---विज्ञापन---

हेल्थ

पॉल्यूशन में नशे का तड़का…Delhites को दे रहा प्रोस्टेट कैंसर, बचाव के लिए जरूरी ये कदम

Cancer Causes: क्या आप जानते हैं दिल्ली में कैंसर के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मगर उससे भी ज्यादा चौंकाने वाल बात ये हैं कि कैंसर पुरुषों को ज्यादा हो रहा है। इनमें मुंह, प्रोस्टेट और फेफड़ों का कैंसर शामिल है।

Author Written By: Namrata Mohanty Author Published By : Namrata Mohanty Updated: Sep 11, 2025 14:07

Cancer Causes: कैंसर एक गंभीर बीमारी होती है। इसका इलाज मुमकिन है लेकिन फिर भी हर साल के मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इसका कारण लाइफस्टाइल को माना जाता है। भारत में भी इसके रोगियों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। जामा नेटवर्क की एक रिपोर्ट में पाया गया है कि दिल्ली में पुरुषों को महिलाओं का तुलना में कैंसर ज्यादा हो रहा है। ये एक गंभीर बात है। इससे आबादी पर असर पड़ सकता है। मर्दों को फेफड़ों और मुंह का कैंसर हो रहा है। चलिए जानते हैं इसका कारण और बचाव क्या है?

रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

JAMA नेटवर्क की रिपोर्ट की माने तो भारत में साल 2024 में कुल कैंसर के मरीज 708,223 थे। कैंसर से 206,457 मौते हुई थी। पुरुषों में कैंसर का आकड़ा साल 2015-2019 के बीच पाया गया है। India.Today की रिपोर्ट की माने तो भारत में पुरुषों को कैंसर लाइफस्टाइल की वजह से ही हो रहा है। इनमें महिलाओं की तुलना में 11% जोखिम भी ज्यादा होता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-आंखों का पीला होना पीलिया ही नहीं इस कैंसर का भी है संकेत, एक्सपर्ट से जानें शुरुआती संकेत और उपाय

कौन से कैंसर का जोखिम ज्यादा?

रिपोर्ट में पाया गया है कि पुरुषों को जो कैंसर हो रहे हैं, वे तीन प्रकार के हैं- फेफड़ों, मुंह और प्रोस्टेट कैंसर। महिलाओं को जो कैंसर हो रहे हैं-वे ब्रेस्ट, यूट्रस और अंडाश्य का कैंसर है। दरअसल, मेट्रो सिटीज में ज्यादा कैंसर होने लगा है। इसलिए, दिल्ली में कैंसर रेट की जांच की गई जिसमें पता लगा कि यहां हर 1 लाख लोगों में 146 लोगों को कैंसर होता है। एक्सपर्ट बताते हैं कि पुरुषों में कैंसर होने की वजहें दिल्ली का वातावरण है।

---विज्ञापन---

कैंसर के कारण क्या है?

दिल्ली में कैंसर के मामलों के कई कारण है जिनमें से ये शामिल हैं-

पॉल्यूशन- दिल्ली में खराब हवा के चलते एयर क्वालिटी इंडैक्स हर साल खराब हो रही है। खराब हवा से पुरुषों को कोलोरेक्टल और फेफड़ों का कैंसर हो रहा है।

लाइफस्टाइल- सही लाइफस्टाइल न होने की वजह से भी दिल्ली के पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

तंबाकू और शराब- दिल्ली के पुरुषों में शराब, सिगरेट, गुटखा और तंबाकू का सेवन भी अन्य राज्यों की तुलना में बहुत ज्यादा होता है। इससे ओरल कैंसर का रिस्क बढ़ता है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि देश के अन्य कई राज्यों में भी ओरल कैंसर के मामले ज्यादा पाए गए हैं जिनमें अहमदाबाद, असम और केरल शामिल है।

कैंसर के शुरुआती संकेत

मुंह के कैंसर के संकेत- क्लीवलैंड क्लीनिक की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंह या जीभ में सफेद और लाल चकत्ते पड़ना, होंठ, जीभ या मसूड़ों पर बार-बार छाले होना, मुंह या गले में दर्द रहना और दांत ढीले होना।

प्रोस्टेट कैंसर- बार-बार पेशाब आना, पेशाब करते समय रुकावट, पेशाब में खून आना, कमर और कुल्हों में दर्द होना।

फेफड़ों के कैंसर के संकेत- लगातार खांसी होना, खांसी में खून आना, सांस लेने में परेशानी होना, सीने में दर्द होना, भारी आवाज या बदलाव महसूस करना, वजन कम होना।

कैसे होगा कैंसर से बचाव?

  • तंबाकू और शराब का सेवन कम से करना चाहिए।
  • लाइफस्टाइल में सुधार जरूर करें।
  • समय-समय पर जांच जरूर करवाएं, खासतौर पर वह जिनके घर में पहले से कैंसर का मरीज हो।
  • खान-पान सही रखें।

ये भी पढ़ें-गॉलब्लैडर में अटैक से पहले दिखते हैं ये 5 लक्षण, एक्सपर्ट से जानिए इग्नोर करना कितना खतरनाक

First published on: Sep 10, 2025 02:51 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.