Shubman Gill IND vs SA: भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के हाथों दूसरे टेस्ट में 408 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा. रनों के लिहाज से यह टीम इंडिया की अब तक की सबसे बड़ी हार रही. लगातार दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया.
साइमन हार्मर और केशव महाराज की घूमती गेंदों के आगे इंडियन बैटर्स ने आसानी से घुटने टेक दिए. बल्लेबाजों के बीच पवेलियन लौटने की होड़ सी नजर आई. इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने 25 साल बाद भारत की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज को अपने नाम किया. भारतीय टीम की हार पर शुभमन गिल का पहला रिएक्शन सामने आया है.
हार पर क्या बोले शुभमन गिल?
गुवाहाटी टेस्ट में मिली हार के बाद शुभमन गिल ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “शांत समुद्र तुम्हें नाव चलाना नहीं सिखाते हैं. तूफान ही स्थिर हाथों को मजबूती देता है. हम एक-दूसरे पर भरोसा करना, एक-दूसरे के लिए लड़ना और आगे बढ़ना जारी रखेंगे. हम और मजबूती के साथ कमबैक करेंगे.”
बता दें कि गिल गर्दन की इंजरी से जूझ रहे हैं और इसी कारण वह दूसरे टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं थे. शुभमन की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कमान ऋषभ पंत के हाथों में सौंपी गई थी. गिल को पहले टेस्ट में बैटिंग के दौरान अचानक गर्दन में खिंचाव महसूस हुआ था, जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा था. माना जा रहा है कि गिल वनडे सीरीज में भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे.
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया का टूट सकता है WTC फाइनल खेलने का सपना, सीरीज हार के बाद कैसे करेंगे क्वालीफाई? जानें पूरा समीकरण
टीम इंडिया को मिली सबसे बड़ी हार
भारतीय टीम को अपने ही घर में टेस्ट क्रिकेट की सबसे शर्मनाक हार का मुंह देखना पड़ा है. गुवाहाटी में साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम को 408 रनों से रौंदा. इससे पहले साल 2004 में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारतीय टीम को 342 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. वहीं, 2006 में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 341 रनों से धोया था.
साउथ अफ्रीका की दूसरी सबसे बड़ी जीत
साउथ अफ्रीका ने रनों के लिहाज से टेस्ट क्रिकेट में अपनी दूसरी सबसे बड़ी जीत का स्वाद चखा है. इससे पहले 2018 में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 492 रनों से मैदान मारा था. इसके साथ ही यह महज दूसरा मौका है जब साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमाया है. प्रोटियाज टीम ने भारत की सरजमीं पर आखिरी बार टेस्ट सीरीज साल 2000 में जीती थी.










