है। जब यह पानी या हवा की नमी के संपर्क में आता है तो इससे तेज गंध वाली गैस निकलती है। इस गैस को एसिटिलीन कहते हैं। इसका इस्तेमाल इंडस्ट्रीज में कई चीजों के लिए किया जाता है। सेहत के लिहाज से यह काफी खतरनाक होता है।

Calcium Carbide

Calcium Carbide से पके आम सेहत के लिए हानिकारक होते हैं।

पाउडर का सीधा इस्तेमाल

इन दिनों काफी फल व्यापारी कैल्शियम कार्बाइड पाउडर का सीधा इस्तेमाल कर रहे हैं। वे पाउडर को बिना पुड़िया में रखे सीधा आम पर छिड़क देते हैं जिससे बहुत सारे आम इस केमिकल के संपर्क में आ जाते हैं। बाद में इन आम को सीधे ग्राहक को बेच दिया जाता है। इन आम को कितना भी साफ कर लें, इसका असर खत्म नहीं होता। इन आम को खाने से कैल्शियम कार्बाइड के केमिकल शरीर में चले जाते हैं जिनसे कैंसर हो सकता है।

Calcium Carbide

Calcium Carbide से पके आम सेहत के लिए हानिकारक होते हैं।

हो सकती हैं ये बीमारियां

कैल्शियम कार्बाइड से जब आम पकाया जाता है तो इसमें मौजूद आर्सेनिक और फॉस्फोरस हाइड्राइड के अंश आम में पहुंच जाते हैं। ये सेहत के लिए हानिकारक होते हैं। ऐसे में इस प्रकार से पकाए आम को खाने से उल्टी, डायरिया, कमजोरी और अल्सर जैसी समस्या हो सकती है। अगर ऐसे फलों को लंबे समय तक खाया जाए तो कैंसर भी हो सकता है।

यह भी पढ़ें : भिंडी को चमकाने में किया जाता है ‘जहर’ का इस्तेमाल, एक्सपर्ट बोले- खाने से हो सकता है कैंसर

ऐसे पहचानें केमिकल से पके आम को

लखनऊ में आम उत्पादक एस. सी. शुक्ला ने बताया कि केमिकल से पका हुआ आम छिलके से गुठली की तरफ पकता है। ऐसे में जब इसे काटेंगे तो वह गुठली की तरफ से कच्चा और कम मीठा होगा जबकि जबकि छिलके की तरफ से ज्यादा पका होगा। वहीं प्राकृतिक रूप से पका आम गुठली की तरफ से पकना शुरू होता। केमिकल से पके आम को ऐसे भी पहचान सकते हैं:

  • आम के ऊपर सफेद रंग के धब्बे होंगे या उस पर पाउडर जैसा कुछ पड़ा होगा।
  • आम को चेक करें। अगर कहीं उस पर अखबार या किसी दूसरे पेपर का टुकड़ा चिपका दिखाई दे और वहां काला धब्बा हो तो वह सीधे कैल्शियम कार्बाइड के संपर्क वाला हो सकता है।

First published on: May 19, 2024 03:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें