T20 World Cup 2024 USA: टी20 विश्व कप में इस बार यूएसए की टीम पहली बार खेल रही है और अभी तक टीम ने कमाल का खेल दिखाया है। इस टूर्नामेंट में यूएसए ने पाकिस्तान जैसी टीम को भी धूल चटाई। अबल यूएसए सुपर-8 के लिए भी क्वालीफाई कर चुकी है। इसके साथ ही अमेरिका की टीम ने एक और इतिहास रच दिया है। यूएसए ने टी20 विश्व कप 2026 के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है।
यूएसए ने की विश्व कप की मेजबानी
इस बार टी20 विश्व कप 2024 की मेजबानी यूएसए और वेस्टइंडीज मिलकर कर रहे हैं। वहीं यूएसए की टीम पहली बार विश्व कप खेल रही है। अपने पहले ही विश्व कप में टीम ने काफी इंप्रेस किया है। अभी तक इस टूर्नामेंट में यूएसए ने महज एक ही मैच हारा है। टीम इंडिया ने यूएसए को हराया था। अब यूएसए सुपर-8 में भी पहुंच चुकी है।
HISTORY IN THE MAKING!!! 🇺🇸🔥🙌
For the first time ever, #TeamUSA have qualified for the Super 8 stage of the @ICC @T20WorldCup! 🤩✨
---विज्ञापन---Congratulations, #TeamUSA! 🙌❤️ pic.twitter.com/tkquQhAVap
— USA Cricket (@usacricket) June 14, 2024
THE USA ARE COMING TO INDIA…!!! 🇮🇳
– USA qualified for the 2026 T20 World Cup in India and Sri Lanka. pic.twitter.com/dfOIuSOQUu
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 14, 2024
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: ‘पाकिस्तान टीम ने किया क्वालीफाई, लेकिन…’ विश्व कप से PAK के बाहर होते ही मीम्स की बरसात
USA का टिकट पक्का
टी20 विश्व कप 2026 का मेजबानी भारत और श्रीलंका मिलकर करेंगे। इसके साथ ही भारत और श्रीलंका का टिकट पक्का है। अब जो टीमें टी20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 में पहुंचेगी वो सीधे अगले विश्व कप के लिए भी क्वालीफाई कर लेगी। यानी यूएसए सुपर-8 में पहुंच चुकी है इसके साथ ही उसको टी20 विश्व कप 2026 का टिकट भी मिल चुका है।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: कुर्बानी के जानवर…पाकिस्तान के बाहर होने पर भड़का पूर्व क्रिकेटर
ये भी पढ़ें:- USA vs IRE: बारिश रुकने के बावजूद क्यों नहीं हुआ मैच? जानिए क्या कहता है खेल का नियम