---विज्ञापन---

Teeth Grinding: क्या सोते समय आपके दांत किटकिटाते हैं? इन घरेलू नुस्खों को अपनाकर करें दूर

Teeth Grinding Remedies: कई लोगों को सोते वक्त दांत किटकिटाने की आदत होती है। अक्सर ये समस्या तनाव, चिंता या डिप्रेशन से गुजर रहे लोगों में ज्यादातर पाई जाती है। इसके अलावा जो लोग शराब, धूम्रपान या तंबाकू का सेवन करते हैं ऐसे लोगों को भी दांत किटकिटाने की समस्या होती है। ऐसे में अगर […]

Edited By : Pooja Attri | Updated: Oct 12, 2022 13:17
Share :
Teeth Grinding
Teeth Grinding

Teeth Grinding Remedies: कई लोगों को सोते वक्त दांत किटकिटाने की आदत होती है। अक्सर ये समस्या तनाव, चिंता या डिप्रेशन से गुजर रहे लोगों में ज्यादातर पाई जाती है। इसके अलावा जो लोग शराब, धूम्रपान या तंबाकू का सेवन करते हैं ऐसे लोगों को भी दांत किटकिटाने की समस्या होती है। ऐसे में अगर आप इस समस्या को दूर करना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए कुछ आसान घरेलू नुस्खे लेकर आए। जिनको अपनाकर आप सोते समय दांत किटकिटाने की परेशानी को दूर कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं-

अभी पढ़ें Brain Fog: क्या है ब्रेन फॉग? फैसले लेने में क्यों होती है दिक्कत, जानें इसके कारण, लक्षण और इलाज

---विज्ञापन---

कैसे कम करें सोते समय दांत किटकिटाने की परेशानी

स्ट्रेस कम करें

अगर आप ज्यादा स्ट्रेस लेते हैं तो इससे आपको दांत किटकिटाने की समस्या हो सकती है। ऐसे में आप तनाव को दूर करने के लिए हमेशा खुश रहें। इससे आपके दांत किटकिटाने की समस्या दूर हो सकती है।

गर्म पानी की सिंकाई करें

अगर आपको सोते समय दांत किटकिटाने की समस्या होती है तो आप दांतों की गर्म सिंकाई करें। इससे आपके जबड़ों में होने वाली सूजन को कम करने में मदद मिलती है। इसके साथ ही ब्लड फ्लो को भी बढ़ाने में मदद मिलती है।

---विज्ञापन---

पौष्टिक आहार खाएं

दांत किटकिटाने की समस्या मैग्नीशियम की कमी की वजह से होती है इसलिए इसकी कमी को पूरा करने के लिए आप अपने आहार में डेयरी प्रोडक्ट्स, हरी सब्जियां, नट्स, बीज और ड्राई फ्रूट्स को जरूर शामिल करें।

अभी पढ़ें बस खाली पेट लहसुन की 2 कलियां…अश्वगंधा से भी हो जाएगा कमाल…इन पुरुषों को मिलेंगे गजब फायदे

हल्दी वाला दूध पीएं

अगर आप दांत किटकिटाने की समस्या को कम करना चाहते हैं तो ऐसे में आपके लिए हल्दी वाला दूध बेहद फायदेमंद हो सकता है। हल्दी वाला दूध पीने से आपके जबड़ों में होने वाली सूजन और दर्द को कम करने में मदद मिलेगी।

जबड़े की स्ट्रेचिंग करें

दांत किटकिटाने की समस्या को दूर करने के लिए रोजाना च्युइंगम चबाना बेदह लाभकारी होता है। इसके साथ ही कुछ हल्के-फुल्के एक्सरसाइज से भी आप जबड़ों की सूजन दूर कर सकते हैं। इससे आपके दांत किटकिटाने की समस्या दूर हो जाती है।

अभी पढ़ें – हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Pooja Attri

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 11, 2022 03:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें