U19 World Cup 2024 IND vs BAN: अंडर-19 विश्व कप की शुरुआत शुक्रवार 19 जनवरी से हो चुकी है। इस बार अंडर-19 विश्व कप साउथ अफ्रीका में खेला जा रहा है। वहीं भारतीय टीम शनिवार से अपने अंडर-19 विश्व कप 2024 अभियान की शुरुआत करने वाली है। भारतीय टीम का पहला मुकाबला पड़ोसी देश बांग्लादेश से होने वाला है।
उदय सहारन की कप्तानी वाली टीम इंडिया बांग्लादेश को बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेना चाहेगी। टीम इंडिया बांग्लादेश को हराकर अपने अंडर-19 विश्व कप 2024 अभियान की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी। भारत और बांग्लादेश के बीच पहला मुकाबला मंगुआंग ओवल में खेला जाएगा।
फाइनल में भारत को हरा चुका है बांग्लादेश
वैसे तो भारतीय टीम बांग्लादेश से कई बेहतर है फिर भी विश्व कप जैसे टूर्नामेंट में बांग्लादेश को हल्के में नहीं लिया जा सकता है। अंडर-19 विश्व कप में बांग्लादेश के हाथों टीम इंडिया को पहले भी हार मिल चुकी है। साल 2020 अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में बांग्लादेश ने टीम इंडिया को हराया था। इस हार के साथ टीम इंडिया का पांचवी बार चैंपियन बनने का सपना टूट गया था।
In senior men's ICC tournaments the IND vs PAK match is usually highly anticipated by ICT fans. However in the U19 World Cup the focus often shifts to the IND vs BAN match particularly after that intense 2020 final.
---विज्ञापन---Today U19 WC started and tomorrow India U19 will kick off their… pic.twitter.com/lG3DICYhpy
— Vijay Anaparthi (@VijayCricketFan) January 19, 2024
इस जीत के साथ बांग्लादेश ने पहली बार अंडर-19 विश्व कप खिताब को अपने नाम किया था। वहीं टीम इंडिया सबसे ज्यादा 5 बार अंडर-19 विश्व कप को अपने नाम कर चुकी है। साल 2022 अंडर-19 विश्व कप को भी टीम इंडिया ने जीता था। अब टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतरेगी।
ये भी पढ़ें:- शिखर धवन ने मोहम्मद रिजवान के लिए मजे, शॉर्ट रन लेने पर ट्रोल हुए पाकिस्तानी खिलाड़ी
कहां और कब देखें मैच
अंडर-19 विश्व कप 2024 में होने वाले भारत और बांग्लादेश के मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच की स्ट्रीमिंग डिज़्नी+हॉटस्टार पर भी होगी, जहां आप फ्री में मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा।