---विज्ञापन---

Corona का नया वेरिएंट कितना खतरनाक? वैक्सीन लेने वालों को लेकर किया गया अलर्ट

Corona Variant BA.2.86 Pirola: अगर आप यह सोच रहे हैं कि कोरोना का खतरा खत्म हो गया है, तो आप गलत सोच रहे हैं। बेशक, इन दिनों लोग कोरोना के बारे में सोचना बंद कर चुके हैं। लेकिन समय-समय पर नए तरह से वापसी कर लोगों को डरा ही रहा है। कोविड की कोई गारंटी […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Aug 30, 2023 08:33
Share :
Coronavirus,covid pirola symptoms,pirola meaning,new covid variant 2023 symptoms,covid pirola reddit,ba 2.86 covid symptoms,pirola variant,what does pirola mean,covid eris symptoms
corona BA.2.86 pirola

Corona Variant BA.2.86 Pirola: अगर आप यह सोच रहे हैं कि कोरोना का खतरा खत्म हो गया है, तो आप गलत सोच रहे हैं। बेशक, इन दिनों लोग कोरोना के बारे में सोचना बंद कर चुके हैं। लेकिन समय-समय पर नए तरह से वापसी कर लोगों को डरा ही रहा है। कोविड की कोई गारंटी नहीं दी जा सकती है कि अब इसके नए वेरिएंट एक बार फिर लोगों के मन में डर पैदा कर दिया है।

BA.2.86 (परोला) एक ऐसा नया स्ट्रेन है जिसने डॉक्टरों में चिंता पैदा कर दी है, इसके फैलने का तरीका अलग है। खासकर वायरस की सतह पर अणु जो इसे अनलॉक करने और हमारी सेल्स में प्रवेश करने के लिए एक कुंजी की तरह काम करता है। जो लोग वैक्सीन ले चुके हैं उन पर असर करता है। शायद स्पाइक में बदलाव का मतलब वायरस के व्यवहार में बदलाव हो सकता है। लेकिन उसका सही डेटा मौजूद नहीं है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Jelly Belly Cancer क्या है? शरीर में दिखने वाले इन बदलावों को न करें नजरअंदाज, जानिए

डर इस बात का है कि संक्रमण एक बार फिर नई लहर पैदा कर सकती है। कोरोना की शुरुआत सबसे ज्यादा पूछा जाने वाला प्रश्न यही था कि मास्क किस प्रकार से लगाना चाहिए। अब फिर मास्क को लेकर सवाल उठने लगा है कि क्या मास्क दोबारा से पहनना पड़ सकता है। जबकि कोविड का खतरा काफी हद तक कम हो गया है, लेकिन लोगों को फिर से मास्क लगाने की बात छा रही है।

---विज्ञापन---

हालांकि, एक्सपर्ट देख रहे हैं कि कोरोना का यह नया वेरिएंट कितना खतरनाक हो सकता है। अभी जांच के पहले दौर में पता चला है कि बीए.2.86 वैरिएंट उन लोगों को भी बीमार कर सकता है, जिन्होंने वैक्सीन लगवा रखी है। BA.2.86 विश्व स्तर पर फैल गया है। यदि यह व्यापक रूप से फैल गया है, तो ऐसा लगता है कि केवल मुट्ठी भर लोगों को ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जो दिखाता है कि वैक्सीन और पिछले संक्रमणों से मिले प्रतिरक्षा अभी भी हमें गंभीर, जीवन-घातक COVID से बचा रही है।

कोविड वेरिएंट परोला के लक्षण

  • खराश और सुखी खांसी
  • नाक बंद और बहना
  • छींके आना
  • सरदर्द और मांसपेशियों में दर्द
  • स्मेल और टेस्ट न आना

बचाव

नए वेरिएंट से खुद को बचाने के लिए सामाजिक दूरी का पालन करें और अगर कुछ ऐसे लक्षण दिखें तो अपनी फैमिली, दोस्तों से दूरी बना कर रखें। मास्क लगाएं और तुरंत डॉक्टर से मिलें।

Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Aug 30, 2023 08:33 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें