गुरुग्राम: सुबह से रुक-रुककर चल रही बारिश के चलते दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस वे पर गुरुवार शाम चार फीट तक पानी भर गया। जिससे यहां ट्रैफिक बाधित है। वायरल हो रही वीडियो में यहां मुख्य मार्ग पर आने-जाने वाले दोनों तरफ के रास्ते पर पानी भरा दिख रहा है। दुपहिया व चार पहिया वाहन रेंगते हुए दिखे। कई वाहन खराब हो गए। लोग उन्हें धक्का मारते हुए दिख रहें हैं।
अभी पढ़ें – विदा लेते मानसून ने प्रदेश को किया तरतबतर, आज यहां हुई झमाझम बारिश
#WATCH | Haryana: Delhi-Gurugram expressway inundated due to waterlogging after heavy rainfall in Gurugram pic.twitter.com/anHlIPWyw0
— ANI (@ANI) September 22, 2022
---विज्ञापन---
अभी पढ़ें – मंत्री शांति धारीवाल के घर पर डटे गहलोत खेमे के विधायक, कहा- CLP की बैठक में नहीं जाएंगे
सुबह बारिश में लोग किसी तरह अपने ऑफिस तक तो पहुंच गए। लेकिन शाम काे उन्हें घर लौटते हुए परेशानी हुई। वीडियो में लोगों पैदल सड़कों पर पानी को पार करते दिखे। यातायात पुलिस ने सोशल मीडियो पर इस बारे में अलर्ट जारी किया है। लेकिन पानी भरने यहां यातायात व्यवस्था बाधित है। वाहन रेंगते नजर आ रहें हैं। कई घंटे से जाम की स्थिति है। कई वाहन सड़कों पर पानी में डूबे खराब खड़े हैं।
अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
(www.coloradoriveradventures.com)
Edited By
Edited By