---विज्ञापन---

हेल्थ

Cancer Causes: शुरुआती से दूसरी स्टेज में कैसे पहुंचता है कैंसर, जानें एक्सपर्ट की राय

Cancer Causes: कैंसर की बीमारी जानलेवा होती है। यह बीमारी जितना अगले स्टेज में पहुंचती है, उतनी ही गंभीर होती जाती है। कैंसर के स्टेज के बारे में तो सब सुनते हैं लेकिन सबको यह बात भी जरूर जाननी चाहिए कि कब कैंसर जीरो स्टेज से तीसरे-चौथे तक पहुंचता है। इस बारे में हम एक्सपर्ट की राय लेते हैं।

Author Edited By : Namrata Mohanty Updated: Mar 5, 2025 13:35
Cancer Causes
Cancer Causes

Cancer Causes: कैंसर एक जटिल बीमारी है, जो शरीर के कई अंगों में पैदा हो सकती है। जब कैंसर सेल्स शरीर के एक हिस्से में अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगती हैं, तो इसे शुरुआती कैंसर कहा जाता है। आपने अक्सर सुना होगा कि उसे स्टेज 1 या स्टेज 2 का कैंसर हुआ है लेकिन कभी इस बारे में जानने की कोशिश नहीं की होगी कि कोई भी कैंसर पहले से दूसरे या तीसरे स्टेज पर कैसे पहुंचता है? हर किसी को यह जरूर जानना चाहिए क्योंकि कैंसर की बीमारी ऐसी है, जिसका इलाज मौजूद होने के बावजूद भी इस बात की गारंटी नहीं दी जा सकती है कि आपकी जान बचेगी या नहीं। कैंसर से बचाव के लिए सबसे जरूरी है कि हम इस बीमारी के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्त करें और जागरूकता को बढ़ावा दें। चलिए आपको एक्सपर्ट की मदद से समझाते हैं कि कैंसर कैसे 1 से अगले स्टेज में जाता है।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

डॉक्टर तरंग कृष्णा, जो कि कैंसर एक्सपर्ट हैं, राज शमामी के पॉडकास्ट शो में कैंसर की बीमारी को लेकर विश्लेषण में डिस्कशन कर रहे हैं। उन्होंने कैंसर को लेकर कई पहलुओं पर अपनी राय दी हैं, जिसमें से एक कैंसर के स्टेजिस के बारे में भी थी। Stages Of Cancer को लेकर वह बताते हैं कि कैंसर की शुरुआत शरीर के किसी भी अंग से हो सकती है, फिर वो ब्रेस्ट हो या लंग्स। कैंसर के 4 स्टेज होते हैं। स्टेज-1 में ब्रेस्ट कैंसर हुआ, वह बढ़कर ब्रेस्ट के आस-पास की त्वचा में कोई गांठ पैदा कर चुका है, तो यानी अब कैंसर दूसरे स्टेज पर पहुंच गया है, वहीं नोड्स तक फैलने पर यह तीसरा स्टेज हो जाता है। अगर वहीं, एक अंग से दूसरे अंग में फैलने पर इसे स्टेज-4 कैंसर कहा जाता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Heart Health: हार्ट की बीमारी के होते हैं ये 3 शुरुआती संकेत

ऐसे होती है कैंसर की शुरुआत

Cancer का क्लासिफिकेशन इन 3 शब्दों से जुड़ा होता है। TNM, T यानी ट्यूमर, N यानी नोड्स और M का मतलब है मेटास्टेसिस। जब कैंसर बनता है यानी पहले स्टेज तक ट्यूमर में क्लासिफाई किया जाता है, इसे हम स्टेज-1 काउंट करते हैं। सरल भाषा में समझें तो शरीर में अनफ्रेंडली एनवायरनमेंट की वजह से कैंसर डेवलप हुआ, जो स्टेज-1 है। अब यहां से नोड्स तक पहुंचने वाली प्रक्रिया को स्टेज-2 कैंसर होता है। उदाहरण के लिए, ब्रेस्ट कैंसर फैलकर आर्मपिट के नीचे अगर गांठें बन रही हैं, तो इसे N से नोड्स वाली क्लासिफिकेशन में काउंट किया जाता है। लास्ट स्टेज, जिसे हम M क्लासिफिकेशन से समझते हैं, इसे कहते हैं फैलना। अब कैंसर एक ऑर्गन से दूसरे ऑर्गन तक फैलता है, जो आखिरी और सबसे खतरनाक स्टेज होती है। ऐसे ही कैंसर की स्टेज ग्रो करती है, इसलिए हमें कैंसर का इलाज जल्दी से जल्दी शुरू कर देना चाहिए।

---विज्ञापन---

कैसे समझें कैसर है या नहीं?

डॉक्टर तरंग कृष्णा बताते हैं कि कैंसर को तुरंत समझना है तो उसके लिए आपको अपनी बॉडी में बदलावों को देखना है। शरीर के किसी अंग में बार-बार इरिटेशन होना या उदाहरण के तौर पर अगर आपको बार-बार कॉन्सटिपेशन हो रही हैं, तो यह भी कैंसर का एक लक्षण हो सकता है।

ये भी पढ़ें- बवासीर को कैसे दूर भगाएंगी रसोई में छिपी ये चीजें

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Namrata Mohanty

First published on: Mar 05, 2025 01:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें