---विज्ञापन---

हेल्थ

Cancer Causes: पेट के कैंसर के 5 मुख्य कारण, लक्षण और बचाव के उपाय क्या?

Cancer Causes: पिछले कुछ सालों से गैस्ट्रिक कैंसर का रिस्क लोगों में काफी बढ़ गया है। यह एक प्रकार का पेट का कैंसर है, जो उन लोगों को ज्यादा प्रभावित करता है, जिनका खान-पान सही नहीं होता है। आइए जानते हैं इस कैंसर के बारे में सबकुछ।

Author Edited By : Namrata Mohanty Updated: May 13, 2025 13:20

Cancer Causes: कैंसर एक गंभीर बीमारी है, जो लाखों लोगों को दुनियाभर में प्रभावित कर रहा है। भारत में कैंसर के मरीजों की संख्या भी बहुत अधिक है। हालांकि, इसका इलाज मौजूद है लेकिन कई लोगों के साथ इलाज के बाद भी बीमारी से छुटकारा नहीं मिलता है। कैंसर के कई प्रकार होते हैं, जिनमें पेट का कैंसर भी शामिल है। इसे गैस्ट्रिक कैंसर भी कहते हैं। इसमें पेट के अंदर की परत में सूजन हो जाती है। यह आंतों से संबंधित होती है। आइए जानते हैं इस बीमारी के प्रमुख कारणों के बारे में।

कैंसर क्या है?

डॉ. प्रवीण जैन, सीनियर कंसल्टेंट एंड एचओडी, ऑन्कोलॉजी, आकाश हेल्थकेयर के मुताबिक गैस्ट्रिक कैंसर ऐसा प्रकार का कैंसर है, जो युवाओं के बीच ज्यादा सक्रिय है। इसका प्रमुख कारण अनहेल्दी लाइफस्टाइल है। कम आयु में भी शराब और सिगरेट का आदि होना इनकी जान को जोखिम में डाल रहा है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Cholesterol Symptoms: पैरों में दिखाई देते हैं कोलेस्ट्रॉल के 3 संकेत, क्या कहती है रिसर्च

गैस्ट्रिक कैंसर के प्रमुख कारण

1. धूम्रपान और तंबाकू सेवन- जो लोग इन चीजों का सेवन अत्यधिक करते हैं, तो ये पेट के अंदरूनी सेल्स को नुकसान पहुंचाकर कैंसर की संभावना को बढ़ा देते हैं।

---विज्ञापन---

2. अनहेल्दी खानपान- अत्यधिक नमक, प्रोसेस्ड और पैक्ड फूड्स का सेवन करने से।

3. पारिवारिक इतिहास- यदि परिवार में किसी को पहले भी गैस्ट्रिक कैंसर हुआ है, तो भविष्य में और लोगों को भी कैंसर हो सकता है।

4. गैस और अपच होना- डॉक्टर की मानें तो गैस होना और बार-बार होना भी कैंसर का शुरुआती संकेत हो सकता है।

5. मेडिकल उपकरणों का साइड-इफेक्ट- हाल ही में एक रिसर्च में खुलासा हुआ था कि स्क्रीनिंग वाली मशीनों की हानिकारक किरणों से भी कैंसर हो सकता है।

गैस्ट्रिक कैंसर के लक्षण

  • पेट में दर्द।
  • पेट में सूजन होना।
  • भूख में कमी।
  • कम खाना खाना।
  • शरीर में खून की कमी होना।
  • मल में खून आना या काला रंग दिखना।

बचाव के उपाय

  • हेल्दी डाइट का सेवन करें। ताजे फल, सब्जियां और फाइबर युक्त भोजन खाएं।
  • धूम्रपान और शराब के सेवन से बचें।
  • वजन नियंत्रित रखें और रोजाना व्यायाम करें।
  • रेगुलर हेल्थ चेकअप कराएं, खासकर अगर फैमिली हिस्ट्री में ऐसी बीमारी हो तो।
  • शरीर में नए लक्षणों की अनदेखी न करें और तुरंत जांच कराएं।

ये भी पढ़ें- पूरे साल सर्दी-जुकाम रहता है? कहीं इस बीमारी से पीड़ित तो नहीं आप

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

First published on: May 13, 2025 01:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें