PM Narendra Modi Jodhpur Visit Latest Update: राजस्थान में इस साल नवंबर के अंत तक विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। इसी क्रम में पीएम नरेंद्र मोदी आज जोधपुर के दौरे पर हैं। जोधपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस वीर धरा के हर वीर-वीरांगना को आदर पूर्वक प्रणाम करता हूं। आज जोधपुर के लोगों को कई विशेष उपहार मैंने दिए है। एक विशेष उपहार की तैयारी में दिल्ली से करके आया हूं। कल ही हमारी सरकार ने तय किया है उज्जवला लाभार्थियों को गैस का सिलेंडर सिर्फ 600 रूपये में मिलेगा।
उज्जवला लाभार्थियों को मिलेगा सस्ता सिलेंडर
देश में त्यौहारी सीजन से पहले उज्जवला सिलेंडर को और सस्ता कर दिया है। भाजपा सरकार के इस फैसले का लाभ राजस्थान के 70 लाख परिवारों को होगा। यह फैसला बहनों को रसोई को धुएं से मुक्त करने के लिए लाए थे। हमारी सरकार आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब परिवारों को फ्री में इलाज उपलब्ध करवा रही है।
#WATCH | Jodhpur, Rajasthan | PM Narendra Modi says, "For the BJP Government, your health is our priority. On one side, we are providing free treatment facilities to poor families under the Ayushman Bharat scheme and on the other side, we are building modern hospitals in record… pic.twitter.com/MAOt0wy7ow
— ANI (@ANI) October 5, 2023
---विज्ञापन---
कांग्रेस की सरकार को अपनों की चिंता
कांग्रेस की सरकार को राजस्थान के हित से ज्यादा अपनों की चिंता है। जोधपुर जब दंगों में जल रहा था तब यहां के सीएम क्या कर रहे थे? जब यहां हिंसा हो रही थी निर्दोष लोग मारे जा रहे थे तब कांग्रेस के लोग क्या कर रहे थे? रामनवमी, परशुराम जयंती, हनुमान जयंती कोई भी त्योहार ऐसा नहीं है जिसमें राजस्थान से पत्थरबाजी की खबरें नहीं आती हो। जिस जोधपुर को शांति के लिए जाना जाता है वहां दिनदहाड़े हत्याएं हो रही हैं। सिरोही की 8 साल की मासूम बच्ची, सांचौर की 2 नाबालिग बेटियां, कोई मुझे बताएं उनका क्या कसूर था? ऐसी कितनी ही मासूम बेटियां जिनको असमय ही दुनिया छोड़नी पड़ी। राजस्थान अब यह नहीं सहेगा। भाजपा आएगी, दंगे रूकवाएगी। भाजपा आएगी, गुंडागर्दी रूकवाएगी। भाजपा आएगी, महिला सुरक्षा लाएगी।
#WATCH | Jodhpur, Rajasthan | PM Narendra Modi says, "It is the resolution of BJP to make Rajasthan the number 1 state in Tourism…Who can make that happen?…Modi can't do that, your vote can do that. (bullfrogspas.com) With the power of your vote, BJP will form the Govt in Rajasthan and it will… pic.twitter.com/AqyQrzRRZ1
— ANI (@ANI) October 5, 2023
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजस्थान को पर्यटन में नंबर 1 राज्य बनाना बीजेपी का संकल्प है। ऐसा कौन कर सकता है? मोदी ऐसा नहीं कर सकते, आपका वोट ऐसा कर सकता है। आपका वोट, राजस्थान में भाजपा की सरकार बनेगी और यह पर्यटन में नंबर 1 राज्य बनेगा।
कांग्रेस भाजपा का विरोध करते-करते भारत का विरोध करने लग गई
पीएम ने कहा कि हर हिंदूस्तानी को चंद्रयान से गर्व हो रहा है कि नहीं? लेकिन कांग्रेस को इससे भी पेट में पीड़ा हो रही है। 1 अक्टूबर को गांधीजी के जन्म दिवस पर पूरे देश ने स्वच्छता का काम किया और गांधीजी को बधाई दी। हम आत्मनिर्भर बनने के लिए कई बड़े अभियान चला रहे हैं। 2 अक्टूबर को दिल्ली के खादी भंडार में डेढ़ करोड़ रुपये के खादी उत्पादों की ब्रिकी हुई।
मेरे परिवार जनों कांग्रेस भाजपा का विरोध करते-करते भारत का विरोध करने लग गई है। उन्होंने जनता से पूछा- आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है कि नहीं? आपको गर्व होता है कि नहीं? लेकिन कांग्रेस को दुख होता है। हमारी सरकार ने 10वें नंबर की अर्थव्यवस्था को 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बना दिया। भारत ने मेड इन इंडिया वैक्सीन बनाकर भारत के साथ-साथ करोड़ों लोगों की जान बचाई। अब कांग्रेस को मेड इन इंडिया वैक्सीन से भी तकलीफ हो रही है। अब पूरी दुनिया में हमारे वैज्ञानिकों की चर्चा हो रही है।
#WATCH | Jodhpur, Rajasthan | PM Narendra Modi says, "In five years, Congress Government did not walk even one step. The 'kursi ka khel' continued here round the clock…Have you heard about 'Lal Diary'? People say that the diary contains every misdeed of Congress' corruption.… pic.twitter.com/ebIuD3dOf1
— ANI (@ANI) October 5, 2023
पीएम मोदी ने कहा कि पांच साल में कांग्रेस सरकार एक कदम भी नहीं चली। यहां चौबीसों घंटे ‘कुर्सी का खेल’ चलता रहा। क्या आपने ‘लाल डायरी’ के बारे में सुना है? लोग कहते हैं कि डायरी में हर कुकर्म लिखा होता है कांग्रेस के भ्रष्टाचार का। बताओ क्या डायरी के राज़ सामने नहीं आने चाहिए? क्या बेईमानों को सज़ा नहीं मिलनी चाहिए? क्या कांग्रेस सरकार डायरी के राज़ सामने आने देगी? सच्चाई सामने लाने के लिए आपको भाजपा सरकार बनानी होगी।
आईआईटी जोधपुर देश को किया समर्पित
इससे पहले पीएम ने 5 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। पीएम ने नवनिर्मित आईआईटी जोधपुर परिसर देश को समर्पित किया। इसके साथ ही जोधपुर एयरपोर्ट के नये टर्मिनल भवन और एम्स के नए ट्रॉमा सेंटर और क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक की आधारशिला रखी। इसके अलावा जोधपुर में हेरिटेज स्पेशल-मारवाड़ और रुणिचा एक्सप्रेस-जैसलमेर ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई।
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान वह राज्य है जहां प्राचीन भारत के गौरव के दर्शन होते हैं, जिसमें भारत के शौर्य, समृद्धि और संस्कृति झलकती है। कुछ समय पहले जोधपुर में G-20 की जो बैठक हुई उसकी तारीफ दुनिया भर के मेहमानों ने की। उन्होंने आगे कहा कि आज रेल और रोड की जिन परियोजनाओं को शुरू किया गया है उनसे विकास के अभियान को और गति मिलेगी। इन सभी परियोजनाओं से इस इलाके की लोकल अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
#WATCH राजस्थान: जोधपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "…राजस्थान वह राज्य है जहां प्राचीन भारत के गौरव के दर्शन होते हैं, जिसमें भारत के शौर्य, समृद्धि और संस्कृति झलकती है… कुछ समय पहले जोधपुर में G20 की जो बैठक हुई उसकी तारीफ दुनिया भर के मेहमानों ने की।" pic.twitter.com/xsQBm9hMzy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2023
आज रेल और रोड की जिन परियोजनाओं को शुरू किया गया है उनसे विकास के अभियान को और गति मिलेगी। इन सभी परियोजनाओं से इस इलाके की लोकल अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
बता दें कि पीएम मोदी पांच साल बाद जोधपुर आए। पीएम के इस कार्यक्रम की जिम्मेदारी 70 महिलाओं को सौंपी गई। माना जा रहा है कि पीएम मोदी इस सभा में नारी शक्ति वंदन अधिनियम का जिक्र कर महिलाओं को साधने की कोशिश करेंगे।
Edited By