नई दिल्ली: मस्कट अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बुधवार को विमान से धुआं निकलने के बाद स्लाइड पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान से यात्रियों को निकाला गया। बताया जा रहा है कि Air India Express के विमान के पीछे खड़े विमान द्वारा धुआं निकलने की शिकायत की गई। जिसके बाद टेक ऑफ को टाल दिया गया।
अभी पढ़ें – F-16 फाइटर जेट बेड़े के लिए पाकिस्तान को पैकेज देगा अमेरिका, राजनाथ सिंह ने जताई चिंता
विमान ने कुल 147 यात्री सवार थे। सभी को निकाल लिया गया है और सभी सुरक्षित हैं। घटना के बाद इंजीनियर्स की टीम विमान की जांच कर रही है। Air India Express का विमान मस्कट से कोचोन आ रहा था। बता दें कि मस्कट ओमान की राजधानी है।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By