---विज्ञापन---

Religion

Puja Ghar Vastu: गलत दिशा, गलत मूर्ति; जानें कैसे पूजा घर की गलतियां बना देती है कंगाल

Puja Ghar Vastu: हर घर में पूजा घर केवल एक धार्मिक स्थान नहीं, बल्कि घर की आत्मा होता है। इसकी दिशा, सफाई, रंग और सजावट यदि वास्तु के अनुसार होती है, तो न केवल घर में सुख-शांति आती है, बल्कि आर्थिक समृद्धि भी बढ़ती है। आइए जानते हैं, पूजा घर की कौन-सी गलती घर में कंगाली ले आती हैं?

Author By: Shyamnandan Author Published By : Shyamnandan Updated: Oct 21, 2025 13:23
POOJA-GHAR

Puja Ghar Vastu: घर में पूजा का स्थान केवल भक्ति का केंद्र नहीं होता, बल्कि यह सकारात्मक ऊर्जा का मुख्य स्रोत भी होता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार पूजा घर का गलत स्थान और मूर्तियों की गलत स्थिति घर में दरिद्रता, अशांति और मानसिक तनाव ला सकती है। आइए जानते हैं, पूजा घर से जुड़ी जरूरी बातें और आम गलतियां जिनसे बचना चाहिए।

क्या है पूजा घर की शुभ दिशा?

वास्तु के अनुसार पूजा घर के लिए उत्तर-पूर्व (ईशान कोण) सबसे शुभ दिशा मानी जाती है। इसके अलावा पूर्व या उत्तर दिशा भी अच्छे विकल्प हैं। ये दिशाएं ऊर्जा को आकर्षित करती हैं और आध्यात्मिक वातावरण बनाती हैं। पूजा घर को दक्षिण-पश्चिम, शौचालय के पास, या सीढ़ियों के नीचे कभी न बनाएं। ये स्थान नकारात्मक ऊर्जा फैलाते हैं।

---विज्ञापन---

कहां बनाना चाहिए पूजा घर?

पूजा घर को हमेशा भूतल (ग्राउंड फ्लोर) पर बनाना चाहिए। बेसमेंट या बहुत ऊंचे फ्लोर पर बना पूजा स्थल ऊर्जा के प्रवाह को रोकता है और इसका असर आपके मानसिक और आर्थिक जीवन पर भी पड़ सकता है।

जानें मूर्तियों से जुड़ी ये बातें

पूजा घर में बहुत बड़ी मूर्तियां या बहुत ज्यादा मूर्तियां नहीं होनी चाहिए। एक ही भगवान की दो मूर्तियां न रखें। मूर्ति ऐसी होनी चाहिए कि पूजा करते समय आपका मुख पूर्व या उत्तर की ओर हो। टूटी-फूटी या खंडित मूर्तियों को तुरंत हटा देना चाहिए।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Vakri Grah Rashifal: नवंबर 2025 में बैक-टू-बैक ये 2 शुभ ग्रह चलेंगे उल्टी चाल, जानिए आपकी राशि पर होगा क्या असर

ऐसा होना चाहिए पूजा घर का रंग

हल्के और शांति देने वाले रंग जैसे सफेद, हल्का पीला या हल्का नीला पूजा घर के लिए उपयुक्त होते हैं। ये रंग मानसिक शांति बढ़ाते हैं और ध्यान केंद्रित करने में मदद करते हैं।

पूजा घर में न रखें ये चीजें

मृत्यु, युद्ध, या डरावनी आकृतियों वाली तस्वीरें बिल्कुल न रखें। पूजा घर के पास कूड़ेदान न रखें। प्रार्थना की किताबें, दीपक, और अगरबत्तियां मूर्तियों के ऊपर न रखें। इन्हें दक्षिण या पश्चिम दिशा में रखें।

सुगंध और सफाई का महत्व

पूजा घर हमेशा साफ और सुगंधित होना चाहिए। रोजाना धूप-दीप देने से घर में पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है। इस स्थान की पवित्रता बनाए रखना बहुत जरूरी है।

कुछ विशेष वास्तु उपाय

हर गुरुवार को पूजा घर में हल्दी और चंदन का दीपक जलाएं। महीने में एक बार पूजा घर में गंगाजल का छिड़काव करें। पूजा घर के पास तुलसी का पौधा लगाना शुभ माना जाता है।

ये भी पढ़ें: Bhai Dooj 2025: जब भाई नहीं हो पास तो कैसे मनाएं ‘भाई दूज’, अपनाएं ये उपाय; होगी अकाल मृत्यु से रक्षा

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

First published on: Oct 21, 2025 01:23 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.