---विज्ञापन---

हेल्थ

Cancer Causes: शरीर में किस-किस विटामिन की कमी से हो सकता है कैंसर! जानें डॉक्टर से

Cancer Causes: हमारे शरीर को विटामिनों की आवश्यका होती है क्योंकि इसकी मदद से इम्यूनिटी अच्छी रहती है। इसके सही रहने से गंभीर से गंभीर बीमारी से बचा जा सकता है। इनमें कैंसर का रोग भी शामिल हैं। कैंसर शरीर में स्किन सेल्स का बिना किसी स्पष्टकारण से बढ़ने से होता है। कुछ ऐसे विटामिन होते हैं, जो हमें कैंसर से बचा सकते हैं। चलिए इस रिपोर्ट में कैंसर एक्सपर्ट से समझते हैं सबकुछ।

Author Edited By : Namrata Mohanty Updated: May 12, 2025 10:48

Cancer Causes: कैंसर एक घातक बीमारी है। यह किसी एक देश नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। हालांकि, भारत में कैंसर पिछले कुछ सालों में गंभीर रूप ले चुका है। यहां हर प्रकार के कैंसर रोगी हैं। यहीं नहीं, महिलाओं समेत छोटे बच्चे भी कैंसर पीड़ित है। कैंसर विटामिनों और न्यूट्रिएंट की कमी से भी होता है। क्या आप जानते हैं कई हेल्थ रिपोर्ट इस बात का खुलासा करती हैं कि भारत के लोगों में पोषण की कमी भी बीमारियों का एक कारण है। ये ऐसे विटामिन होते हैं, जिनकी भूमिका हमारे शरीर और ओवरऑल हेल्थ को सुधारने में अहम होती है। इस रिपोर्ट में जानते हैं किन विटामिनों की कमी से शरीर में कैंसर सेल पनप सकता है।

विटामिनों की कमी से कैंसर!

1. विटामिन-ए

---विज्ञापन---

गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल के कैंसर विज्ञान सैंटर की चेयरपर्सन डॉ. तेजिंदर कटारिया के अनुसार, विटामिन-ए शरीर में एंटीऑक्सिडेंट्स की तरह काम करता है और सेल्स की मरम्मत भी करता है। इसकी कमी से स्किन, फेफड़े और गले के कैंसर का रिस्क बढ़ सकता है। विटामिन-ए जीन्स के विकास के लिए भी जरूरी होता है।

2. विटामिन-सी

---विज्ञापन---

शरीर की इम्यूनिटी को मजबूत करने के लिए सबसे जरूरी विटामिन-सी ही होता है। कोरोना के दौरान लोगों को अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए भी इस विटामिन का इनटेक करने की सलाह दी जाती थी। विटामिन-सी बैक्टीरिया और वायरस से लड़ने में मदद करता है। ये शरीर में कोलेजन के स्तर को बढ़ाता है और घावों को भरने में भी सहायता करता है। इस विटामिन की कमी से पेट और फेफड़ों का कैंसर होता है।

3. विटामिन-डी

हड्डियों और मांसपेशियों के लिए जरूरी विटामिन-डी भी शरीर को कैंसर से लड़ने में मदद करता है। यह विटामिन कोलेरेक्टल कैंसर और यूरिनरी एरियाज में होने वाला कैंसर होता है। विटामिन-डी की कमी होने से पुरुषों को कैंसर का रिस्क अधिक रहता है। हालांकि, महिलाओं को भी इसकी कमी हो सकती है।

4. विटामिन-बी-12

मैक्स हॉस्पिटल, शालीमार बाग, मेडिकल ऑन्कोलॉजी, कैंसर केयर के निदेशक डॉ. कुमारदीप दत्ता चौधरी बताते हैं कि यह सभी विटामिनों में सबसे अहम होता है। इस विटामिन की मदद से इम्यूनिटी बढ़ती है और गंभीर से गंभीर बीमारियों से बचने में मदद मिलती है। डॉक्टर की मानें तो शरीर में सैल ग्रोथ और खून की कमी दूर करने के लिए भी इस विटामिन की जरूरत होती है। अगर इसकी कमी भी शरीर में हो जाए तो कैंसर की बीमारी हो सकती है।

अन्य कैंसर कारक

डॉक्टर कुमारदीप के मुताबिक, कैंसर होने के पीछे खराब लाइफस्टाइल भी जिम्मेदार है। इनमें तंबाकू का सेवन, शराब का सेवन, खराब डाइट और पर्यावरणीय कारण जैसे बढ़ा हुआ पाल्यूशन और रेडिएशन से होने वाले जोखिम और पारिवारिक इतिहास शामिल हैं।

कैंसर से बचाव के लिए क्या करें?

हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, विटामिनों की कमी से कैंसर हो सकता है। इसके लिए हम अपनी डाइट में जरूरी विटामिन युक्त फूड्स को शामिल कर सकते हैं।

  • विटामिन-ए: गाजर, सेब और शकरकंद खाएं।
  • विटामिन-डी: धूप में बैठे और दूध से बनी चीजों का सेवन करें।
  • विटामिन-सी: नींबू और संतरे जैसे खट्टे फलों का सेवन करें।
  • विटामिन-बी-12: पालक, सैल्मन फिश, सी फूड और मिल्क प्रोडक्ट्स खाएं।

ये भी पढ़ें- Colon Cancer Causes: बड़ी आंत के कैंसर होने पर दिखते हैं ये 5 लक्षण

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

First published on: May 12, 2025 10:48 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें