Ear Discharge: कई बार कान से पानी जब आने लगता है तो दर्द का कारण बन सकता है। अगर इयर से वाइट या येलो कलर का बहने वाला पदार्थ बाहर निकलता है। ये लिक्विड पानी, बल्ड, पस भी हो सकता है। यह सब अलग-अलग प्रकार की बीमारियों का सिग्नल हो सकता है।
कारण
- कई बार कान में चोट लगने से भी पानी निकलने की वजह बन सकता है। अगर ये ज्यादा लगने लगे तो डॉक्टर को तुंरत दिखा देना चाहिए।
- अगर कान से पस निकलना भी कान बहने का एक कारण हो सकता है, ऐसे में आपको ज्यादा सावधानी रखने की जरूरत है।
- कभी-कभी नहाते टाइम कान में पानी चला जाता है। वहीं, पानी बाद में बाहर आ जाता है।
- कानों में होने वाली वैक्स भी एक कारण बनता है। दरअसल, कान में होना वाला वैक्स ही कीन के संक्रमण से बचाव करता है।
ये भी पढ़ें- भूलकर भी न करें आंखों को लेकर ये गलती, ऐसे रगड़ने से जा सकती है रोशनी!
कान से पानी निकलने पर करें ये घरेलू चीजें इस्तेमाल
तुलसी- तुलसी हेल्थ के साथ-साथ कई परेशानियों को दूर करता है। कान से पानी आने की समस्या के लिए तुलसी के कुछ पत्तें लेकर, उनका रस निकाले और इसे कान के अंदर डालें।
लहसुन- सरसों के तेल में कुछ कलियां लहसुन की डालकर, उसे पका लें। ठंडा होने पर कुछ बुंदे कान में डालकर लेट जाएं। इससे आपको काफी राहत मिलेगी।
सेब का सिरका- कान की परेशानी को दूर करने के लिए सेब का सिरका यूज कर सकते हैं। इसके लिए एक स्पून सेब का थोड़ा सिरका लेकर उसमें उतना ही पानी मिला दें। रूई की मदद से कान में वहां डालें जहां से पानी निकल रहा हो।
नीम का तेल- नीम का तेल कान के संक्रमण से बचाव करता है। बस कुछ ड्रोप नीम के तेल की डालें और लेट जाएं। इससे आपको काफी आराम मिलेगा।
Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।