---विज्ञापन---

हेल्थ

दिल्ली में किन्हें नहीं मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ, हेल्थ मिनिस्टर ने दिया जवाब

दिल्ली सरकार ने आयुष्मान योजना की शुरुआत कर दी है। प्रथम चरण में अंत्योदय अन्न योजना कार्डधारियों को लाभ मिलेगा, जिसके लिए उन्हें मैसेज भेजा जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो 1.75 लाख कार्ड बन चुके हैं। मगर कुछ लोग हैं जिन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा, जानिए इसका कारण।

Author Edited By : Namrata Mohanty Updated: Apr 12, 2025 14:38

दिल्ली में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की जा चुकी है। इसके तहत 30 लाभार्थियों को कार्ड भी सौंपे गए हैं। मगर इन सबके बावजूद भी दिल्ली के लोगों में कुछ सवाल हैं, जैसे योजना का लाभ कब, किसे और कैसे होगा। किन बीमारियों का इसमें कवर किया जाएगा? ऐसा ही एक सवाल यह है कि दिल्ली के किन लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। इस बारे में खुद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने जवाब दिए हैं। डॉक्टर पंकज कुमार सिंह ने नवभारत टाइम्स से बातचीत में विस्तार से बताया है। चलिए जानते हैं इस योजना से जुड़ी कुछ बातों के बारे में।

क्या है सरकार का प्लान?

डॉक्टर पंकज से पूछे गए इस सवाल पर वह बताते हैं कि सरकार का इरादा साफ है और पहले फेज में वह दिल्ली के अंत्योदय अन्न योजना कार्डधारियों को कार्ड भी सौपेंगे। जो लोग इस योजना के अंतर्गत पहले से रजिस्टर्ड हैं, उन्हें खुद ही इस योजना का लाभ मिल जाएगा। इन लोगों को अप्लाई करने की जरूरत नहीं होगी। इनके मोबाइल नंबर पर एक मेसेज आएगा और कार्ड बनाकर सीधे उनके पास पहुंच जाएगा। हेल्थ डिपार्टमेंट की टीमें इस पर काम कर रही हैं। इन लोगों की पूरी डिटेल डिपार्टमेंट के पास है। फिलहाल, दिल्ली में 2.34 लाख अंत्योदय अन्न योजना के लाभार्थी मौजूद हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- विटामिन-डी के लिए जरूरी होता है कोलेस्ट्रॉल!

कब तक मिल सकती हैं इन्हें सुविधा?

स्वास्थ्य विभाग इसके लिए तेजी से काम कर रहा है। अगले 20 से 25 दिनों के अंदर-अंदर सभी चीजें स्ट्रीमलाइन हो जाएगी। अंत्योदय योजना वाले लोगों को कुछ करने की जरूरत नहीं है, उनके लिए काम तेजी से चल रहा है और इन्हें सेवा उपलब्ध भी हो जाएंगी। सभी 30 लाभार्थियों के लिए अबतक 1.75 लाख का कार्ड बन चुका है, जो उन्हें जल्द प्राप्त हो जाएगा।

---विज्ञापन---

Ayushman Bharat Scheme in Delhi

अगली फेज में किसे मिलेगा कार्ड?

अगले फेज में सबसे जरूरी ग्रुप यानी 70 साल और उसके बाद के लोगों को योजना का लाभ मिलेगा। इस स्कीम को पूरा करने के लिए भी तैयारियां चल रही हैं। इन लोगों के लिए कोई वर्ग या अलग क्राइटेरिया नहीं है। इनके लिए आर्थिक, सामाजिक और उम्र वाला कोई अलग फैक्टर नहीं जोड़ा जाएगा। इनका रजिस्ट्रेशन ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों होगा, इन्हें कार्ड प्राप्त करने के लिए लिंक की आवश्यकता भी होगी।

प्राइवेट अस्पतालों की भूमिका?

इस योजना में दिल्ली के कई प्राइवेट अस्पतालों की सूची को भी शामिल किया गया है। अभी तक 49 प्राइवेट अस्पतालों से बातचीत की जा चुकी है। मगर पैनल की बात करें तो आधिकारिक रूप से शामिल करना बाकी है।

किन्हें नहीं मिलेगी सुविधा?

1. ओपीडी में इलाज हो सकता है, तो फिर आयुष्मान कार्ड का लाभ नहीं मिलेगा।
2. प्राइवेट ओपीडी में भी आयुष्मान कार्ड का फायदा नहीं लिया जा सकता है।
3. सामान्य टेस्ट के लिए भी नहीं मिलेगी सुविधा।
4. ESIS कार्ड का लाभ लेने वाले लोगों को भी इसका फायदा नहीं मिल सकेगा।

ये भी पढ़ें- छोटी उम्र में साइलेंट अटैक क्यों?

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Namrata Mohanty

First published on: Apr 12, 2025 02:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें