---विज्ञापन---

टॉप न्यूज़

पीएम मोदी बोले- भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का भविष्य उज्ज्वल

गांधीनगर: भारत में इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र का भविष्य उज्ज्वल दिखाई दे रहा है।  भारत में सुजुकी के 40 साल पूरे होने पर गांधीनगर, गुजरात में आयोजित एक कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह बात कही। उन्होंने “यह निश्चित है कि आपूर्ति, मांग और पारिस्थितिकी तंत्र की मजबूती के साथ, ईवी क्षेत्र प्रगति की ओर […]

Author Edited By : Amit Kasana Updated: Aug 29, 2022 11:58
PM Modi

गांधीनगर: भारत में इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र का भविष्य उज्ज्वल दिखाई दे रहा है।  भारत में सुजुकी के 40 साल पूरे होने पर गांधीनगर, गुजरात में आयोजित एक कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह बात कही। उन्होंने “यह निश्चित है कि आपूर्ति, मांग और पारिस्थितिकी तंत्र की मजबूती के साथ, ईवी क्षेत्र प्रगति की ओर बढ़ रहा है।”

अभी पढ़ें नीतीश का सुशील मोदी पर पलटवार, कहा- केंद्र को खुश करने के लिए करते हैं बयानबाजी

---विज्ञापन---

 

 

कार्यक्रम को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया। वहीं, कार्यक्रम में जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के एक वीडियो संदेश की स्क्रीनिंग की। जापान के प्रधान मंत्री किशिदा ने इस अवसर पर बधाई दी और कहा कि चार दशकों के दौरान मारुति सुजुकी की वृद्धि भारत और जापान के बीच मजबूत आर्थिक संबंधों का प्रतीक है।

अभी पढ़ें Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव 17 अक्टूबर को होगा, 19 को मतगणना

जापान के पीएम ने भारतीय बाजार की क्षमता को पहचानने के लिए सुजुकी के प्रबंधन की सराहना की। उन्होंने कहा “मैं मानता हूं कि हम इस सफलता का श्रेय लोगों और भारत सरकार की समझ और समर्थन को देते हैं। उन्होंने कहा हाल ही में प्रधान मंत्री मोदी के मजबूत नेतृत्व द्वारा निर्देशित विनिर्माण क्षेत्र के लिए विभिन्न सहायता उपायों के कारण भारतीय आर्थिक विकास में और तेजी आई है”।

अभी पढ़ें   देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

First published on: Aug 28, 2022 10:39 PM

संबंधित खबरें