Colon Cancer Symptoms: क्या आपको पेट में दर्द हो रहा है? मल में खून आता है या कब्ज की शिकायत होती है? तो रहे सावधान! यह कोलोन कैंसर की शुरुआत है। अकसर कई लोग पेट से जुड़ी समस्याओं को इग्नोर कर देते हैं, लेकिन ऐसा करना आपको काफी महंगा पड़ सकता है, क्योंकि कई मामलों में पेट की ऐसी समस्याएं कोलन कैंसर (Colon Cancer) की वजह बन सकता है। ये कैंसर रेक्टम में होता है।
डाइट की गलत आदतें और खराब लाइफस्टाइल के कारण ही कोलन कैंसर के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में इन लक्षणों के नजर आने पर तुरंत उपचार की जरूरत है। आइए जानें ज्यादातर इस बीमारी से युवा क्यों पीड़ित हैं और इसके संकेत क्या हो सकते हैंं।
आंत(Intestine) के कैंसर के पैदा होने की कोई खास वजह नहीं है, जिन लोगों को कब्ज, अल्सरेटिव कोलाइटिस (अक्सर पेट दर्द) की शिकायत होती है, उनको कोलन कैंसर का जोखिम ज्यादा रहता है।
कोलन कैंसर दो टाइप का होता है, जिसमें एक होता है लेफ्ट और दूसरा है राइट की तरफ का कैंसर है। लेफ्ट साइड के कैंसर के लक्षणों की बात करें, तो पेट में दर्द और रेक्टम (Rectum) में खून आता है, इसमें वोमिटिंग या थकान नहीं होती है, जबकि राइट साइड के कैंसर होने पर थकान, कमजोरी और एनीमिया की समस्या देखी जाती है। कई मामलों में ये कैंसर जेनेटिक भी होता है। इस कैंसर की शुरुआत इंटेस्टाइन में ट्यूमर से होती है। अगर समय पर इस ट्यूमर का पता चलता है, तो मरीज का उपचार आसानी से होता है।
युवाओं को ज्यादा खतरा
कोलन कैंसर युवाओं को अपना शिकार बना रहा है। ज्यादा उम्र के लोगों के मुकाबले युवाओं में इसका उपचार बहुत मुश्किल है। ज्यादातर यह कैंसर 45 साल की उम्र के बाद होता है, लेकिन अब 35 साल तक की उम्र के लोगों को धीरे-धीरे चपेट में ले रहा है।
कोलन कैंसर के लक्षण
- लगातार मल त्याग करने में बदलाव, जैसे- कब्ज, लूज मोशन, मल के रंग में बदलाव।
- मल में खून आना या काला मल
- मलाशय से खून आना
- लगातार पेट की परेशानी जैसे ऐंठन होना
- गैस और पेट दर्द
- खाना न खाने पर भी पेट भरा-भरा महसूस होना
- थकान या कमजोरी
Let's talk time toxicity 🕙
New research seeks to understand how much time cancer patients spend interacting with the healthcare system and how we can make appointments more efficient so patients can be with friends and family.
Read our breakdown here: https://t.co/e3aDPycUnF pic.twitter.com/OxtK5atwBk
— Colon Cancer Coalition (@ColonCancerCoal) May 26, 2023
कैसे करें बचाव
पेट से जुड़ी समस्या किसी भी बीमारी की सबसे बड़ी वजह बन सकती है, जैसे- गलत खानपान होता है। इसलिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि अपनी डाइट का ध्यान रखें। खाने में चीनी, नमक और मैदा कम से कम इस्तेमाल करें। जंक फूड और मसालेदार भोजन से बचें। खाने में फल, हरी सब्जियां, फाइबर और प्रोटीन को जरूर शामिल करें। इसके अलावा शराब का सेवन और धूम्रपान न करें। मोटापा न बढ़ने दें और रोजाना एक्सरसाइज करें।
ये भी पढ़ें- होंठों की लिपस्टिक को न करें गालों पर इस्तेमाल, वरना खो बैठेंगे अपनी खूबसूरती!
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की राय अवश्य ले लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।