Covid Vaccine Effects On Women Menstrual Cycle: क्या कोरोना वैक्सीन ने महिलाओं के पीरियड साइकिल पर इफेक्ट किया है? महिलाओं के मासिक चक्र पर कोरोना वैक्सीन के असर पर एम्स ने फिजियोलॉजी डिपार्टमेंट की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. चारुशीला रूकादिकर की रिसर्च से खुद को अलग कर लिया है। उनके अनुसार, कोरोना वैक्सीन का ऐसा कोई असर पीरियड पर नहीं होता है। पीरियड साइकिल के गड़बड़ होने के पीछे इसके कई और कारण होते हैं।
दरअसल, कोरोना वैक्सीन को लेकर काफी साइड इफेक्ट्स पहले ही सामने आ चुके हैं, जिसमें एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के साइड इफेक्ट देखने को मिले हैं। जिसमें ब्लड क्लॉटिंग के मामले सामने आए हैं। ऐसे में अब महिलाओं के पीरियड साइकिल पर असर को लेकर रिसर्च में क्या कहा है और इस रिसर्च पर एम्स ने क्या कुछ कहा है, जानिए इस वीडियो में..
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की राय अवश्य ले लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।