Weather Update Today : उत्तर भारत को एक बार फिर सर्दी ने अपनी चपेट में ले लिया। जहां पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी पड़ रही है तो वहीं मैदानी क्षेत्रों में शीतलहर चल रही है। दिल्ली एनसीआर में हल्का कोहरा छाया हुआ है। गलन और शीतलहर से लोग घरों से दुबके हुए हैं। कई राज्यों में फिर बारिश होने के आसार हैं। इसे लेकर भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली एनसीआर में बारिश के बाद फिर थोड़ी ठंड बढ़ गई है। इससे पहले दिन में धूप निकलती थी, जिससे लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत मिली थी। आईएमडी ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि राजधानी में 3 से लेकर 5 फरवरी के बीच फिर से बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है। इन दिनों आसमान में काले बादल छाए रहेंगे और कई जगहों पर हल्की और मध्यम तीव्रता वाली बरसात होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें : दिल्ली-NCR में और गिरेगा पारा, जानें मौसम का हाल
#WATCH | A layer of thin fog covers the national capital as the temperature dips further; visuals from India Gate.
---विज्ञापन---(Visuals shot at 7.00 am) pic.twitter.com/ygHcq7ezd4
— ANI (@ANI) February 3, 2024
दैनिक मौसम परिचर्चा (02.02.2024)
YouTube: https://t.co/UlSzrvUZ3s
Facebook: https://t.co/gqeIW0RTIc#weatherforecast #RainAlert #FogAlert #HimachalPradesh #Uttarakhand #Punjab@AAI_Official@DGCAIndia@RailMinIndia@NHAI_Official@moesgoi@DDNewslive@ndmaindia@airnewsalerts pic.twitter.com/MOTJqhaMGU— India Meteorological Department (@Indiametdept) February 2, 2024
दिल्ली में फिर बिगड़ी आबोहवा
दिल्ली एनसीआर में बारिश से लोगों को प्रदूषण से राहत मिली थी, लेकिन एक बार फिर वायु गुणवत्ता सूचकांक बढ़ गया। राजधानी की आबोहवा फिर बिगड़ रही है और कई इलाकों में शुक्रवार AQI 200 के पार पहुंच गया।
उत्तर भारत में और गिरेगा पारा
उत्तर भारत के कई राज्यों में पारा और गिरने की उम्मीद है। अगर पिछले 24 घंटे की बात करें तो दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तराखंड में न्यूनतम तापमान 7-10 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। वहीं, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल में पारा 11 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। सबसे कम पारा पंजाब के अमृतसर में रहा, जहां न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
#WATCH | West Bengal: A dense layer of fog blankets Kolkata as the cold wave grips the city.
(Visuals from Red Road and Brigade Parade Ground, Kolkata) pic.twitter.com/viumQEtX2U
— ANI (@ANI) February 3, 2024
कई राज्यों में आज हो सकती है बारिश
कई राज्यों में शनिवार को भी घना कोहरा छाया हुआ है। सर्द भरी हवाएं चल रही हैं, जिससे गलन बढ़ गई। लोग अलाव जलाकर सर्दी को भगा रहे हैं। हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का सिलसिला अगले 2 से 3 तीन दिनों तक जारी रहेगा। दिल्ली के साथ यूपी, एमपी, बिहार, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में शनिवार को बादल बरस सकते हैं।