---विज्ञापन---

Post Budget Webinar: पीएम नरेंद्र मोदी बोले- कोरोना के बाद भारत ने दुनिया के सामने ‘वन अर्थ, वन हेल्थ’ का विजन रखा

Post Budget Webinar: पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पोस्ट बजट वेबिनार को संबोधित किया। पीएम ने ‘स्वास्थ्यऔर चिकित्सा अनुसंधान’ पर बजट के बाद वेबिनार में कोरोना महामारी का जिक्र करते हुए कहा कि कोरोना ने दिखाया कि जब ऐसा संकट आता है तो समृद्ध राष्ट्रों की अर्थव्यवस्थाएं भी चरमरा जाती हैं। कोरोना महामारी के बाद […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Mar 6, 2023 10:54
Share :
Pm Modi Post Budget Webinar
Pm Modi Post Budget Webinar

Post Budget Webinar: पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पोस्ट बजट वेबिनार को संबोधित किया। पीएम ने ‘स्वास्थ्यऔर चिकित्सा अनुसंधान’ पर बजट के बाद वेबिनार में कोरोना महामारी का जिक्र करते हुए कहा कि कोरोना ने दिखाया कि जब ऐसा संकट आता है तो समृद्ध राष्ट्रों की अर्थव्यवस्थाएं भी चरमरा जाती हैं।

कोरोना महामारी के बाद विश्व का ध्यान अब स्वास्थ्य केंद्रित है। लेकिन भारत का दृष्टिकोण स्वास्थ्य सेवा तक ही सीमित नहीं है, बल्कि हम कल्याण पर भी काम कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

सप्लाई चेन पर ध्यान देना जरूरी

पीएम ने कहा कि हमने दुनिया के सामने वन अर्थ, वन हेल्थ का विजन रखा है। उन्होंने कहा कि कोरोना ने हमें यह भी सिखाया कि सप्लाई चेन बहुत महत्वपूर्ण विषय है। जब महामारी अपने चरम पर थी, तो कुछ देशों के लिए दवाएं, टीके और चिकित्सा उपकरण जैसी जीवन रक्षक चीजें भी हथियार बन गई थीं।

पूर्ववर्ती सरकारों पर साधा निशाना

पीएम ने पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि स्वतंत्रता के बाद कई दशकों तक स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक एकीकृत दृष्टिकोण और दीर्घकालिक दृष्टि का अभाव था। हमने स्वास्थ्य सेवा को केवल स्वास्थ्य मंत्रालय तक ही सीमित नहीं रखा है बल्कि सरकार के संपूर्ण दृष्टिकोण पर जोर दिया है।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Mar 06, 2023 10:54 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें