---विज्ञापन---

टॉप न्यूज़

Pregnant Ladies के लिए ब्लड टेस्ट बहुत जरूरी? इन बीमारियों का कम होगा रिस्क

Preterm Birth Risk: प्रेगनेंसी के दौरान नॉर्मल ब्लड टेस्ट बहुत जरूरी माने जाता है, क्योंकि इससे प्रीटर्म बर्थ रिस्क कम करने में मदद मिल सकती है और ये मां और बच्चे दोनों को होने वाले नुकसान से बचाता है। साथ ही गर्भवती महिलाओं के ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है। आइए जानते हैं कि इसे लेकर रिसर्च क्या कहती है?

Author Edited By : Shivani Jha Updated: Feb 21, 2025 13:39
Preterm Birth Risk
Preterm Birth Risk

Preterm Birth Risk: अमेरिकी और कनाडाई शोधकर्ताओं की एक टीम ने पाया है कि एक नॉर्मल ब्लड टेस्ट  से यह पता लगाने में मदद मिल सकती है कि किस मां के समय से पहले बच्चे को जन्म देने की संभावना है नहीं। यह एक ऐसी प्रगति है, जिससे समय से पहले जन्म को रोकने के लिए  में मदद मिल सकती है, जो मां और बच्चे दोनों को नुकसान से बचा सकता है। माउंट सिनाई अस्पताल और टोरंटो विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने दिखाया कि प्लेसेंटल ग्रोथ फैक्टर (PLGF) का निम्न स्तर एक प्रोटीन जो प्लेसेंटल विकास का संकेत देता है और ये प्रीटर्म बर्थ रिस्क से जुड़ा हुआ है। समय से पहले जन्म को 34 सप्ताह की गर्भावस्था से पहले जन्म के रूप में माना जाता है।

क्या कहती है रिसर्च

JAMA Network Open में प्रकाशित उनके निष्कर्षों से यह भी पता चलता है कि गर्भवती मां में इस लेवल का पता लगाने के लिए एक आसान ब्लड टेस्ट डॉक्टर की बेहतर निगरानी और प्रसव योजना की आवश्यकता के बारे में सचेत कर सकता है। PIGF एक प्रोटीन है जो प्लेसेंटा द्वारा मां के ब्लड में छोड़ा जाता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- क्या आपको भी महीने में दो बार आते हैं पीरियड्स? जानें क्या कहते हैं हेल्थ एक्सपर्ट

हो सकते हैं ये नुकसान

PIGF मां की ब्लड वेसल्स को शिथिल करने में मदद करता है और बच्चे के विकास को बढ़ावा देने के लिए जरूरी ब्लड की मात्रा और हार्ट को हेल्दी और गर्भवती महिलाओं के ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करता है। यह प्रसव के समय मां को ब्लड के नुकसान से बचाता है। टीम ने बताया कि पीएलजीएफ का कम लेवल संभावित रूप से खतरनाक हो सकता है और ब्लड प्रेशर को बढ़ाता है। जिसे प्रीक्लेम्पसिया कहा जाता है। इस स्थिति में कम पीएलजीएफ लेवल वाले दो-तिहाई रोगियों में डॉक्टर द्वारा शुरू की गई शुरुआत डिलीवरी की जरूरत होती है।

---विज्ञापन---

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- Skin Care Tips: स्किन की खूबसूरती बढ़ाने के लिए इन 3 मसालों को करें डाइट में शामिल

First published on: Feb 21, 2025 01:39 PM

संबंधित खबरें