Post Budget Webinar: पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पोस्ट बजट वेबिनार को संबोधित किया। पीएम ने ‘स्वास्थ्यऔर चिकित्सा अनुसंधान’ पर बजट के बाद वेबिनार में कोरोना महामारी का जिक्र करते हुए कहा कि कोरोना ने दिखाया कि जब ऐसा संकट आता है तो समृद्ध राष्ट्रों की अर्थव्यवस्थाएं भी चरमरा जाती हैं।
कोरोना महामारी के बाद विश्व का ध्यान अब स्वास्थ्य केंद्रित है। लेकिन भारत का दृष्टिकोण स्वास्थ्य सेवा तक ही सीमित नहीं है, बल्कि हम कल्याण पर भी काम कर रहे हैं।
सप्लाई चेन पर ध्यान देना जरूरी
पीएम ने कहा कि हमने दुनिया के सामने वन अर्थ, वन हेल्थ का विजन रखा है। उन्होंने कहा कि कोरोना ने हमें यह भी सिखाया कि सप्लाई चेन बहुत महत्वपूर्ण विषय है। जब महामारी अपने चरम पर थी, तो कुछ देशों के लिए दवाएं, टीके और चिकित्सा उपकरण जैसी जीवन रक्षक चीजें भी हथियार बन गई थीं।
Corona also taught us that supply chain has become a very important matter. When pandemic was at its peak, for some countries even live-saving things like medicines, vaccines, and medical devices had become weapons: PM Modi at post-budget webinar on ‘Health & Medical Research’ pic.twitter.com/kweZ0BItA8
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) March 6, 2023
पूर्ववर्ती सरकारों पर साधा निशाना
पीएम ने पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि स्वतंत्रता के बाद कई दशकों तक स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक एकीकृत दृष्टिकोण और दीर्घकालिक दृष्टि का अभाव था। हमने स्वास्थ्य सेवा को केवल स्वास्थ्य मंत्रालय तक ही सीमित नहीं रखा है बल्कि सरकार के संपूर्ण दृष्टिकोण पर जोर दिया है।