नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार 25 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2022 (SIH) के ग्रैंड फिनाले को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के मुताबिक देश में खासकर युवाओं में इनोवेशन की भावना को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री का निरंतर प्रयास रहा है। इस दृष्टि को ध्यान में रखते हुए स्मार्ट इंडिया हैकथॉन (एसआईएच) की शुरुआत वर्ष 2017 में की गई थी।
अभी पढ़ें – Breaking: मुंबई के मशहूर होटल को बम से उड़ाने की धमकी, हाल ही में 26/11 जैसे हमले का मिला था मैसेज
PM Modi to address Smart India Hackathon 2022 grand finale on Thursday
---विज्ञापन---Read @ANI Story | https://t.co/2DeO8B6UPx#PMModi #SmartIndiaHackathon2022 #SmartIndiaHackathon pic.twitter.com/HLde1JmOpo
— ANI Digital (@ani_digital) August 23, 2022
SIH छात्रों को समाज, संगठनों और सरकार की गंभीर समस्याओं को हल करने के लिए एक मंच प्रदान करने के लिए
एक राष्ट्रव्यापी पहल है। इसका उद्देश्य छात्रों के बीच उत्पाद नवाचार, समस्या-समाधान और आउट-ऑफ-द-बॉक्स सोच की संस्कृति को विकसित करना है। SIH की बढ़ती लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि SIH के लिए पंजीकृत टीमों की संख्या पहले संस्करण में लगभग 7500 से चार गुना बढ़कर चल रहे पांचवें संस्करण में लगभग 29600 हो गई है।
अभी पढ़ें – गुना में पार्वती नदी उफान पर, रेलवे ट्रैक पर भरा पानी, कई ट्रेनें डायवर्ट
इस वर्ष SIH 2022 ग्रैंड फिनाले में भाग लेने के लिए 15000 से अधिक छात्र और संरक्षक 75 नोडल केंद्रों की यात्रा कर रहे हैं। बता दें कि स्मार्ट इंडिया हैकथॉन एक पहल है जिसमें स्कूल और कॉलेज के छात्र विभिन्न भाग लेने वाले मंत्रालयों और विभागों के सामने आने वाली चुनौतियों और वास्तविक जीवन की समस्याओं को अपने आइडिया से हल करते हैं और सरकार की मदद करते हुए पुरस्कार जीतते हैं।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें