---विज्ञापन---

BJP नेता और बेटे की पिटाई का वीडियो वायरल, श्रावस्ती में पुलिसकर्मी ने जानें क्यों पीटा सरेआम?

BJP Leader And Son Assault: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में एक पुलिस वाले ने भाजपा नेता और उनके बेटे के साथ मारपीट की। किसी ने इस मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। आइए जानते हैं कि आखिर घटनाक्रम कब-कहां और क्यों हुआ?

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Nov 11, 2024 11:35
Share :
UP Shravasti BJP Leader And Son Assault
मारपीट में पिता-पुत्र को चोटें लगी हैं।

BJP Leader And Son Assault Video: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में भाजपा नेता और उनके बेटे को पुलिसकर्मी ने बीच सड़क बुरी तरह पीटा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मारपीट भिनगा इलाके में अशोक तिराहे पर की गई। किसी ने इस मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि पुलिस वाला भाजपा नेता और उनके बेटे को पीट रहा है और गंदी-गंदी गालियां भी निकाल रहा है। भिनगा co संतोष कुमार को पीड़ितों ने मामले की शिकायत दी और आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। वहीं co संतोष ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच करने के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

यह भी पढ़ें:Baba Siddique के कातिल का कबूलनामा, बताया क्यों किया NCP के सीनियर लीडर का मर्डर?

---विज्ञापन---

कार में स्कूटी से टक्कर मारने पर विवाद

भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने SP घनश्याम चौरसिया से मिलकर मारपीट की शिकायत दी और निष्पक्ष जांच करके कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस को दी शिकायत में बताया कि भिनगा नगर के अशोक तिराहे पर शुक्रवार रात मामूली बात पर एक पुलिस वाले ने भिनगा नगर के खैरी मोड़ निवासी भाजपा जिला कोषाध्यक्ष और प्रतिष्ठित व्यापारी राजेश कुमार गुप्ता को उनके बेटे हैप्पी को पीट दिया। वे कार में संभारपुरवा स्थित अपने पेट्रोल पंप की ओर जा रहे थे कि अशोक तिराहे के पास पीछे से स्कूटी वाले ने उनकी कार में टक्कर मार दी। इस बात को लेकर उनकी हैप्पी के साथ कहासुनी हो गई। दोनों के बीच छिड़ा विवाद देखते ही देखते गाली गलौज और मारपीट तक पहुंच गया।

यह भी पढ़ें:आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कैसे हुई 6 लोगों की मौत? पढ़ें फर्रुखाबाद में हुए हादसे की इनसाइड स्टोरी

---विज्ञापन---

पुलिस वालों के सामने गाली गलौज-मारपीट

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, स्कूटी पर सवार लोगों में एक शख्स पुलिस वाला था। उसने तुरंत मौके पर तिराहे पर तैनात पुलिस वालों को बुला लिया। इतना ही नहीं, उसने पुलिस वालों के सामने ही हैप्पी और उसके पिता राजेश गुप्ता को गाली दे दी। इससे हैप्पी भड़क गया और उसने पुलिस वालों को एक्शन लेने को कहा, लेकिन आरोपी पुलिस वाला गाली गलौज करता रहा। हैप्पी ने भी गाली गलौज का जवाब गाली गलौज से दिया। इस बीच मामला सुलझाने आए पुलिस वाले भी आरोपी पुलिस वाले का साथ देने लगे और सभी ने मिलकर राजेश-हैप्पी से मारपीट की। इस मारपीट को चौक पर मौजूद लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया। किसी एक ने मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो वायरल होते-होते भाजपा अधिकारी तक पहुंचा।

यह भी पढ़ें:UP के बिजनौर में ट्रिपल मर्डर, पति-पत्नी और बेटे की खून से सनी लाशें मिलीं फर्श पर

HISTORY

Written By

Khushbu Goyal

First published on: Nov 11, 2024 11:31 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें