---विज्ञापन---

टॉप न्यूज़

West Bengal: सीतलकुची में बीजेपी जुलूस पर बमबारी, इलाके में हड़कंप

कूचबिहार. पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले के सीतलकुची में रविवार को बीजेपी के जुलूस पर अज्ञात लोगों ने हमला बोल दिया। बीजेपी कार्यकर्ताओं का दावा है कि हमलावरों ने भीड़ पर बमबारी की। घटना के बाद सीतलकुची इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील है। पुलिस शांती बनाए रखने के प्रयास […]

Author Published By : Amit Kasana Updated: Sep 11, 2022 21:44

कूचबिहार. पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले के सीतलकुची में रविवार को बीजेपी के जुलूस पर अज्ञात लोगों ने हमला बोल दिया। बीजेपी कार्यकर्ताओं का दावा है कि हमलावरों ने भीड़ पर बमबारी की। घटना के बाद सीतलकुची इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील है। पुलिस शांती बनाए रखने के प्रयास में जुटी है। बताया जा रहा है कि हमले में दो लोग घायल हुए हैं। घटनास्थल के आसपास अफरा-तफरी का माहौल है। मौके पर भारी पुलिसबल तैनात है।

 

---विज्ञापन---

हमले के बाद बीजेपी ने आरोप लगाया है कि यह हमला तृणमूल कांग्रेस ने कराया है। वहीं, तृणमूल ने इन आरोपों से इनकार किया है। बता दें कि 13 सितंबर को बीजेपी की ‘नबान्न चलो’ अभियान है। जिसके मद्देनजर रविवार को सीतलकुची में ‘चोर धरो, जेल भरो’ जुलूस निकला जा रहा था। इसी जुलूस पर हमला किया गया है। बीजेपी का यह जुलूस हाल ही में बंगाल में हो रही ईडी व सीबीआई रेड को लेकर था।

बीजेपी ने आरोप लगाया कि पुलिस मौके पर मौजूद थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की बल्कि विरोध करने पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर लाठियां भांजी गई। पुलिस ने मामले की जांच करने की बात कहीं है। पुलिस के अनुसार घायलों के बयान लिए जा रहें हैं। फिलहाल हमलावरों की पहचान की जा रही है। आरोपियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

 

First published on: Sep 11, 2022 09:37 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.