---विज्ञापन---

Singapore नहीं दूर फिर फैलने लगा कोरोना, रोज आ रहे 2000 मरीज

COVID 19 New Wave: सिंगापुर में कोरोना फिर एक बार तेजी से फैल रहा है। ऐसे में सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्री ओंग ये कुंग (Ong Ye Kung) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आने वाले कुछ हफ्तों में और ज्यादा लोग बीमार पड़ सकते हैं। इसके साथ ही कोरोना से इन्फेक्टेड होने की […]

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Oct 8, 2023 11:23
Share :
Covid wave singapore,Corona in singapore today news,moh covid cases today singapore,Singapore coronavirus news,covid singapore news,singapore xbb variant,singapore covid variant,xbb 15 singapore
COVID 19 New Wave

COVID 19 New Wave: सिंगापुर में कोरोना फिर एक बार तेजी से फैल रहा है। ऐसे में सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्री ओंग ये कुंग (Ong Ye Kung) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आने वाले कुछ हफ्तों में और ज्यादा लोग बीमार पड़ सकते हैं। इसके साथ ही कोरोना से इन्फेक्टेड होने की वजह से मरीजों की संख्या बढ़ सकती है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अनुमान लगाने पर कोरोना के मामले तीन सप्ताह पहले के लगभग 1,000 से बढ़कर पिछले 2 सप्ताह में 2,000 हो गए हैं। ये काफी चिंता करने की बात है। स्वास्थ्य मंत्री ने भी बताया कि कोविड-19 से जुड़े ये नए मामले आए हैं, उनमें मामूली तौर पर तरह के वैरिएंट देखने को मिल रहे हैं। पहला EG.5 और दूसरा HK.3 हैं। ये दोनों ही एक्सबीबी (XBB) ओमिक्रॉन से उत्पन्न हुए हैं। कोरोना संक्रमण के रोजाना मामले सामने आ रहे हैं। इस मामलों में 75 % मरीज दोनों ही वैरिएंट से संक्रमित हो रहे हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- क्या है ‘Scrub Typhus’ और कैसे फैलती है ये बीमारी? Odisha में गई 8 लोगों की जान

बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले

सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्री ने कोविड के बढ़तेमामलों पर लोगों को सावधानी बरतने की चेतावनी जारी की है। फिलहाल सिंगापुर की सरकार ने किसी भी तरह के पाबंदी लगाने को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है और न ही इसके बारे में सोच रहे हैं। फिलहाल सरकार की ओर से सोशल रेस्ट्रिकशन लगाने पर कोई प्लान नहीं है। उन्होंने आगे बताया कि हम इसे एक स्थानिक (endemic) बीमारी के रूप में मानेंगे। किसी को हमें यह बताने की जरुरत नहीं है, कि कोरोना से खुद का बचाव कैसे करना है। लेकिन इस नए वैरिएंट के गंभीर होने की ज्यादा संभावना है। यह बात साफ हो चुकी है कि मौजूदा टीकों की मदद से कोरोना के नए वैरिएंट से संक्रमित होने पर बचा सकते हैं। यह टीके लोगों को गंभीर बीमारियों से बचाने में अच्छा काम कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

नए वैरिएंट से ज्यादा लोग आ सकते हैं चपेट में

स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना के खिलाफ अपनी सुरक्षा को कम करने के खिलाफ चेतावनी दी है। उन्होंने ने कहा कि आने वाले कुछ हफ्तों में, ज्यादा लोगों के संक्रमित हो सकते हैं और अगर ऐसा है तो अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या काफी बढ़ जाएगी। डब्ल्यूएचओ (WHO) के पास मिले आंकड़ों के अनुसार, सिंगापुर में कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर 4 अक्टूबर, 2023 तक 2,594,809 मामले दर्ज किए गए और देश में मरने वालों की संख्या 1,872 थी।

Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Oct 08, 2023 11:23 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें